राजपुरोहित समाज के सक्रिय संगठन ब्रह्मपुत्र सेना के सदस्य युधिस्टर सिंह राजपुरोहित को यस बैंक द्वारा सम्मानित किया गया है आप पिछले कई वर्षों से यस बैंक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं आपके बेहतरीन कार्य के लिए आपको यह सम्मान दिया गया है आपको बता दें श्री सिंह पिछले कई सालों से सामाजिक सेवाओं के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं आप ब्रह्मपुत्र सेना के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं अहमदाबाद में ब्लड डोनेशन में भी बहुत बड़ा योगदान देते हैं आप समय-समय पर समाज में कार्यक्रम पर चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
समय -समय पर बैंकों कर्मचारियो को उनके विलक्षण काम के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं और सराहना की जाती हैं। इसी कड़ी में यस बैंक के मैनेजर और युवा समाजसेवी श्री युधिष्ठिर सिंह देवतरा को बेस्ट परफॉर्मेंस वर्ष 2018-19 के लिए यस बैंक की ओर से सम्मानित किया गया है।
युधिष्ठिर सिंह देवतरा को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित होने पर ब्रह्मपुत्र सेना के संस्थापक किशोर सिंह, पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर सिंह, श्याम सिंह, सदस्य रमेश सिंह, स्वरुप सिंह, मनोज सिंह, गजेंद्र सिंह, मनीष सिंह, नरपत सिंह, अमर सिंह आदि सदस्यों ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी
👏👏👏👏👏👏👏
●●●●●●●●●●●●●●
आप सभी के लिए एक विशेष जानकारी और सूचना
आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं करें अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......
अधिक जानकारी के लिए कॉल करें 09286464911
राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है , जो आप इस पेज पर देखना चाहते है ।
सवाई सिंह राजपुरोहित (मीडिया प्रभारी)
सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति 09286464911
अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म फ़ेसबुक, ट्विटर, Instagram , YouTube पर सभी के लिंक क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ
विजित करे
Facebook Join us Page
स्पॉन्सर बाय(By):-
HAMS Education board of Rajasthan और
Rajpurohit Acupressure health care system