न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

30.3.18

राजपुरोहित समाज की ताकत तो अफिम वालो से पुछो

Dr M P Singh Rajpurohit, Dr Babu Lalji with Sawai Singh

     राजपुरोहित समाज की ताकत तो अफिम वालो से पुछो

   जो दुध कल तक 1,लाख 50 हजार रुपये किलो बीक रहा था वो अब हमारी  राजपुरोहित समाज मे नशा मुक्त समाज के प्रतिबंध से 60 हजार रुपये  किलो हो गया है
फिर भी बोलते हो की हमारे राजपुरोहित समाज का कोई वजुद नही है

यही ताकत एक बार चुनाव में दिखा दिया ताकत तो ये सभी नेता आपके  हमारे घर पर आने शुरू हो जायेगे
संगठन में शक्ति है ।
🚩🚩🚩🚩🚩
जय जय राजस्थान।  जय जय राजपुरोहित
🚩🚩🚩🚩🚩🚩
_व्य राष्ट्रम जागृताम पुरोहितान_
🔥🔥🔥🔥🔥
जय श्री रघुनाथ जी री सा
जय श्री खेतेश्वर दाता री
जय श्री आत्मानंदजी गुरुदेव री सा।।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Note-:- अगर आप राजपुरोहित समाज से तालुक रखते हो तो हर ग्रुप मे शेयर जरुर जरुर करे सा


राजपुरोहित के नेतृत्व में गौ माता के लिए दो दिवसीय अनशन एवं सदबुद्धि यज्ञ

          
       दिनांक 31 मार्च एवं 1 अप्रेल को नीलकंठ में मन्दिर के सामने गौ माता के लिए दो दिवसीय अनशन एवं सदबुद्धि यज्ञ रखा गया है। जिसमे गांव के बहुत से लोगो द्वारा राजूसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में 2 दिन तक उपवास रखा जाएगा जिसमें सिर्फ पानी पियेंगे।
         इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो के मन मे गौ माता के प्रति सेवा भाव पैदा करना है।इस कार्यक्रम में मन्दिर के सामने दो दिन तक 11 लोगो द्वारा उपवास रखा जाएगा एवं सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा।
      आप सब से निवेदन की आप भी कोई इस पुण्य कार्य मे शामिल होना चाहते है तो जरूर साथ दे। इस कार्यक्रम के माद्यम से हम जनमानस को बेसहारा गौ माता के लिए चारे-पानी की व्यवस्था के लिए प्रेरित करने का प्रयास करेंगे।

🚩🚩जय गौ माता जय गोपाल🚩🚩

   नीलकठ के राजपुरोहित बन्धुओ की पर्यावरण ओर गौ माता सेवा के लिए बेहतरीन पहल
https://youtu.be/0BMTxn33mN0
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👇🏻👇🏻👇🏻
देखें विड़ियो ओर अधिक से अधिक शेयर करें साथ ही राजपुरोहित समाज की हर न्युज के लिए YouTube चैनल subscribe करें
👏🏻👏🏻👏🏻

    


श्री खेतेश्वर जयंती महोत्सव को लेकर बैठक 1 अप्रैल को राजपुरोहित छात्रावास

        राजपुरोहित समाज संत श्रीखेतेश्वर महाराज के जन्म जयंती महोत्सव को लेकर 1 अप्रैल को राजपुरोहित छात्रावास सिवाना में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
         राजपुरोहित विकास समिति के प्रवक्ता बहादुरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि संत शिरोमणि खेतेश्वर भगवान की 106 वीं जन्म जयंती 22 अप्रेल को मनाएंगे।
बैठक में जयंती कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी साथ ही आगे कार्यक्रम लेकर रूपरेखा तय की जाएगी।

News by श्री किशोर सिंह राजपुरोहित असाडा


राजपुरोहित समाज ओर से PM नरेन्द्र मोदी को मोमेंटो भेट किया

दिल्ली में जाकर राजपुरोहित समाज का नाम रोशन किया।

लोकव्यक्तित्व के धनी और यसस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी को श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ राजपुरोहित स्टूडेंट ऑर्ग, राजपुरोहित युवा फाउंडेशन का मोमेंटो अर्पण करते हुए साथ में महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, नरपत सिंह राजपुरोहित और मनोज शर्मा, अगरसिंह सोढा ललित चारण और राजस्थान समाज के सभी अग्रणी के साथ --
  जय खेतेश्वर दाता री सा

राजपुरोहित समाज की याददाश्त के लिए PM नरेन्द्र मोदी को मोमेंटो भेट किया

     प्रदीप सिंह राजपुरोहित ने कहा "श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ ओर राजपुरोहित युवा फाउंडेशन को #PMO तक पउच्चा दिया आप को धन्यवाद है"

प्रकाश बी राजपुरोहित ने कहा "जोरदार महेन्द्र सिंह राजपुरोहित (नेताजी) पहले आपको बधाई फिर दिल से धन्यवाद जो आपने राजपुरोहित समाज की मोमेंटो श्री मोदीजी को भेट की"


सभी आहोर तहसील के राजपुरोहित युवा बंधुओ के लिए सूचना

सभी आहोर तहसील के राजपुरोहित युवा बंधुओ के लिए सुचना
🏻
        जैसा कि आप सबको विधित हैं कि इस पूर्णिमा (31/03/2018) को श्री ध्यानाराम जी महाराज के आदेशानुसार आहोर तहसील के युवाओं को सेवा करने का मौक़ा दिया गया है जिसमें हम सब की भागीदारी आवश्यक है।
      इस कार्य के पीछे गुरु महाराज की मंशा यह है की हर पूर्णिमा को सेवा कार्य में अनावश्यक ख़र्चे को बंद कर उन पैसों को शिक्षा में ख़र्च किया जाये ताकि समाज के ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा का अवसर मिल सके।
    साथ ही जिस प्रकार सिखों के लँगर व्यवस्था में सिख समुदाय द्वारा सेवा के पुनीत कार्य में अमीरी-ग़रीबी का भेद छोड़ सेवा के लिए लाइन में खड़े होते है तथा इंतज़ार करते है की कब मेरा नंबर आयें और मुझे सेवा का मौक़ा मिले  और मैं सेवा करने का लाभ लूँ।ऐसी ही सोच हमारे समाज में भी हो।
    इसी सोच के साथ गुरु महाराज की ये नयी शुरुआत है जिसमें हर पूर्णिमा को एक तहसील को सेवा का कार्य दिया जाएगा ।
  इसी नयी पहल में पहली पूर्णिमा का पहला अवसर गुरु महाराज ने आहोर तहसील के युवाओं को दिया है ।
        इसी अवसर का लाभ लेते हुए हमें चौदस शुक्रवार  (30/03/2018) को शाम तक आसोतरा पहुँचना है ताकि गुरु महाराज की मंशा पूर्ण हो साथ ही सम्पूर्ण राजपुरोहित समाज में आहोर के युवाओं द्वारा एक मिशाल पेश की जा सके ।
  इसी विश्वास के साथ.....🙏🏻
 

जो बंधू सेवा देना चाहता है वह निम्न मोबाइल नम्बर पर अपना नाम पता whats app करे..
   ‭97838 57950‬, ‭94607 17242


श्री अभय राम जी महाराज के देवलोकगमन ओर सन्त हमारी अमूल्य धरोहर:-महन्त श्री निर्मलदासजी

सन्त हमारी अमूल्य धरोहर:-महन्त श्री निर्मलदासजी महाराज

सिवाना में(समाधि धाम के गादीपति) सन्त श्री अभयराम जी महाराज के देवलोकगमन पर वैकुण्ठ यात्रा व समाधि समारोह में अखिल भारतीय साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष महन्त श्री निर्मलदासजी महाराज ने शामिल होकर शृद्धालुओं का मार्गदर्शन कर विधि विधान से गुरु महाराज जी को समाधि दी।

     श्री श्री १००८ श्री अभय राम जी महाराज के देवलोकगमन पर आज दोपहर 01.00 बजे से 04.00  बजे तक गुरुवर के पार्थिव शरीर को सादर दर्शनार्थ रखा गया ओर शाम 05.00 बजे समाधी धाम सदर बाजार सिवाना में गुरुवर को समाधी दी गई ।

        इस अवसर महामंडलेश्वर श्री राघवदासजी महाराज, समदड़ी बगेची से महन्त श्री नृसिंहदासजी महाराज, महंत श्री परशुरामगिरिजी कनाना, महन्त श्री चेतनगिरीजी मोकलसर, महंत श्री हनुमानदासजी चाडों की ढाणी,महन्त श्री निर्मलदासजी भूंका,महन्त श्री उम्मेदगिरीजी महाराज मीठा,महन्त श्री रामस्वरूपदासजी कालूड़ी,महन्त श्री उमाकांतगिरिजी खण्डप,अभयराम जी के परम शिष्य श्री गोपालरामजी महाराज सहित सन्त वृन्द उपस्थित थे।
           साथ ही क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


29.3.18

कॅरियर एक्सपर्ट प्रेम सिंह राजपुरोहित से पुछिए सवाल

समस्त युवाओं से निवेदन है जो भी समस्या हैं 11:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रेम सिंह जी राजपुरोहित जी का इंटरव्यू है और मोबाइल नंबर दिया हुआ है आप जो भी समस्या है समाधान हेतु कॉल करें और अपनी बात रखें सभी स्टूडेंट से निवेदन है जो भी समस्या है उसका जरूर समाधान होगा ।

आगे से आगे शेयर करें आपका अपना युवा भाई बलवंत सिंह राजपुरोहित


28.3.18

नादाना ग्राम में सभा भवन का निर्माण करवा कर मां चामुंडा के दरबार में समर्पित किया

नादाना ग्राम के राज राजेश्वरी महान चमत्कारी परम शक्ति स्थल मां चामुंडा के प्रांगण में स्वर्गीय श्री ऊमसिहजी पुत्र श्री तेज सिंह जी राजपुरोहित की पावन स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती भंवर कंवर एवं उनके सुपुत्र मांगू सिंह खीम सिंह व सुमेर सिंह द्वारा भव्य सभा भवन का निर्माण करवा कर मां चामुंडा के दरबार में समर्पित किया।

          इस भवन के उद्घाटन समारोह की पूर्व संध्या को विशाल भजन संध्या का आयोजन करवाया। जिसमें राजस्थान के मशहूर गायक कलाकार श्री हर्ष माली एण्ड पार्टी बालोतरा ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुतियों से भक्तों का दिल जीता। इस अवसर पर मारवाड़ जंक्शन विधायक श्री केसाराम चौधरी, पंचायत समिति रानी के उप प्रधान श्री किशोर सिंह राजपुरोहित, रानी नगर पालिका चेयरमैन श्री घीसूलाल चौधरी ,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा राजपुरोहित, नादाना ग्राम पंचायत के सरपंच श्री हनुमंत सिंह राठौड़, बिजोवा मंडल महामंत्री भाजपा श्री उत्तम सिंह राजपुरोहित ,खिवाड़ा मण्डल महामंत्री भाजपा श्रीपाल वैष्णव,भाजपा जिला प्रशिक्षण प्रमुख श्री हनुमानसिहजी पुनाड़िया ने उपस्थिति दी।

      अगले दिन दिनांक 26-03-2018 को श्री 1008श्री श्री तुलछारामजी महाराज पीठाधीश्वर ब्रह्मधाम आसोतरा एवं श्री 1008 श्री श्री बालकदासजी महाराज,के कर कमलो द्वारा सम्पन्न किया गया।इस अवसर पर आहोर विधायक श्रीशंकरसिह राजपुरोहित,सरपंच संघ अध्यक्ष श्रीसुमेरसिह आकदड़ा एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


राजपुरोहित राजस्थानी समाज का एक दल PM नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की

राजपुरोहित समाज के साथ राजस्थानी समाज 80 बन्धु का दल माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से दिल्ली में मुलाकात करते हुए


27.3.18

खेतेश्वर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

चेन्नई में हुआ खेतेश्वर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन चेन्नई में रविवार को खेतेश्वर स्पोर्ट्स क्लब चेन्नई के तत्वावधान में खेतेश्वर प्रीमियर लीग के फाइनल मेच एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ प्रतियोगिता कि तहत फाईनल मेच रविवार को चेन्नई महानगर के टी नगर स्थित आर एम के क्रिकेट ग्राउण्ड में आयोजित हुआ जिसमे फाईनल मेच खेलते हुए माफिया क्रिकेट क्लब एवं दायमा युथ क्लब के बीच टाँस हुआ जिसमे माफिया क्रिकेट क्लब ने टास जितकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया उनहोने अपने निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाये उसके जवाब में दायमा युथ क्लब 151 रन का पीछा करते हुए 19 .3 ओवर में 10 विकेट खोकर 131बना कर पुरी टीम आउट हो गई और माफिया क्रिकेट क्लब ने 20 रन से मेच जीत लिया प्रतियोगिता में लक्की कोठारी मेन आँफ द मेच रहे उन्होने दो ओवरो में तीन रन देकर चार विकेट लिए मेच के अन्त में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ ।
    जिसमे विजेता टीम को मुख्य अतिथियो द्वारा शिल्ड एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर तमिलनाडु के पूर्व क्रिकेट खिलाडी अब्दुल मलिक एवं भारतीय अँतरराष्टीय शारीरिक चुनोती टीम के खिलाडी जसवँतसिह राजपुरोहित तथा आन्ध्र प्रदेश क्रिकेट ऐशोसिएसन के सदस्य दशरथसिँह शामिल हुए इस प्रतियोगिता में कुल छ टीमो ने भाग लिया इस अवसर पर राजपुरोहित समाज के अलावा अन्य समाजो के क ई क्रिकेट प्रेमी शामिल हुए


चेन्नई से बगसिँह राजपुरोहित बागरा की रिपोर्ट


26.3.18

श्री तुलसारामजी महाराज की पुरुषोत्तम मास तप साधना यमुना के पावन तट श्रीधाम वृंदावन में

विशेष सूचना
     अनन्त श्रीविभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य साक्षात् तपस्या की प्रतिमूर्ति सद्गुरूदेव श्री श्री तुलसारामजी महाराज की पुरुषोत्तम मास तप साधना पुण्य सलिला माँ भगवती यमुना के पावन तट श्रीधाम वृंदावन के निकुंजो एवं श्री गिरिराज के पावन तलहटी गो गोविंद गोपी के मध्य मे वास करते हुए तपस्या करेगे ।

तप साधना का समय ~ प्रथम ज्येष्ठ मास की अमावस्या  मंगलवार 15 मई 2018 से पुरुषोत्तम मास अमावस्या बुधवार 13 जून 2018 तक रहेगा
                     
        कार्यक्रम
15 मई से 29 मई तक ~ श्रीमद् भागवत सत्संग प्रवचन ( श्रीकृष्ण चरितामृत )

30 मई से 13 जून तक ~विश्व कल्याणार्थ महायज्ञ का भव्य आयोजन होगा

संयोजक~ श्रीब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास श्रीखेतेश्वर ब्रह्मधामतीर्थ आसोतरा,

_सूचना प्रेषण  निमित्मात्रम्
संतश्री संस्थान (अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ)


25.3.18

चेन्नई में खेतेश्वर प्रीमियर लीग का फाईनल क्रिकेट मैच

चेन्नई में खेतेश्वर प्रीमियर लीग का फाईनल क्रिकेट मेच रविवार को खेतेश्वर स्पोर्ट्स क्लब चेन्नई के तत्वावधान में खेतेश्वर प्रीमियर लीग का रविवार दि-25-03-2018 को चेन्नई महानगर के टी नगर स्थित आर एम के क्रिकेट ग्राउण्ड में फाईनल मेच खेला जायेगा जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर तमिलनाडु के अब्दुल मलिक एवं भारतीय अँतरराष्टरीय शारीरिक चुनोती टीम के खिलाडी जसवँतसिह राजपुरोहित शामिल होँगे खेतेश्वर क्रिकेट स्पोर्ट्स क्लब कि स्थापना पिछले महिने चेन्नई महानगर के साहुकारपेट क्षेत्र के समुद्र मुदली स्ट्रीट स्थित खेतेश्वर भवन में हुआ था जिसमे कुल 6 टीमो ने भाग लिया था एवं उनके बीच क्रिकेट मेच खेले गये जिसमे माफिया क्रिकेट क्लब एवं दायमा युथ क्लब फाईनल में पहुँची जिनका रविवार को फाईनल मेच होगा एवं समारोह का समापन होगा जिसमे राजपुरोहित समाज के अलावा अन्य समाजो के क ई क्रिकेट प्रेमी शामिल होँगे!
चेन्नई से बगसिँह बागरा की रिपोर्ट


23.3.18

धर्मंनगरी आर्वी मे चौक का नामकरण राष्ट्रीय संत श्री खेतेशवर चौक रखा जाएगा

धर्मंनगरी आर्वी मे समस्त राजस्थानी समाज की माँग के अनुरूप (आर्वी - वर्धा - तलेगाव) जाने वाला मुख्य चौक का नामकरण - राष्ट्रीय संत श्री खेतेशवर चौक माननीय शिव सेना जिला प्रमुख श्री निलेश भाऊ देशमुख के कर - कमलो से राम नवमी के पावन पर्व पर होने जा रहा है ज़िसमे आपकी सभी की उपस्थिती प्राथनीय है.
विनोदसिंह राजपुरोहित 🙏⛳⛳


20.3.18

भैरु सिंह राजपुरोहित को द लीजेंड अवॉर्ड ऑफ़ इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा

     यंग इन्डियन ऑर्गनाइजेशन & लक्ष्य फाउंडशन की ओर भैरु सिंह राजपुरोहित को द लीजेंड अवॉर्ड ऑफ़ इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड 22 मार्च 2018 गुड़गाव में प्रदान किया जायेगा

       भैरु सिंह राजपुरोहित ने कहा आप सब का आभार की आप सब के स्नहे और आशीर्वाद से मेरा चयन इस सम्मानं के लिए हुआ और में इस सम्मानं को आप सब मित्रों को समर्पित करता हु।

       भैरु सिंह राजपुरोहित को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ हम आप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं ...  सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया


19.3.18

चेन्नई में श्री खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा चैत्रीय नवरात्री महोत्सव का आगाज

चेन्नई में श्री खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा चैत्रीय नवरात्री महोत्सव का आगाज चेन्नई में रविवार को साहुकारपेट क्षेत्र के समुद्र मुदली स्ट्रीट स्थित खेतेश्वर भवन में श्री खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा चैत्रीय  नवरात्री महोत्सव को लेकर सुबह शुभ मुहूर्तः में घट स्थापना से आगाज हुआ इस अवसर पर दुर्गा  पाठ का आयोजन हुआ जिसमे सभी महिलाओं ने एक ही स्वर में मँत्रोत्चारण के साथ दुर्गा पाठ किया गया यह कार्यक्रम नौ दिनो तक चलेगा चेन्नई से बगसिँह बागरा की रिपोर्ट


चेन्नई में राजपुरोहित बाल संस्कार शाला द्वारा मनाया गया हिन्दू नववर्ष

चेन्नई में राजपुरोहित बाल संस्कार शाला द्वारा मनाया गया हिन्दू नववर्ष चेन्नई में रविवार को साहुकारपेट क्षेत्र के समुद्र मुदली स्ट्रीट स्थित खेतेश्वर भवन में प्रत्येक रविवार को संचालित होने वाली राजपुरोहित बाल संस्कार शाला में हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत को नये वर्ष के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम का आगाज भारत माता  विधा कि देवी सरस्वती एवं स्वतंत्रता सेनानीयो के तस्वीर पर फुल माला चढाकर दीप प्रज्ज्वलित कर पुजा अर्चना कर किया इस के पश्चात नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत के बारे विधार्थियो को अवगत कराया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजपुरोहित समाज के सुप्रसिद्ध मँच संचालक राजस्थान पुलिस कमाण्डो कवि, एवं  लेखक चँदनसिहजी धाँगडवास राजपुरोहित पाली राजस्थान शामिल हुए उन्होने राजपुरोहित बाल संस्कार शाला कि प्रसँसा करते आज के इस आधुनिक युग में यहाँ सँस्कार शाला का सँचालन सौभाग्य कि बात है उन्होने बताया कि हर बच्चे में प्रतिभा छुपी होती है जरुरत है उसे तरासने कि सोच हमेशा सकारात्मक रखे इच्छाओ पर नियंत्रण रखे तथा कभी निराश नही होना चाहिए औरो से प्रेरणा लेकर आगे बढे माता -पिता एवं गुरुजनो का आदर करें सुबह उठकर उनको प्रणाम करे खान पान पर विशेष ध्यान दें पोष्टीक आहार ले असफलता एवं चुनौतियों का सामना करे कभी अपने आप को कमज़ोर न माने इस के बाद मुख्य अतिथि चँदनसिहजी धाँगडवास का पाठय पुस्तक स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया़

        इस अवसर पर सँस्कार शाला के सदस्य नँदकिशोर मणोरा ने अतिथि का परिचय दिया बगसिँह बागरा ने कार्यक्रम कि रुपरेखा बनाई तथा गोपालसिह बासडाधनजी ने धन्यवाद प्रेरित किया


चेन्नई में श्री खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा चैत्रीय नवरात्री महोत्सव का आगाज

चेन्नई में श्री खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा चैत्रीय नवरात्री महोत्सव का आगाज चेन्नई में रविवार को साहुकारपेट क्षेत्र के समुद्र मुदली स्ट्रीट स्थित खेतेश्वर भवन में श्री खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा चैत्रीय  नवरात्री महोत्सव को लेकर सुबह शुभ मुहूर्तः में घट स्थापना से आगाज हुआ इस अवसर पर दुर्गा  पाठ का आयोजन हुआ जिसमे सभी महिलाओं ने एक ही स्वर में मँत्रोत्चारण के साथ दुर्गा पाठ किया गया यह कार्यक्रम नौ दिनो तक चलेगा!

चेन्नई से श्री बगसिँह राजपुरोहित बागरा की रिपोर्ट


भव्य रैली के साथ ओसियाॅ में मनाया हिन्दू नववर्ष


        भारतीय नव वर्ष पर भव्य रैली का आयोजन

            बजरंगदल, विश्व हिन्दू परिषद सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विक्रम संवत 2075 के आगमन पर हिन्दू समाज के बंधुओं के साथ मिलकर शहर में बैनर लगाए, पटाखे जलाए और मिठाई खिलाकर बधाई दी ।

         सुखदेव सिंह राजपुरोहित ने बताया कि भारतीय नव वर्ष की श्रेष्ठता के प्रति हिन्दू समाज में जागरूकता निरन्तर बढ़ रही है ।

       इस मौके पर नववर्ष आयोजन समिति के अध्यक्ष पदमसिंह जी भाटी, उपाध्यक्ष मानाराम जी हुड्डा, जोगराज जी राजपुरोहित, ओमप्रकाश जी तापु, चम्पालाल जी मेघवाल, संयोजक विनोद जी शर्मा, सह संयोजक योगेंद्र सिंह तंवर, कोषाध्यक्ष मनीष जी ओझा, मंत्री प्रेम प्रकाश जी प्रजापत, सह मंत्री भवानीप्रसाद जी (मुरली जी),मीडिया प्रभारी और फोटोग्राफर मनीष जी ओझा, सदस्य जयसिंह जी रावल, जेठूसिंह जी तांतवास, नारायणसिंह राजपुरोहित, राजूसिंह जी राजपुरोहित, लखपत सिंह जी, सुखसिंह जी राजपुरोहित, बजरंगसिंह राजपुरोहित, श्रवणसिंह जी राजपुरोहित, जैकी, मनीष शर्मा सहित कई कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।


समस्त कार्यकर्ताओ जिन्होंने ने भी मेहनत की है सबका धन्यवाद



Posted via Blogaway Pro


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना