न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

30.6.18

संस्कार शिविर की प्रेरणा से छात्रों में जगा समाज सेवा का जज्बा

      जोधपुर से सेवा के भाव के साथ 101ने ब्रह्मधाम आसोतरा में किया सेवा कार्य

बड़ली 29 जून, श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली जोधपुर में गत दिनों आयोजित राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों के संस्कार शिविर की प्रेरणा से छात्रों में जगा समाज सेवा का जज्बा और 101 शिविरार्थियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को ब्रह्मधाम आसोतरा पहुँच साफ सफाई व सेवा कार्य किया ।
     संत श्री संस्थान के लक्ष्मण सिंह पीलवा ने बताया कि गत दिनों बड़ली में हुए राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों के संस्कार शिविर से प्रेरणा लेकर जोधपुर जिले के 101 शिविरार्थियों व कार्यकर्ताओं ने अखेसिंह भैंसेर के नेतृत्व में उत्साह पूर्वक ब्रह्मधाम आसोतरा में पुर्णिमा के अवसर पर सेवा कार्य किया ।

       रात्रि में वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानारामजी महाराज के सान्निध्य में भजन- कीर्तन किए एवं प्रातः ब्राह्म सरोवर पर साफ- सफाई कर  स्वच्छता अभियान की गतिविधियों व स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया । गुरूवार को दिनभर भोजनशाला में सेवा दी एवं भोजन वितरण का कार्य किया । गणवेश पहने अनुशासित स्वयंसेवकों के सेवा कार्य से प्रभावित होकर सद्गुरूदेव तुलसारामजी महाराज  ने सबको अपने पास बुलाया और  सेवा कार्यों के बारे में जानकारी ली । गुरूदेव इतने खुश हुए कि सबके  साथ में जय घोष किया । यह पहला अवसर है जब गुरूदेव ने सबके साथ बैठकर फोटो खिंचवाई ।

      ब्राह्मधाम के गादीपति संत तुलसारामजी महाराज व वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानारामजी महाराज ने अपने हाथों से सबको प्रसाद व आशीर्वाद दिया एवं सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज सेवा से हमारे मन में शुद्धता आती है और हर्ष, समर्पण  व सहयोग के साथ आपस मे प्रेमभाव एवं भाईचारे की भावना प्रगाढ़ होती है , इसलिए सेवा जैसे पवित्र कार्यों में हमें सदैव आगे रहना चाहिए ।

     इस अवसर पर श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास आसोतरा के महामंत्री बाबूसिंह कालूड़ी, कोषाध्यक्ष रामलाल बालोतरा, डॉ तग सिंह कनोडिया, राम सिंह थोब, दुष्यंत सिंह सरवड़ी, ओम सिंह बाड़ां, भोपाल सिंह गोविन्दला, किशोर सिंह खाराबेरा,  अरविंद सिंह धांगड़वास, मुकेश चावंडा, अंकित भटनोका, खुशाल सिंह लांपी, गोपाल सिंह घंटियाला, मांगू सिंह सालावास, विनोद सिंह बड़ली, अखेसिंह भैंसेर, शेर सिंह वीरावास , गोपाल सिंह सिवाणा, ओमप्रकाश मेघलासिया, शैतान सिंह चाड़वास, लक्ष्मण सिंह पीलवा, गोविन्द सिंह लोरड़ी, स्वरूप सिंह सिनेर महेन्द्र सिंह खीचन, ओमसिह॔ धुरासनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने संत तुलसारामजी महाराज के कोलायत में आयोजित होने वाले चातुर्मास के दौरान भी एक- दो दिन सेवा कार्य करने का निर्णय लिया है ।

            न्यूज़ by श्री अखेसिंह राजपुरोहित, भैंसेर


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

जयपुर में राज्य सरकार द्वारा देवी सिंह राजपुरोहित को किया गया सम्मानित

जयपुर में राज्य सरकार द्वारा स्वयं कि ज़मीन पर सरकारी स्कुल बनाकर आमजन को भेंट करने पर समाजसेवी देवी सिंह जी राजपुरोहित मौहराई व परिवारजन को सम्मानित किया गया।

राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक चांदना जी के निवास पर भामाशाह परिवार ने मुलाक़ात की आप समाजसेवा मे निरन्तर प्रगति करे शुभकामना ...
.



न्यूज़ by मनीष राजपुरोहित  गुलर  नागौर


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

28.6.18

बिजरोल खेड़ा में खुलेगा गुरुकुल राजपुरोहित समाज के बच्चे लेंगे शिक्षा

बिजनौर खेड़ा में खुलेगा खेतेश्वर गुरुकुल  इस में समाज के बच्चे लेंगे शिक्षा




News by
Devendra Singh Rajpurohit

आप भी भेज सकते हैं राजपुरोहित समाज से संबंधित न्यूज़ वीडियो हमारे WhatsApp नंबर पर हमारा WhatsApp नंबर है 9286 464911


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

25.6.18

मातृभूमि के प्रति अपना धर्म निभाएं- संत श्री निर्मलदासजी महाराज


   सिवाना प्रवासी बंधुओं की ओर से शनिवार को गोविन्द नगर अखिल भारतीय साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष और कबीर आश्रम के बालोतरा के महंत श्री 1008श्री निर्मल दास जी का अभिनंदन किया गया इस मौके पर में श्री निरमलदास जी महाराज महामंडलेश्वर साधु समाज अध्यक्ष ने कहा कि मातृभूमि के प्रति अपना धर्म निभाएं

       News by Madan singh rajpurohit


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

धरमधारी गावं के हितेश सिंह राजपुरोहित बनेंगे लेफ्टिनेंट





एनडीए में ऑल इंडिया 136वीं रैंक मिली सफलता
निकटवर्ती धरम धारी गावं के हितेशसिंह राजपुरोहित का एनडीए में चयन हुआ है। हितेशसिंह को ऑल इंडिया में 136 रैक मिली है। किसान पिता शंकरसिंह के बेटे हितेशसिंह ने सितंबर 2017 में यह परीक्षा दी थी। उसकी मेरिट लिस्ट अभी जारी हुई है। इस मेरिट लिस्ट के हितेशसिंह का भी चयन हुआ है। एनडीए में चयन के साथ ही उनको आर्मी में लेफ्टिनेंट बनेगा। इसको लेकर 4 साल की ट्रेंनिग होगी। हितेशसिंह के पिता शंकरसिंह किसान है। हितेशसिंह खुद 12वीं तक चितौडग़ढ़ के सैनिक स्कूल में पढ़ता था। उन्होंने 12वीं में भी 85 फीसदी अंक प्राप्त किए थे। शुरु से ही पढ़ाई में होनहार हितेश के परिवार में चार बहने व दो भाई है। छोटे से गांव से निकलकर देशसेवा में जाने की शुरु से ही इच्छा थी। साथ ही पिता का सपना भी था कि उसका बेटा सेना में जाकर देश की सेवा कर परिवार व गांव का नाम रोशन करे। पढ़ाई के साथ-साथ हितेश सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी कई उपलब्धियों हासिल कर चुका है। अब चार साल तक ट्रेंनिग करने के बाद वो लेफ्टिनेंट के पद से नवाजा जाएगा। इधर हितेशसिंह के एनडीए में चयन होने पर उनके परिवार व मित्रों में खुशी की लहर साई है।

हितेश राजपुरोहित को इस शानदार सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ....सुगना फाउंडेशन परिवार


साहित्यकार शंकर सिंह राजपुरोहित ने तैयार किया बाइबिल का राजस्थानी संस्करण

शंकर सिंह राजपुरोहित द्वारा द्वारा ईसाई धर्म का प्रमुख ग्रंथ बाइबिल उसका राजस्थानी संस्करण तैयार हो रहा है.


सुखाडिया विवि उदयपुर में विनीता राजपुरोहित सहायक प्रोफेसर में चयन हुआ है! 

महारानी सुदशर्ना कालेज कि छात्रा विनीता राजपुरोहित सहायक प्रोफेसर से (अर्थशास्त्र) में चयन हुआ 

     विनीता राजपुरोहित पुत्री किरण गंगासिंह राजपुरोहित का सहायक प्रोफेसर (अर्थशास्त्र) पद पर सुखाडिया विवि उदयपुर में चयन हुआ है!
     गंगासिंह विवि से गोल्ड मेडलिस्ट विनीता सबसे कम उम्र की सहायक प्रोफेसर हैं!
    महाराजा गंगासिंह विवि से गोल्ड मेडलिस्ट विनीता ने इसका श्रेय अपने कठिन परिश्रम, माता- पिता ओर गुरूजनों को दिया।
       विनीता राजपुरोहित को उनके इस शानदार सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं सुगना फाउंडेशन परिवार


शादी में पर्यावरण संरक्षण के लिए बारातियों को पौधा देकर बहुमान किया राजपुरोहित

दहेज मुक्ति नशा मुक्ति के बाद राजपुरोहित समाज की एक और बेहतरीन ओर नई पहल ।

        ग्राम ढारिया में श्री चम्पालाल सिंह जी के सुपुत्र कुलदीप सिंह राजपुरोहित का विवाह 20/06/2018 ग्राम धुरासनी रूप सिंह जी की पुत्री श्री भिकि कंवर के साथ हुआ जिसमें बारातियो को सिख (समथुनी) में हर बाराती को पौधे देकर समाज मे एक नई पहल शुरू की ।
      पर्यावरण को ध्यान में रखकर इस प्रकार की पहल करना वाकई काबिले तारीफ है
बहुत बहुत हार्दिक आभार और अभिनंदन श्री चम्पालाल सिंह और रूप सिंह जी का जो समाज को एक नई सोच दी ।


फतेहपुर सीकरी के कछपुरा ग्राम में निःशुल्क विशाल प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी मेडिकल कैंप

             आगरा: एकल आरोग्य प्रकल्प

आरोग्य फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया एवं सुगना फाउंडेशन मेघलासिया, डॉ राजपुरोहित  चिकित्सालय एवं हेम्स अनुसंधान संस्थान राजस्थान आगरा के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क विशाल प्राकृतिक चिकित्सा, योग, सुजोक, एक्यूप्रेशर, चुम्बक एवं फिजियोथेरेपी मेडिकल कैंप  का आयोजन फतेहपुर सीकरी के कछपुरा ग्राम में किया गया जिसमे लगभग 117 मरीजों  ने लाभ लिए।

     इस चिकित्सा शिविर  में डॉ बाबूलाल  जैन जी, डॉ एम.पी.सिंह राजपुरोहित जी, डॉ हेमलता सिंह जी, आरोग्य प्रकल्प के प्रमुख डॉ प्रेमचंद कुमार, संयोजक भरत सिंह, सोनू  एवं आरोग्य सेविका सुषमा देवी, ग्राम प्रमुख श्री रोशन लाल जी एवं गांव वालों की उपस्थिति रही।

      सुगना फाउंडेशन मेघलासिया कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि धूप इस तरह की कड़ी मेहनत में काम कर रहे हैं गांव वालों को यह मेडिकल कैम्प का आयोजन करना उनकी स्वास्थ्य के लिए काफी राहत कार्य रहा।

    आइए एक मिशन का हिस्सा बने सुगना फाउंडेशन परिवार आपके क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने के लिए अपना योगदान दे रहा है आप भी आइए हमारे साथ जुड़े हमारे इस मिशन के साथ अपने क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर के लिए संपर्क करें
   कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित आगरा
         09837569924, 09219666141


दो राजपुरोहित परिवारों ने एक मिसाल पेश कि जो सराहनीय है।




सिवाना

पादरू गाँव वावनगर के रहने वाले अर्जुन सिंह राजपुरोहित एवं भवानी सिंह राजपुरोहित पेशे से किसान जो पङोसी रहने वाले दो देवाशी परिवार को कोई रास्ता नही होने कारण कही तरीके से परेशानीयो का सामना करना पङता था उनके भुमी मे रास्ता ना होकर भी अपने मानता एवं प्रेम भाईचारे दिल से मिसाल पेश करते हुए उन दो परिवारो को कटाण रास्ता देकर एक मिसाल पेश कि जो सराहनीय कदम है ऐसे कही जगह देखा जाता है जो प्रेम कार्य नही होते कोर्ट कचहरी के चक्कर पर चक्कर काटने बाद रास्ते बङी मुश्किल कटाण रास्ते मिलते है लेकिन अधिकतर लोग बिना मार्ग कटाण मार्ग नही होने से भुमि को आधे दामो मे बेंच देते है कही जगह ऐसे ही मौके आते है कही तरह कि बाधाएं डाल रास्ते रुकवा देते है इन परिवार बिना किसी नि:स्वार्थ भावना के साथ दो परिवारों रास्ते से जोङा है|
    
आज के समय में अर्जुन सिंह जी भवानी सिंह जी जैसे समाज बंधुओं की जरूरत है समाज को आप ने वो काम कर दिखाया है जो कि हर कोई नहीं कर सकता वाकई आपको बहुत-बहुत बधाई इस कार्य के लिए सुगना फाउंडेशन परिवार


अब थोड़ा अपने लिए लड़ना है आवो हम साथ चले....भूरसिंह राजपुरोहित

ध्यान से पढ़े। दिल से समाजेने की कोशिश करे और मन से साथ देने के लिए आगे बढ़े।।।। खींचनी होगी तलवारे तो #तांडव करना ही होगा
लड़ना है #अगर हक  के लिए
तो रण में उतरना ही होगा

                    मिशन 2018
श्री राजपुरोहित समाज। अपने लिए और अपनो के लिए। अपनी समाज के लिए।
1  एक हो जावो
2  एकजुट हो जावो
3  संगठित हो जावो
4  साथ हो जावो
5  लडो अपने हक के लिए
6 संगर्स करो जब तक विजय हासिल न हो
7 अपनी मांगे मंगवाने आंदोलन करो
8  क्यो की जो कौम अपने हक के लिए आवाज़ उठाकर सड़को पर आंदोलन नही करती वो कौम मुर्त समान है।।
9  वही कौम जिन्दा है जो अपने हक के लिए आवाज उठाती है।।

10 ये सभी भाई और बहीन ,,आज की राजनीति में सक्रिय है।। इन सभी को समाज के लिए अपनी लड़ाई ओर मजबूत करनी चाहिए।

आज तक 36 कॉम का साथ दिया है। राजपुरोहित जाति ने। अब थोड़ा अपने लिए लड़ना है।आवो हम साथ चले।
                एक बने नेक बने।
दिल से निकली हुई ,,आवाज ,,दूर तक जानी चाहिए,,,,आपका आपना समाज बन्धु।।

       भूरसिंह राजपुरोहित जैतिवास की कलम से।   
     कहो दिल से हमारा
                  स्वाभिमान फिर से।।।

इन सभी के अलावा भी जो भाई अपनी दावेदारी मजबूत रखता हो वो भी साथ है।।
आप मेरे इस सन्देश से राजपुरोहित समाज के हितैसी है। तो आगे से आगे फॉरवर्ड करे। आपका आभार रहेगा।। 🙏🏻🙏🏻


स्वामीश्री आत्मानंद महिला शिक्षण संस्थान के रघुनाथसिंह राजपुरोहित को अध्यक्ष नियुक्त

फालना स्वामी श्री आत्मानंद महिला शिक्षण संस्थान खीमेल के प्रथम चुनाव रविवार को निंबेश्वर महादेव मंदिर स्थित राजपुरोहित समाज धर्मशाला में चुनाव अधिकारी विशनसिंह बिकरलाई व बाली महाविद्यालय प्राचार्य आईदानसिंह फालनागांव के सान्निध्य में आयोजित हुए। 
         जिसमें सर्वसम्मति से सेवानिवृत एसडीएम रघुनाथसिंह राजपुरोहित शिवतलाव को अध्यक्ष चुना गया। संस्थान अध्यक्ष रामसिंह विंगरला ने बताया कि चुनाव में राजपुरोहित समाज के 484 सदस्यों में से 100 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान निंबेश्वर महादेव मंदिर स्थित समाज भवन में अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से सेवानिवृत आरएएस अधिकारी रघुनाथसिंह राजपुरोहित को निर्विरोध चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रघुनाथसिंह राजपुरोहित ने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र छात्रावास निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने का भरोसा दिलाया। 
     इस दौरान वक्तावरसिंह राजपुरोहित फालनागांव, नारायणसिंह मांडल, भंवरसिंह पराखिया, सुरेश राजपुरोहित बारवा, करणसिंह राजपुरोहित, पृथ्वीसिंह बारवा, रूपसिंह सेसली, जयरूपसिंह फालनागांव, जीतेंद्रसिंह विंगला, शैतानसिंह वरकाना, भोपालसिंह ढालोप, मुकेशसिंह प्रेमसिंह सोनाणा, प्रेमसिंह सांडेराव, हरिसिंह बारवा, गजेंद्रसिंह मादा सहित बड़ी संख्या में राजपुरोहित समाज के सदस्य उपस्थित थे।

 News by Rajasthan Patrika website

गांव में नशा मुक्ति की पहल ग्रामीणों ने नशीले पदार्थों का किया बहिष्कार राजपुरोहित समाज

@#नशा नास की जड़@ #एक मिशाल,हम सबके लिये"
राजपुरोहित समाज के लिये अनुकरणीय कार्य,,पूज्य गुरुदेव ध्यानाराम जी महाराज के संकल्प समाज को नशे से मुक्ति, इस मुहिम को आदरणीय बड़े भाईसाब श्री मान हरिसिंह जी ,भीम सिंह जी ,अर्जुन सिंह जी ,सुरेन्द्र सिंह जी s/o मोमताजी जागरवाल परिवार नारणावास ने अपने घर आयोजित सामाजिक सभा को एकदम नशे से रहित रखा, 800 से भी ज्यादा समाज जानो की इस सभा  मे किसी प्रकार का कोई नशा नही रखा समाज के लिये एक अनुकरणीय कार्य कर एक मिशाल स्थापित की,,,वर्तमान के दृष्टिकोण को देखे तो आज हमारा समाज नशे की लत में बहुत आगे बढ़ चुका है, समाज की युवा पीढ़ी इस में सबसे आगे है इस हेतु समाज नशे से कैसे बचें और क्या समाज मे इसका प्रतिबंध भी हो सकता है,इस हेतु आज बहुत ही ऐतिहासिक कदम समस्त मोमताजी जागरवाल परिवार द्वारा उठाएं गए यह कार्य समाज मे एक मिशाल है ओर आपके इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए समाज को जाग्रत करने का कार्य किया है,,,, बहुत बहुत आभार ओर अभिनंदन


24.6.18

सोशल मीडिया पर हो रहे एक मैसेज के वायरल का पूरा सच जानना है तो पढ़े ये पूरी न्यूज़



Facebook page par ki Gayi wo post

पत्रकारों द्वारा किया गया विरोध

WhatsApp पर चलने लगा चर्चा का विषय

        पूरा सच जानना है तो पढ़े ये पूरी न्यूज़
सोशल मीडिया पर हो रहे एक मैसेज के वायरल का जिसमें बताया जा रहा है पूज्य गुरु महाराज श्री तुलसाराम जी महाराज के चातुर्मास के दौरान श्री कोलायत के टेंट व्यवस्था को लेकर जो टेंट का ठेका 1,10,00000 दिल्ली के ठेकेदार को बताया गया ।

       जब हमारी टीम ने इस खबर पर पुष्टि करने के लिए समाज बंधुओं से संपर्क किया और हमारी टीम ने पाया कि जो सोशल मीडिया पर जो मैसेज चल रहा है वह पूर्णता गलत है

     अध्यक्ष दिलीप सिंह आडसर राजपुरोहित युवा विकास मण्डल बीकानेर ने बताया कि फेसबुक पर #best_youth_face_of_rajpurohit  द्वारा जो पोस्ट की गई है उसका राजपुरोहित युवा विकास मंडल बीकानेर शुद्ध रूप से पूर्णतया खंडन करता है। जो टेन्ट ठेका दिया गया वह राजपुरोहित टेंट हाउस पाल रोड जोधपुर को दिया गया है। सुमेर सिंह 94 14133260 जो कि ₹1181000 में दिया गया है।

  यह उन लोगो के मुह पर एक त....  है जो बिना जानकारी  के ग्रुप में झुठी खबर भेजने वालो के लिए इसलिए बिना जानकारी के कोई भी पोस्ट शेयर न करे ओर अपनी मूर्खता का परिचय न दे।

   हम अफवाहों के चक्कर में नहीं फसा करते है

  राजपुरोहित समाज इंडिया की सोचता है कि राजपुरोहित समाज पढ़े एक दम सच खबर राजपुरोहित समाज समझता है अपने पाठकों को और मान रखता है उनके भरोसे को इसीलिए तो उन तक सिर्फ वही खबरें लाता है जो सच की कसौटी पर खरी उतरती है और इसलिए सिर्फ राजपुरोहित समाज इंडिया एक ऐसा वेबसाइट/ WhatsApp ग्रूप/ Facebook पेज/ YouTube channel है जिसने सच्चाई के अपने इस जज्बे के लिए जीता है और एक नहीं दो बार राजपुरोहित समाज और गुरुदेव से सम्मानित किया गया है।

             हमारे इस मशीन की शुरुआत
हमारा यह मिशन पूज्य गुरु महाराज संत श्री खेताराम जी महाराज की जन्म शताब्दी महोत्सव 2012 से निरंतर चल रहा है जो कि पूज्य गुरु महाराज डॉ श्री ध्यानाराम जी महाराज के मार्गदर्शन फल फूल रहा है साथ ही इसका श्रेय जाता है सुगना फाउंडेशन मेघलासिया और उनकी टीम राजपुरोहित समाज इंडिया टीम के एडमिन पैनल का जो समाज के लिए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं विशेष धन्यवाद नरपत सिंह राजपुरोहित गांव बावड़ी, देव नाथोणी जेरण जी

Special thanks to Shyam Singh Rajpurohit,
Sudhir Pratap Singh Rajpurohit, Kishor Singh Rajpurohit, Parmeshwar Singh Rajpurohit, Manoj Singh Rajpurohit, Swaroop Singh Rajpurohit, Manohar Singh Rajpurohit,  Ramesh Singh Rajpurohit, Alok Singh Rajpurohit, Dr Madan Pratap Singh Rajpurohit, Amar singh rajpurohit, Yogendra Singh, Priyanka Rajpurohit, Bharat singh rajpurohit,  Balwant Singh Rajpurohit & Admin टीम


20.6.18

श्री द्रोणा सेना के शेरगढ़ तहसील अध्यक्ष के पद पर भंवर सिंह कनोड़िया को नियुक्त किया है

श्री द्रोणा सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कोर कमिटी ने श्री द्रोणा सेना के शेरगढ़ तहसील अध्यक्ष के पद पर भंवर सिंह कनोड़िया को नियुक्त किया है समाज मे सेना बन रही है औऱ समाजहित की सोच के साथ अपने व्यस्त कार्यशैली होते हुए भी समाज के लिए सेवा करने के जज्बे के साथ पद ग्रहण किया नमन है आपकी समाज के प्रति निष्ठा ओर भावना को आशा करता हु आप सेना के प्रति पुरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करके अपना दायित्व निभाकर सेना का नाम पुरे भारत में प्रख्यात करोगे। आपको जो जिम्मेदारी सेना ने दी है आप उसकी गरिमा को ध्यान में रखकर सदा सेना के संविधान और उदेश्य पर चलकर कार्य करके ज्यादा से ज्यादा राजपुरोहित युवा भाईयो को जाग्रत करके सेना में जोड़ने में अहम भूमिका निभाओगे।

                   श्री द्रोणा सेना
              [राष्ट्रीय कार्यकारिणी]


श्री कपिलमुनी की तपोस्थली कोलायत बीकानेर में श्री तुलसारामजी महाराज का चातुर्मास

         आराध्य गुरुदेव सन्त शिरोमणि महामंडलेश्वर बह्मधाम सावित्रि पीठाधीश्व श्री तुलछाराम जी महाराज दिनांक 18-6-18 को सांय 8 बजे बीकानेर नगरी के कोलायत में कपिल मुनि सरोवर पर आए तथा उनका रात्रि विश्राम वही किया।

     पुर्व महामंत्री श्री भँवर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि श्री कपिलमुनी की तपोस्थली कोलायत जी बीकानेर में श्री तुलसाराम जी महाराज दादागुरु गणेशानंद जी महाराज के आश्रम में चतुर्मास की तैयारियों के बारे में मागर्दशन हेतु चर्चा की गई।

    इस मौके पर सैकड़ों समाज बंधु मौजूद रहे पूज्य गुरु महाराज श्री तुलसाराम जी महाराज का चातुर्मास यहीं पर होना है न्यूज़ वीडियो देखें और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल पर विजिट करें।

                 राजपुरोहित समाज इंडिया 
 https://youtube.com/rajpurohitsamajindia 


19.6.18

गौशाला सेवा संस्थान मेहरी नई कार्यकारिणी गठित की गई साथ ही योगदान

  कार्यकारिणी एवं योगदान विषय पर श्री गौशाला सेवा संस्थान मेहरी से संबंधित कुछ जानकारियां आपसे साझा कर रहा हूं इस संस्थान का रजिस्ट्रेशन 2002_ 2003 में करवाया गया जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 134 | चूरु  2002_ 2003 है।

(1) संस्थापक सदस्यों एवं तात्कालिक कार्यकारिणी का विवरण दे रहा हूं
श्री रेवंत सिंह राजपुरोहित_अध्यक्ष
श्रीमान घिंसू सिंह  राजपुरोहित- उपाध्यक्ष
सत्य देव राजपुरोहित _उपाध्यक्ष
श्रीसज्जन कुमार अग्रवाल _सचिव
श्री ओंकार जी महर्षि _कोषाध्यक्ष
श्री चांद खान जी कायमखानी_ सदस्य
श्री चंपालाल जी राजपुरोहित_ सदस्य
श्री रामलाल जी महिया _सदस्य
श्री रुस्तम खान जी कायमखानी_ सदस्य
श्री गुगन राम जी माली_ सदस्य
श्री श्रीराम जी प्रजापत _सदस्य
श्री धनाराम जी माली_ सदस्य
श्री धनाराम जी शर्मा _सदस्य
श्री बाबूलाल जी पुरोहित _सदस्य
श्री मोहनलाल जी महर्षि_ सदस्य
बाद में एक प्रस्ताव पास कर कार्यकारिणी में श्रीमान पंडित जी श्री शंकर लाल जी  शर्मा (महाराज जी) को इस संस्था का संरक्षक बनाया गया ।
       इसके अलावा कार्यकारिणी के साधारण सदस्यों में श्रीमान कल्याण सिंह जी राजपुरोहित भंवर सिंह जी राजपुरोहित गणेश सिंह जी जागरवाल तुलछारामजी जी महिया शीशपाल जी धायल शीशपाल जी महिया विशाल सिंह जी राजपुरोहित फेजू खानजी कायमखानी रामकुमार जी बालान पोकर रामजी नायक श्री चौथमल सिंह जी राजपुरोहित श्री जीवराज सिंह जी राजपुरोहित श्री हिम्मतगर जी गोस्वामी श्री सीताराम जी शर्मा  खिंवगर जी गुसाईं श्री भादर सिंह जी उदावत श्री शीशपाल गिरि जी गोसाई श्री जुगल सिंह जी बिचला कार्यकारिणी में साधारण सदस्य शामिल किए गए बाद ने एक प्रस्ताव पास कर सभी ग्राम वासियों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया गौशाला हित में  सभी सम्मानित सदस्यों का शानदार योगदान रहा है कुछ सम्मानित सदस्यों के स्वर्गवास हो जाने की वजह से अब उन्हीं के परिवार अथवा निकटतम परिवारिक व्यक्ति को नए सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा

(2) सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे की अनुपम मिसाल है श्री गौशाला सेवा संस्थान मेहरी इसकी स्थापना के समय संस्थापक सदस्यों में अल्पसंख्यक समाज से श्री चांद खान जी कायमखानी श्री रुस्तम खान जी कायमखानी एवं श्री फेजूं खान जी कायमखानी जैसे अति सम्मानित सदस्य रहे हैं एवं गौशाला संचालन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है हर घर से यथायोग्य सहयोग आज तक मिलता रहा है हर वर्ष लाखों रुपए की सहायता मिलती हैमैं श्री हाजी जी नत्थू खान जी का विशेष रुप से नाम लेना चाहूंगा जिन्होंने कई बार ₹100000 एवं 51000 रुपए तक की एकमुश्त सहायता दी है वार्षिक सहायता के रूप में भी श्री चांद खान जी कायमखानी श्री नत्थू खान जी कायमखानी श्री असगर जी व्यापारी (हाजी जी) आदि सम्मानित व्यक्तियों द्वारा अपने समाज का सहयोग यानी आर्थिक सहयोग इकट्ठा करके एकमुश्त गोशाला में पहुंचा देते हैं वह सभी व्यक्ति एवं सभी सहयोगकरता धन्यवाद के पात्र है क्योंकि मुस्लिम भाइयों के हर घर से यथा उचित सहयोग मिलता रहा है वर्तमान में नवनियुक्त कार्यकारिणी में भी अल्पसंख्यक समाज से 10 से ज्यादा सदस्यों को उपाध्यक्ष सहित शामिल किया गया है आशा करता हूं पूर्व की भांति भविष्य में भी यह सहयोग निरंतर जारी रहेगा एवं सभी ग्राम वासियों से अपील करता हूं कि यह भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द बना रहे यह काबिल-ए-तारीफ सहयोग एवं भाईचारा पूरे भारत देश में एक अनुपम उदाहरण है गांव के सभी लोग दुआ करें कि इस भाईचारे को किसी की नजर ना लगे

Note: मेरे द्वारा भविष्य में भी आप सभी भाइयों को इस तरह की सकारात्मक जानकारियां निरंतर दी जाती रहेगी
            आपका अपना गौ सेवक
         Satyadev Rajpurohit Bjp


समाज रत्नं, गौरव महावीर सिंह जी सुकरलाई के मेहनत और साहस को सलाम

समाज रत्नं, गौरव महावीर सिंह जी सुकरलाई के मेहनत और साहस को सलाम


सुमेरपुर के लौह पुरुष स्वतंत्र सेनानी वीर बाबूलालजी राज्यगुरु !

सुमेरपुर के लौह पुरुष स्वातंत्र्य #वीर बाबूलालजी राज्यगुरु !

जननी जने तो ऐसा जने के दाता के सुर।
नि तो रीजे बाँझडी तू मत गवा जे नूर।।
#पर्व है पुरुषार्थ का, दीप के दिव्यार्थ का🚩🔥

#स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी, सुमेरपुर के प्रथम #सरपंच, राजपुरोहित समाज की आन बान शान , 36 कॉम के सारथी लोकनायक श्री बाबुलालजी राजगुरू जी की #पुण्यतिथि पर सादर नमन. सुमेरपुर के इतिहास में राजगुरू जी एक ऐसे जन नायक के रूप में पहचाने जाते हैं जिन्होंने अपने #क्रांतिकारी चिंतन से सर्व समाज की दशा और दिशा बदलकर नवीन सुमेरपुर के, सामाजिक और राजनीतिक युग का सूत्रपात किया।
जन्म - सन 1911 पलासिया खुर्द(जालोर)
मृत्यु- 19/06/1962 ऊंदरी(सुमेरपुर)

सुमेरपुर के लोहपुरुष श्री बाबूलाल राजगुरु सन 1936 में इन्होंने सुमेरपुर की एक जिनिंग फैक्ट्री में हो रहे मजदूरों के शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई और मजदूरों का संगठन एक आंदोलन खड़ा कर दिया पर उस जमाने में पुलिस और हुकूमत तो मालिकों के हाथ थी मजदूरों का कोई रक्षक था ही नहीं फलस्वरुप राजगुरु जी पर झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें जेल की सजा भुगतनी पड़ी इसके बाद सुमेरपुर की सीमा से लगे सिरोही राज्य के शिवगंज कस्बे के निवासी श्री देवी चंद सागरमल के माध्यम से राजू गुरुजी का संपर्क सिरोही प्रजामंडल प्रमुख नेता श्री गोकुल भाई भट्ट से हुआ श्री गोकुल भाई के साथ उन्होंने सिरोही राज्य के गांव की जागरी जुल्मों के विरुद्ध आवाज उठाई उनके प्रचार ने संगठन में अपूर्व शक्ति पैदा की बाद में राज्य से निष्कासित कर दिया गया जागीरदारों से प्रभावित सामने पुलिस ने सन 1943 मैं इन्हें लोगों में बगावत करने का आरोप लगाकर हिस्ट्रीशीटर की सूची में दर्ज किया लगातार थाने में बुलाकर डराते धमकाते हैं तथा एक बार उनको झूठा फंसा कर जेल में डलवा दिया जिस पर उन्होंने महाराजा उम्मेद सिंह को कविता लिखकर न्याय की गुहार लगाई 51 वर्ष की अल्प आयु में पाली जिले के जागीरदारों भ्रष्ट सरकारी मुलजिमों मुनाफाखोरों व्यापारियों एवं गरीब जनता के शोषण के खिलाफ संघर्ष करते हुए जनता को पूर्ण रुप से स्वतंत्रता दिलाकर दिनांक 19 6 1962 में अस्त हो गया किंतु आज भी सुमेरपुर की जनता उनका नाम सुनकर सम्मान मैं सर झुका देती है बचपन का बहुत ही गरीब परिवार में गुजरा गांव गांव जाकर किताबें बेची साधनों के अभाव में नंगे पैरों यात्रा करके अपने जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाएं सके और वह सहारा उन्हें पत्रकारिता के रूप में मिला|!

जाने कैसे लोग थे जो देश हित के बारे में सोचते थे आज तो हर आदमी खुद के स्वार्थ में ही लगा है।
नमन उन महान लोगो को जो वाकई महान थे सिर्फ मीडिया या जनता को दिखाने के लिये देशहित का ड्रामा नही करते।

लिख चुकी है विधि तुम्हारी वीरता के पुण्य-लेखे, विजय के उद्घोष! गीता के कथन!
आपको सत सत नमन है! 🙏💐
#महादेव🚩
🙏राजगुरु साहब अमर रहे🙏


Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (25) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (155) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (456) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1057) Rajpurohit Samaj (189) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (108) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (35) जयंती (3) जयंती विशेष (42) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (40) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (95) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (28) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना