सवत् 1797 मे मात्र 22 वर्ष की आयु में जोधपुर रियासत के महाराजा श्री अभय सिंह जी ने विद्रोही सरदारों के साथ मिलकर बीकानेर रियासत पर आक्रमण कर दिया। फलस्वरूप महाराजा जोरावर सिंह जी एव उनके कुंवर गजे सिंह जी को सेना सहित बीकानेर के किले जूनागढ़ में ही घेर लिया गया।इस विकट स्थिति में वीर सेनापति एव रणबांकुरे श्री जगराम सिंह जी राजपुरोहित ने अपनी वीरता का कौशल दिखाया और विरोधी सेना को नागौर तक खदेड़ कर ⚔लहू-लुहान ⚔🚩स्थिति में विजय श्री का संदेश महाराजा सा को देकर नश्वर-शरीर त्याग दिया। इस वीर अमर सपूत के सम्मान में बीकानेर के महाराजा जोरावर सिंह जी ने बीकानेर के किले जूनागढ़ में स्मारक बनवाया और रासीसर गांव की 💰🏛जागीरी प्रदान की ऐसे वीर सपूत जगराम सिंह जी राजपुरोहित सेनापति पर पूरे राजपुरोहित समाज को और पूरे बीकानेर वासियों को गर्व है। श्री जगराम सिंह जी राजपुरोहित की पुण्यतिथि का कार्यक्रम हर वर्ष बीकानेर के किले जूनागढ़ में रखा जाता और 276 वी पुण्यतिथी पूर्ण हो चुकी है और बीकानेर के किले जूनागढ़ में इनकी हमेशा पूजा की जाती है
🚩जय जय दाता री सा 🚩
रॉयल बन्ना अर्जुन सिंह जी सेवड़
राजपुरोहित (शैतान सिंह)
ठिकाना रासीसर
निवासी 🏛नोखा (बीकानेर.राज)
न्यूज़ हेडलाइंस Post
Home
Followers
यह ब्लॉग समर्पित है!
मेरे साथ फेसबुक से जुडिए
31.5.17
रासीसर गांव के सेवड़ राजपुरोहितों का इतिहास वीर-गाथा
सुपरहिट सोंग " म्हारो पुरोहित समाज " अतिशीघ्र ही रिलीज होने वाला है। Song by Ajit Rajpurohit
Mharo Purohit Samaj upcoming Song by Ajit Rajpurohit
राजपुरोहित समाज मे शिक्षा और जागृति का संदेश देने वाला नया गाना " म्हारो पुरोहित समाज " जल्दी ही होगा रिलीज
( संवाददाता )
मुम्बई! अनिता फ़िल्म मुम्बई द्वारा राजपुरोहित समाज में शिक्षा, चेतना, जन जागृति और एकता का संदेश देने वाला नया निराला और माटी की महक बिखेरने वाला सुपरहिट सोंग " म्हारो पुरोहित समाज " अतिशीघ्र ही रिलीज होने वाला है।
अनिता फ़िल्म की ओर से निर्देशक छगन पुरोहित के मार्गदर्शन में इस गाने में पुरोहित समाज के मशहूर गायक अजित राजपुरोहित ने अपनी सुरीली और मधुर आवाज से चार चांद लगाए है। संगीत मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अमित बारोठ ने दिया है। इस गीत को राजस्थानी अंदाज में कवि और गीतकार दिनेश्वर माली ने अपनी कलम से शानदार शब्दो मे लिखकर बहुत बढ़िया सजाया है।
यह वीडियो सोंग के माध्यम से समाज मे नई चेतना, जन जागृति, बालिका शिक्षा को बढ़ावा के साथ नशा मुक्ति का संदेश दिया गया है। इस वीडियो सोंग में मशहूर अभिनेता और गायक सुरजवीर सिंह राजपुरोहित भी अपने नये किरदार में आपको नजर आएंगे।
अनिता फ़िल्म की ओर से इस गाने को आप अवश्य देखे और समाज मे नई चेतना लाने में अपनी अहम भूमिका अदा करे।
🙏Coming Soon...🙏
म्हारों पुरोहित समाज
Rajpurohit Samaj Song
Song : Mharo Purohit Samaj
Lyrics : Dineshwar Maliu
Music : Amit Barot
Singer : Ajit RajPurohit
Video by : Suraj RajPurohit
हमारे आने वाले सॉंग के लिए
Anita Films Rajasthani Sur Sangeet official Youtube चैनल को सब्सक्राइब और सुपरहिट गाने सुनने के लिए लिँक क्लिक करे
29.5.17
रेवंत सिंह राजपुरोहित को फलोदी Bjp ज़िला अध्यक्ष बनाया गया
Good news ....
राजपुरोहित समाज की सबसे बड़ी खबर है की हमारे राजनीती सलाहकार व् समाजिक विचारक एवम् फलोदी ज़िला के महान राजनीतीक चाणक्य श्रीमान रेवंत सिंह राजपुरोहित खीचन को फलोदी ज़िला अध्यक्ष बनाने पर बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार
बेटियों को तालीम ओर हुनर सीख कर मजबूत करना होगा -गरिमा राजपुरोहित
किसान केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि प्रक्षिशन शिविर में विभिन्न विधाओं की तालीम लें रहे बच्चो का हौसला बढ़ाने और उनके हुनर की तारीफ करने सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित पहुँची। बच्चो द्वारा बनाये गए क्राफ्ट और पेंटिंग्स की सराहना करते हुए शिविर आयोजन को सकारात्मक पहल बताया
26.5.17
भेरू सिंह राजपूत ने दिया ईमानदारी का परिचय
भेरू सिंह रावणा राजपूत ईमानदारी का दिया परिचय
सिवाना ।
कुशीप निवासी बाबूसिंह पुत्र राणसिंह जी राजपुरोहित प्रातःमोटरसाइकिल पर दुकान जा रहे थे मोटरसाइकिल के आगे रखा बैग सड़क पर गिर गया जिसमे में 1 लाख 70 हजार रूपये थे । रूपयो से भरा बैग भेरूसिंह रावणा राजपूत को मिला ।
बैग में रखेें कागजात से पता चलने पर भेरूसिंह परमार ने घर जाकर बाबूसिंह के पिता राणसिंह जी राजपुरोहित को बैग सौपकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया ।
इस अवसर पर अजयसिंह परमार , राणाराम सुथार , कानदास संत , भवरसिंह खिंची , नरपत राजपुरोहित, मोहन सिंह राजपुरोहित, मनोज सिंह राजपुरोहित, आमसिंह राजपुरोहित , बाबूसिंह राजपुरोहित , सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित , आमसिंह खिंची ,भवरसिंह राजपुरोहित आदि मौजूद थे ।
23.5.17
श्री तुलछाराम जी महाराज की तीर्थ यात्रा ब्रह्मधाम आसोतरा से आज प्रारंभ
श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा गादीपति ब्रह्मर्षि श्री तुलछाराम जी महाराज की तीर्थ यात्रा ब्रह्मधाम आसोतरा से 23 मई को प्रारंभ होकर 19 जून को संपन्न होगी।
तीर्थ ट्रस्ट कोषाध्यक्ष रामलाल राजपुरोहित ने बताया कि ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलछाराम महाराज अपने भक्तों के साथ 23 मई को ब्रह्मधाम से रवाना होकर रात्रि विश्राम जयपुर में करेंगे। 24 मई को जयपुर से प्रस्तान कर मथुरा, वृंदावन होते हुए रात्रि विश्राम गोवर्धन में करेंगे। उन्होंने बताया कि 25 मई को गोवर्धन परिक्रमा कर रात्रि विश्राम वृंदावन में करेंगे। ।
26 मई को वृंदावन से दिल्ली, 27 मई को दिल्ली से हरिद्वार पहुंचकर दस दिन तक रूकेंगे। राजपुरोहित ने बताया कि 4 जून को गंगा तट पर गंगा दशहरा स्नान कर रूद्रमहायज्ञ प्रारंभ कर दान दक्षिणा , ब्रह्मभोज पितृ तृर्पण का आयोजन होगा। 10 जून को हरिद्वार से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम कुरूक्षेत्र में करेंगे।
वहीं 11 जून को कुरूक्षेत्र से सुगना भवन आगरा,12 जून को आगरा से लखनाऊ,13 जून को लखनाऊ से अयोध्या,14 जून को अयोध्या से वाराणसी,15 जून को वाराणसी से इलाहाबाद,16 जून को इलाहाबाद से कानपुर,17 जून को कानपुर से तीर्थराज पुष्कर,18 जून को पुष्कर से अमृत प्याऊ कल्याणपुर तथा 19 जून को कल्याणपुर से प्रस्थान कर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पहुचेंगे।
मदन सिंह राज पुरोहित ने बताया कि पावन तीर्थ यात्रा से पूर्व ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पर 22 मई रात्रि में जागरण का आयोजन होगा, जिसमें कई भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। ओर
चातुर्मास बिजरोल खेड़ा में होगा:
इसबार ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलछाराम जी महाराज का चातुर्मास अपने गुरूवर श्री खेतारामजी महाराज की जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा में होगा।
श्री रामलाल राजपुरोहित बताया कि ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा से बड़ी संख्या में भक्त-भाविकों के साथ ब्रह्मधाम गादीपति श्रीतुलछाराम जी महाराज पद यात्रा के साथ गाजे-बाजे के साथ बिजरोल खेड़ा पहुचेंगे।
आभार
Dainik Bhaskar
22.5.17
श्री खेतेश्वर दाता के जीवन की अमर कहानी जल्द रिलीज होंगी
श्री खेतेश्वर दाता के जीवन की अमर कहानी जल्द रिलीज होगा गुरु श्री दाता पर फिल्माया भजन राजपुरोहित समाज के इतिहास मे अनूठा भजन जिस पर हर राजपुरोहित नाज कर सके हमारा यही प्रयास है ।
इस भजन के गायक रमेश राजपुरोहित जी, लेखक विक्सा राजपुरोहित ऊदेशनगर और समीर जी पाखले ने म्यूजिक दिया है । प्रोड्यूसर व डायरेक्टर श्री छगनसिंह जी व अनीता फिल्मस के बैनर तले यह ऐतिहासिक भजन रिलीज होगा ।
अधिक जानकारी के लिए
विक्सा राजपुरोहित ऊदेशनगर
8186094921
आपका प्यार हम पर सदैव बना रहे और आपका सहयोग अपेक्षित है।
धन्यवाद
ध्रुव राजपुरोहित को USA में मिली डॉक्टर की उपाधि
नरपत सिंह राजपुरोहित (Ex-IAF) ने श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर दईकड़ा में स्वर्ण शिखर चढ़ाया।
9 अप्रैल 2017
माननीय श्रीमान नरपत सिंह जी s/o श्री लिखम सिंह जी [इंडियन एयर फाॅर्स (Ex-IAF) ] राजपुरोहित दईकड़ा की तरफ से श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर दईकड़ा, में मूर्ति प्रतिष्ठापर सामूहिक सर्व समाज महासभा और हज़ारो श्रदालुओ में सबसे ऊंची बोली (36,00000 ) छतीस लाख रूपये जो शिखर की बोली बोलकर श्री वीर तेजाजी के मंदिर पर स्वर्ण शिखर चढ़ाया।
वो एक बहुत सराहनीय दानकार्य था , भाभा का ये महादान सदियों सदियों तक अमर रहेगा ।
. 🌻 17 मई 2017 🌻
🚩🚩🚩🚩
अपने वचनुसार भाभा महज 1 माह और 7 दिन में सम्पूर्ण दान राशि छतीस लाख रूपये (36,00000) सभी ग्रामवासियो के समक्ष श्री वीर तेजाजी मंदिर पर भेंट कर दी, मौजूदा सभी ग्रामवासियो ने और मेहमानों ने भाभा का बहुत बहुत आदरपूर्वक व् प्रेमपूर्वक धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
🙏🏼 जय खेतेश्वर दाता की 🙏🏼
20.5.17
ब्रह्माधाम आसोत्रा में ARKYSS के द्वारा आयोजित युवा प्रेरणा संस्कार शिविर
अखिaल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ के द्वारा आयोजित बालक का संस्कार शिविर दिनांक 18 मई 2017 से शुरू हुआ ब्रह्मा धाम आसोत्रा में
News and photo send By Sriman Dr Ashok Singh Rajpurohit
19.5.17
पराखिया में श्री चारभुजाजी मंदिर की प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव वर्षगांठ आयोजन 2 जून को
आदरणीय धर्मअनुरागी बंधुओ....
जय चारभुजाजी की .....
आप सभी आमंत्रित हैं ओर सहर्ष निवेदन है की गोडवाड़ की धन्यधरा पराखिया में श्री चारभुजाजी मंदिर की प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव वर्षगांठ (2017) का आयोजन किया गया है....
आप सभी महानुभाव पधारकर यज्ञ, भजन-संध्या एवम् महाप्रसादी में भाग लेकर एवम् श्री चारभुजाजी का आशीर्वाद लेकर महोत्सव की शोभा बढ़ावे एवम् हम सभी को आपकी सेवा का अवसर दिरावे....
महोत्सव के मंगल कार्यक्रम :-
2 जून, 2017
विष्णु यज्ञ प्रारम्भ,
शोभा-यात्रा
एवम् संतवाणी...
3 जून, 2017:-
भजन संध्या रात्रि 8 बजे
(सुप्रसिद्ध भजनी किशोरसिंहजी आकडावास की कर्णप्रिय प्रस्तुति)
4 जून,2017
ध्वजारोहण,
यज्ञ की पूर्ण-आहूति
एवम्
महाप्रसादी....
आप सभी आत्मीयजनो की उपस्तिथि सादर प्रार्थनीय है ......समस्त राजपुरोहित समाज पराखिया
एवम् राजपुरोहित शिव युवा पराखिया।
18.5.17
प्रिति राजपुरोहित के विवाह पर पिता ने एम्बुलेंस जनसमर्पित कर नई मिसाल पेश की.
बेटी के विवाह पर पिता ने एम्बुलेंस जनसमर्पित कर न ई मिसाल पेश की...
जालोर ,
निकटवर्ती सांथूं गांव में राजपुरोहित पवनसिंह नें अपनी बिटिया प्रिती संग श्री हिम्मतसिंह के विवाह अवसर पर सामाजिक सरोकार की भावना निभाते हुए एक एंम्बुलेंस जनसमर्पित की ।
श्री पवन सिंह ने बताया कि गुरुवर श्री ध्यानारामजी की सदप्रेरणा से मैं अपनी बेटी के विवाह अवसर पर एंबुलेंस भेट कर खुद को खुश्किस्मत समझ रहा हूं।।
श्री मदन प्रताप सिंह ने बताया कि इस से पहले भी सांथू गांव में श्री डूंगर सिंह s/o श्री वागाजी अंदोनी ने 2015 में अपनी बेटी की शादी में एम्बुलेंस भेंट की थी
17.5.17
मारवाड जंक्शन में राजपूरोहित समाज के भवन एवं खेतेश्वर भगवान के मन्दिर की षष्टम वर्षगाॅठ पर
मारवाड जंक्शन में राजपूरोहित समाज के भवन एवं खेतेश्वर भगवान के मन्दिर की षष्टम वर्षगाॅठ पर कलश यात्रा श्री श्री 1008 श्री ध्याना राम जी महाराज के सान्निध्य एवं भामाशाह किरण सिंह चिरपटिया गजेन्द्र सिंह जितेन्द्र सिंह गोतम सिंह आउवा मोहनकँवर इन्द्रसिंह गुलाब सिंह हर्षवधर्न सिंह ईसाली भवानी सिंह ओम सिंह सेलारी मोहनकँवर हिरसिह दुदौड संस्था अध्यक्ष प्यारे लाल जी उपाध्यक्ष शंकरसिह जी शैतान सिंह जी महेन्द्र सिंह जी किशोर सिंहजी पृथ्वी सिंह जी रघुनाथ सिंह जी सवाई सिंह जी राजेंद्र सिंह जी इन्द्र सिंह जी विकास अधिकारी आहोर जयसिंह जी रिसाणिया के सहयोग से कार्यक्रम का हुआ सफल संचालन ।रानी उप प्रधान किशोरसिंह जी ने कार्यक्रम को किया सम्बोधित ।कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमित्रा राजपुरोहित ने भजन संध्या को सम्बोधितकर मातृ शक्ति से समाज में व्याप्त कुरितियो को मिटाने एवं बेटियों को बचाने की अपील की ।
ARKYSS शाखा सरदार शहर के द्वारा बालक बालिकाओं का संस्कार शिविर 26 मई से
अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ शाखा सरदार शहर के द्वारा बालक बालिकाओं का संस्कार शिविर दिनांक 26 मई 2017 से 29 मई 2017 तक आयोजित होने जा रहा है जिसमें शिविर में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं के लिए निर्धारित योग्यता कक्षा 10वीं से बीए,एम ए तक नियमित अध्ययनरत होना आवश्यक है। जिसका पंजीयन दिनांक 5 मई 2017 से शुरू हो गया है पंजीयन स्थल भैरव कांपलेक्स मेन मार्केट सरदारशहर ।
पंजीयन हेतु छात्र-छात्राएं दो फोटो ,अंतिम कक्षा उत्तीर्ण मार्कशीट या प्रवेश पत्र और बालकों हेतु ₹200 व बालिकाओं हेतु ₹10 पंजीयन शुल्क साथ लेकर आवें। सम्पर्क 9413142720,9414420574,9784038266,8875723114,941358972,9982986897
16.5.17
चालक की लापरवाही से दो गायो की मौत, गौपुत्र सेना ने वाहन मालिक से गोशाला में करवाया दान
#चालक_की_लापरवाही_से_दो_गायो_की_मौत, #गौपुत्र_सेना_ने_वाहन_मालिक_से_गोशाला_में_करवाया_दान
जोधपुर । जोधपुर में सांगरिया स्थित तनावड़ा फांटा पर आज सुबह 9 बजे सांगरिया के तनावड़ा फांटा पर द्वारा दो गायो पर से कंटेनर निकाल दिया जिससे दोनों ने दम तोड़ दिया। उसी इलाके में खड़े गौपुत्र सेना के लक्ष्मण सेन ने अन्य सदस्यों को सूचना दी सूचना मिलने पर गौसेना के पदाधिकारी ओर अन्य क्षेत्रवासी मोके पर पहुच ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित कर दिया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में गौपुत्र सेना पदाधिकारियों ने चालक से गोशाला में 51 हजार की रसीद कटवाई । इसके बाद गौपुत्र सेना ने पुलिस कार्यवाही करवाने पर राजी हुई।
गौपुत्र सेना जिला संग़ठन मंत्री सुनील बिश्नोई भोजासर ने बताया कि इस मौके पर अध्यक्ष जालम सिंह राजपुरोहित , जिला सचिव अर्जुन सिंह राजपुरोहित , सुनील बिश्नोई, रामस्वरूप खांगटा , लक्ष्मण सेन, भजन कांवा, रामस्वरूप एकलखोरी, सुरेश भाखरी,महेश भादू, मनीष कालीराणा सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।
15.5.17
ब्रह्मधाम कालन्द्री नव परगना समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में श्रीमान प्रमोद जी को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया है।
🌹 हार्दिक बधाई 🌹
ब्रह्मधाम कालन्द्री नव परगना समाज ट्रस्ट के अगले अध्यक्ष के रूप में श्रीमान प्रमोदजी भेरजी रिदुआ जसवंतपुरा। (मोटा मगरापरगना ) को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया है।
आप श्री से समाज को बहुत ही अपेक्षाएं है । आपकी अध्यक्षता में समाज भवन सिरोही का उद्धार हो जो की अभी जर्जर अवस्था में पड़ा है ।
श्री प्रमोदजी को बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।
🙏🙏🌹🙏🙏
14.5.17
राजपुरोहित समाज नशा मुक्ति हो गुरुदेव श्री ध्यानाराम जी महाराज
संत श्री ध्यानाराम जी महाराज ब्रम्हधाम आसोतरा गादीपति श्री 1008 तुलसाराम जी महाराज के शिष्य और आसोतरा धाम के होने वाले उत्तराधिकारी और अपने युवा समाज का भविष्य गुरुदेव का सबसे बड़ा उद्देश्य है अपने राजपुरोहित समाज नशा मुक्ति हो गुरुदेव ने पिछले 2 साल में करीब अपने राजपुरोहित समाज के 18000 युवाओं को नशा मुक्त किया गुरुदेव की इच्छा है अपने राजपुरोहित समाज के हरेक गांव में एक गांव की एक शाखा हो उस शाखा के अंदर युवा संगठन उस संगठन का काम गांव को साफ सुथरा रखना गांव के किसी सदस्य को नक्शा मुक्ति करवाना और गांव में अच्छी परंपरा की नीति चलाना साल में एक बार ब्रम्हधाम आसोतरा जाना है मंदिर जाकर में गुरु महाराज के दर्शन करके फिर मंदिर प्ररागण में कुछ भी काम गुरु महाराज अपने को देंगे वहां एक घंटा दो घंटा जो भी हो मन से हाजिरी लगाने का बोला साल में एक बार दो बार जितना समय वह निकाल कर आने का बोला हमें और गुरु महाराज ने राजपुरोहित समाज को नशा मुक्ति बनने बनाने का द्रढनिश्चय निर्णय ले लिया है और आने वाली पीढ़ियों में इसी तरह गुरु महाराज के निरंतर अभ्यास से नशा मुक्त हो जाएंगे अगर आज हम युवाओं ने उनका साथ दिया तो अपने आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्ति हो कय रही ही होगी!
जय_ब्रम्हाजी_री
जय_गुरु_महाराज_की
जय गौ माता की
श्री मदन सिंह जी राजपुरोहित
Member
ARKYSS
🚩🙏🚩🙏
BJP के बीकानेर के जूनागढ़ मंडल महामंत्री पद पर हरी सिंह और उपाध्यक्ष पद रणवीर सिंह को मनोनीत
बीकानेर ।
भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर शहर के जूनागढ़ मंडल महामंत्री पद पर हरी सिंह जी राजगरु को और उपाध्यक्ष पद पर रणवीर सिंह रुगड़ी को मनोनीत किया गया ।
भाजपा जूनागढ़ मंडल के अध्यक्ष विजय सिंह पड़िहार ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार करते हुए हरी सिंह राजगरु, श्रवन सिंह सांखला को महामंत्री, मनीष आचार्य को प्रवक्ता, रणवीर सिंह रुगड़ी, चेतन धाबाई ,अजय खत्री, पवन शर्मा,विक्रम सिंह , राजेंद्र सिंह को उपाअध्यक्ष मनोनीत करते हुए दो मंत्री और कार्यकारणी सदस्यों की घोषणा की ।
गौरतलब है कि हरी सिंह जी राजगरु पूर्व में भी इस मंडल कार्यकारणी में महामंत्री पद पर थे और अब दुबारा मंडल गठन के बाद भी इसी पद पर मनोनीत हुए है ।
हरी सिंह और रणवीर सिंह रुगड़ी के इस मनोयन पर दिलीप सिंह आडसर, नरपत जी, श्री भगवान सिंह, मनोज जी, निखिल सिंह जी , भैरु सिंह, मनहोर सिंह सहित युवाओ ने दी बधाई
समदड़ी में नशबंदी के दौरान महिला की मौत ओर सड़क पर उतरे राजपुरोहित समाज के लोग
समदड़ी में नशबंदी के दौरान सोरकी देवी राजपुरोहित की मौत ।
समदड़ी ।
कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में समदड़ी कस्बे के नजदीक गांव मागला की एक महिला का कल डॉ नांगल द्वारा नशबंदी ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई ।
महिला के परिजनो ने डॉ नांगल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सरकारी अस्प्ताल को घेर लिया और डॉ नांगल हादसे ले बाद फरार हैं , समदड़ी और आस पास के गांवों के लोग अस्प्ताल के आगे उग्र प्रदर्शन कर रहे है वही इलाके के राजनेता भी पहुच चुके है और राजपुरोहित समाज की इस महिला की मौत की खबर से समाज के लोग भी भारी संख्या में पहुच रहे है एतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया हैं ।
सड़क पर #उतरे राजपुरोहित समाज के लोग
समदड़ी स्थानीय राजकीय अस्पताल में नसबंदी करवाने आई एक महिला की हालत बिगड़ने से अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार सुबह नसबंदी के लिए मांगला गाँव निवासी एक महिला सोरकी देवी पत्नी बुद्धसिंह उम्र 40 वर्ष जाति राजपुरोहित अस्पताल में आई थी। डॉक्टरों ने उसकी नसबंदी कर दी और जब कुछ समय बाद वह होश में नहीं आई। हालात बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया। जोधपुर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिलने पर थानाधिकारी भंवर सिंह मय जाब्ते के मौके पर अस्पताल पहुंच गए है। जहा पर मृतका के परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है इधर भारी भीड़ को देखते हुए ADYSP कैलाश चंद रतनु , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश माथुर बालोतरा भी मोके पर पहुंच गए तब भी भीड़ शांत नहीं रही परिजनों का कहना की इस डाक्टर के हाथो पहले भी कई जाने जा चुकी हे लेकिन फिर भी प्रशासन कुछ कारवाही नही करती हे समाचार लिखे जाने तक परिवार वालो और अधिकारियो के बीच पोस्टमास्टम के लिये समझा इस चल रही थी ग्रामीणों ने डाक्टर कि गिरफ्तार कि माग कर सड़क मुख्य मार्ग जाम कर टायर जलाकर किया प्रदर्शन l
ये थे मौजूद - समदड़ी थानाअधिकारी भंवरसिंह पोकरणा , सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित भाजपा मण्डल अध्यक्ष ,अनुरूद सिंह समदड़ी तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह , उपखण्ड अधिकारी अंजुम ताहिर , सहित पचपदरा थाना , सिवाना थाना , कल्याणपुर थाना मोके पर मौजूद था l
Labels
Search This Blog
आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .
Contact Form
ट्विटर पर फ़ॉलो करें!
एक सुचना
