न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

29.5.19

युधिष्ठिर सिंह राजपुरोहित को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए यस बैंक की ओर से सम्मानित किया गया है

राजपुरोहित समाज के सक्रिय संगठन ब्रह्मपुत्र सेना के सदस्य  युधिस्टर सिंह राजपुरोहित को यस बैंक द्वारा सम्मानित किया गया है आप पिछले कई वर्षों से यस बैंक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं आपके बेहतरीन कार्य के लिए आपको यह सम्मान दिया गया है आपको बता दें श्री सिंह पिछले कई सालों से सामाजिक सेवाओं के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं आप ब्रह्मपुत्र सेना के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं अहमदाबाद में ब्लड डोनेशन में भी बहुत बड़ा योगदान देते हैं आप समय-समय पर समाज में कार्यक्रम पर चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 


     समय -समय पर बैंकों कर्मचारियो को उनके विलक्षण काम के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं और सराहना की जाती हैं। इसी कड़ी में यस बैंक के मैनेजर और युवा समाजसेवी श्री युधिष्ठिर सिंह देवतरा को बेस्ट परफॉर्मेंस वर्ष 2018-19 के लिए यस बैंक की ओर से सम्मानित किया गया है।


युधिष्ठिर सिंह देवतरा को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित होने पर ब्रह्मपुत्र सेना के संस्थापक किशोर सिंह, पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर सिंह, श्याम सिंह, सदस्य रमेश सिंह, स्वरुप सिंह, मनोज सिंह, गजेंद्र सिंह, मनीष सिंह, नरपत सिंह, अमर सिंह आदि सदस्यों ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी 
👏👏👏👏👏👏👏

NEWS को Whatsapp,   फ़ेसबुक,   ट्विटर,   Instagram   पर शेयर करे। 
     ●●●●●●●●●●●●●●

आप सभी के लिए एक विशेष जानकारी और सूचना

आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं करें अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें  09286464911


राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है , जो आप इस पेज पर देखना चाहते है ।

सवाई सिंह राजपुरोहित (मीडिया प्रभारी) 
सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति  09286464911


       अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म   फ़ेसबुक,   ट्विटर,   Instagram ,  YouTube पर सभी के लिंक क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ

https://www.facebook.com/rajpurohitpage


विजित करे

Facebook Join us Page 

 स्पॉन्सर बाय(By):-  
HAMS Education board of Rajasthan और 
Rajpurohit Acupressure health care system

रघुसेना जोधपुर द्वारा आयोजित श्री राजपुरोहित रघु रत्न अवार्ड समारोह व रक्तदान शिविर

शक्ति और भक्ति दोनों ही विधाओं में पारंगत है राजपुरोहित समाज ...श्री श्री 1008 श्री प्रताप पुरी जी महाराज



      जोधपुर मे श्री राजपुरोहित रघु सेना की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता और श्री राजपुरोहित रधु रत्न अवार्ड समारोह और रक्तदान शिविर मीरा गार्डन में आयोजित हुआ । 

      समारोह में श्री तारातरा मठ के पीठाधीश्वर श्री श्री प्रताप पुरी महाराज ने कहा कि राजपुरोहित ऋषि कुल से रचयिता हैं और सृष्टि की प्रथम संतान है राजपुरोहित शक्ति और भक्ति दोनों विधाओं में पारंगत है सतयुग में और कलयुग तक आते-आते संस्कारों पर कुछ परतें चढ़ गई है इसीलिए अच्छी संगत करने हुए फिर से समाज और पूरे मानव धर्म को जागना राजपुरोहित समाज का दायित्व है।

      समारोह में प्रतापगढ़ के कलेक्टर शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा बच्चों में संस्कारों पर बल देना होगा प्रतिभाओं को निखारना  होगा उन्हें अच्छे मार्गदर्शन और वैदिक ज्ञान के साथ-साथ फिर से राजपुरोहित होने का गौरव दिलाना होगा।

        राजपुरोहित समाज के संगठन श्री रघु सेना द्वारा श्री राजपुरोहित् रघु रत्न अवार्ड जिसमें जोधपुर जिले की 200 प्रतिभावों का समान किया गया, जिसमे 10वीं और 12वीं की छात्र-छात्राएं खेल और मातृशक्ति, समाजसेवी, राजनेता, इंजीनियर, डॉक्टर्स, एडवोकेट्स एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न समाज रत्नों का सम्मान किया गया और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें भारतवर्ष से राजपुरोहित समाज की 40 से अधिक टीमों ने भाग लिया और और इसके साथ ही विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राजपुरोहित समाज के युवाओं और राजपुरोहित समाज के रघु सैनिकों ने लगभग 150 यूनिट रक्तदान किया। मंच का संचालन चंदन सिंह राजपुरोहित ने किया।



      इस मौके पर समाजसेवी डॉ केशर सिंह गादाणा एवं सुगना फाउंडेशन मेघलासियां संयोजक और राजपुरोहित समाज इण्डिया के मर्गदर्शक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया गया । 



    मीडिया प्रभारी सवाई सिंह आगरा ने बताया की जोधपुर में आयोजित श्री राजपुरोहित रघु सेना द्वारा आयोजित "रघु रत्न अवार्ड" समारोह मे समाज सेवा' एव  समाजिक कार्य के लिए रघु रत्न अवॉर्ड श्री डा केशर सिंह गादाणा और डॉ मदन प्रताप सिंह मेघलासिया को श्री तारात्ररा मठ के पीठाधीश्वर श्री श्री प्रताप पुरी महाराज जी एव जिलाधिकारी प्रतापगढ के श्री श्याम सिंह जी राजपुरोहित द्वारा मैडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महेंद्र सिंह जी गोंदिया मदन सिंह को दिया आर्मी, पत्रकार सत्येन्द्र सिंह तिवरी, श्याम सिंह मेघलासिया को सम्मानित किया गया। इस आयोजन मे अलग अलग केटेगरी मे राजपुरोहित रघु सेना कि तरफ से सैकड़ों समाज बन्धुओं को रघु रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राजपुरोहित समाज इण्डिया फेसबुक पेज पर किया गया ।







        श्री राजपुरोहित रघु सेना के प्रदेश सचिव सवाई सिंह भाटेलाई ने बताया कि इस प्रोग्राम में श्री श्री 1008 श्री प्रताप पूरी के सानिध्य में मुख्य अतिथि श्री श्याम सिंह राजपुरोहित (जिला कलेक्टर प्रतापगढ़), आहोर विधायक श्री छगन सिंह राजपुरोहित, ASP श्री दुर्गसिंह राजपुरोहित व राजपुरोहित  छात्रावास के संरक्षक पदम सिंह, केसर सिंह, रामचंद्र सिंह बासनी मन्ना, समाज की प्रथम महिला थाना अधिकारी मधु राजपुरोहित, नीरज राजपुरोहित विशेष अतिथि थे साथ ही भोपाल सिंह,  हरि सिंह फुलासर, हनुमान सिंह सहित राजपुरोहित समाज के अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे। इस तरह के आयोजन आगे भी हर जिले में की जायेंगे।


     पिछले 3 दिनों से चल रहे श्री राजपुरोहित रघु सेना के भव्य आयोजन की सफलतापूर्वक समापन राजपुरोहित समाज के अग्रिम संगठन "रघु सेना" के संस्थापक डूंगर सिंह जी, प्रदेश अघ्यक्ष राम सिंह जी, प्रदेश उपाघ्यक्ष हरी सिंह जी अर्थण्डी, भवर सिंह सवा कोषाध्यक्ष, जोधपुर जिला अध्यक्ष कान सिंह ओसियां, सिटी अध्यक्ष श्री बख्तावर सिंह नारवा, जितेंद्र सिंह नारवा, बाबू सिंह, मोहन सिंह, श्याम सिंह मेघलासिया एवं समस्त सदस्यों का दिल की अंत गहराइयों से आभार! शानदार और ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए पूरी टीम को ढेरो बधाई एंव शुभकामनाएं  SP सिंह राजपुरोहित उपाध्यक्ष सुगना फाउंडेशन...👏👏👏👏🌷


     और चलते चलते  इस कार्यक्रम से संबंधित न्यूज़ वीडियो आप राजपुरोहित समाज इंडिया के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं राजपुरोहित समाज की खबरों के लिए आप हमारा फेसबुक पर राजपुरोहित समाज इंडिया जरूर लाइक करें।


               न्यूज़ by हनुमान सिंह राजपुरोहित 

NEWS को Whatsapp, फ़ेसबुकट्विटरInstagram पर शेयर करे। 
     ●●●●●●●●●●●●●●

आप सभी के लिए एक विशेष जानकारी और सूचना

आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं करें अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें  09286464911


राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है , जो आप इस पेज पर देखना चाहते है ।

सवाई सिंह राजपुरोहित (मीडिया प्रभारी) 
सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति  09286464911

अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म  फ़ेसबुक,  ट्विटर,  Instagram , YouTube पर सभी के लिंक क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ

https://www.facebook.com/rajpurohitpage


विजित करे

Facebook Join us Page 

 स्पॉन्सर बाय(By):-  
हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान

अमोलिका व अनमोल राजपुरोहित ने विदेश में कत्थक नृत्य में जीता खिताब


       बारवा गांव (पाली) की दोहितीयो का विदेश में जलवा  




     बाली उपखंड के बारवा गावँ में हनुमान सिंह जी राजपुरोहित की दोहीतियो व धेनड़ी निवासी मनीष राजपुरोहित की सुपुत्री अमोलिका राजपुरोहित और अनमोल राजपुरोहित ने अमेरिका की राजधानी में आयोजित कत्थक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया । 
      जिसमें खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया नन्दू सिंह राजपुरोहित ने बताया बालिकाओं के जीतने का समाचार गांव में आने पर खुशी की लहर छा गई । इस दौरान पूर्व सरपंच मांगीलाल, सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, सवाई सिंह, मनोज  सिंह,जगदीश सिंह, दिगंबर सिंह सरवन सिंह, चंदन सिंह, मोहन सिंह, किरण सिंह सहित राजपुरोहित समाज के सदस्यों ने खुशी व्यक्त कर मिठाई बांटी।

     समाज की बेटियों को आगे आने का मौका देना है वह समाज और परिवार और देश का नाम रोशन करना जानती है         बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ..... सुगना फाउंडेशन 

बलदेव सिंह राजपुरोहित ने दी इमानदारी की मिसाल


बलदेव सिंह राजपुरोहित ने दी इमानदारी की मिसाल गलती से मिले ₹2 लाख रुपये बैंक को लौट आए।

     सूरत , राजस्थान मूल के केटरर और टेंट व्यवसाई बलदेव सिंह प्रेम सिंह राजपुरोहित ने इमानदारी की मिसाल पेश करते हुए भारतीय स्टेट बैंक की पार्ले पॉइंट ब्रांच के प्रबंधक को ₹2 लाख रुपये वापस लौट आए उनकी ईमानदारी की बैंक प्रबंधक ने भी काफी सराहना की।
     राजस्थान में जालौर जिले के शंखवाली गांव के बलदेव सिंह ने 25 साल से कैटरर और टेंट व्यवसाय में सक्रिय हैं वह 24 मई की दोपहर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पार्ले पॉइंट ब्रांच से ₹5 लाख लेने गए थे बैंक कर्मी ने उन्हें ₹5 लाख के बजाए भूल से ₹7 लाख रुपये दे दिए। बलदेव सिंह नोटों के बंडल लेकर चले गए शाम को क्लोजिंग के समय ₹2 लाख का हिसाब नहीं मिलने पर बैंक कर्मचारी परेशान हो गए। ख्याल आने पर उन्होंने बलदेव सिंह को फोन कर 5 लाख रुपये के बजाय ₹7 लाख देने की बात कही बलदेव ने बताया कि अभी वह सूरत से बाहर हैं सोमवार को बैंक पहुंचकर ₹2 लाख रुपये लौटा देंगे यह सुनकर बैंक प्रबंधक ने राहत की सांस ली बलदेव सिंह सोमवार को सुबह बैंक पहुंचे और प्रबंधक को ₹2 लाख रुपये लौटा दिए।

28.5.19

उत्कृष्ट सेवा के लिए गोपाल सिंह राजपुरोहित को दिया सर्वोच्च सेवा पदक


       राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर चूरू में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बीकानेर जिले खाजुवाला में सेवा दे रहे सहायक उप निरीक्षक श्री गोपाल सिंह राजपुरोहित को राजकीय सेवा के दौरान साहस और वीरता के साथ विभाग में बेहतर कार्य व उनके कर्तव्य निष्ठा एवं 25 वर्ष की सराहनीय सेवा के उपलक्ष में राज्य स्तर पर सर्वोच्च सेवा चिन्ह से सम्मानित किया गया । यह सम्मान श्री राजीव शर्मा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (मुख्यालय) राजस्थान जयपुर द्वारा प्रदान किया गया। 

      सहायक उपनिरीक्षक राजपुरोहित मूल रूप से तोलियासर बीकानेर के निवासी हैं अपनी सेवा के दौरान कई बेहतरीन कार्य कर के विभाग के लिए प्रेरणादायक उदाहरण पेश किए ।



      गांव सहित लोगों ने खुशी जताई एवं गर्व है हमें गोपाल सिंह राजपुरोहित पर

       तोलियासर निवासी गोपाल सिंह राजपुरोहित सुपुत्र श्री लच्छीराम जी के बहादुरी के चर्चे गांव सहित क्षेत्र में खूब हैं इनको राजस्थान पुलिस में सर्वोच्च सेवा पदक देने पर परिवार ओर तोलियासर गांव सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है वही सुगना फाउंडेशन मेघलासियां संरक्षक श्री बीरम सिंह, शभु सिंह ओसिया, हिरसिंह पारलू, उपाध्यक्ष एस पी सिंह, संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह, बाबु सिंह, डॉ सज्जन सिंह,  
मोहन सिंह, शंकर सिंह, सुखदेव सिंह ओसिया, हनुमान सिंह, आदि राजपुरोहित प्रबुद्धजनों ने खुशी जताई और शुभकामनाएं दी वहीं गांव के लोगों ने कहा हमें गर्व है गोपाल सिंह जी पर जिन्होंने परिवार के साथ गांव का नाम रोशन किया।

     इन पुलिस कर्मियों को सर्वोत्तम चिन्ह प्रदान कर किया सम्मानित।

  चूरू में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बीकानेर जिले के 16 पुलिस कर्मियों को सर्वोउत्तम चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।  जिसमें एसआइ अमरसिंह, शिशराम, एएसआइ गोपाल सिंह राजपुरोहित, आदेश कुमार, ईश्वर सिंह, बीरबलराम, शशिशेखर, अमराराम, श्रीराम मीणा, रामनिवास, हैड कांस्टेबल तनेराव सिंह, सहीराम, कानदान, मदनगोपाल, कांस्टेबल सुखराम, महिला कांस्टेबल अनिता शामिल है। 

24.5.19

राज्यस्तरीय पर्वतारोही प्रतियोगिता में पूर्वी राजपुरोहित को ब्रांड एंबेसडर बनाया।

        हमें गर्व है राजपुरोहित बिटियाँ सुश्री पूर्वी राजपुरोहित सुपुत्री श्री जीवन सिंह जी कुवारला पर जिनको कर्नाटक सरकार द्बारा 26 मई 2019 को राज्यस्तरीय पर्वतारोही प्रतियोगिता के लिए पूर्वी राजपुरोहित को ब्रांड एंबेसडर बनाया।


कर्नाटक राज्य सरकार का आभार...बहुत बहुत बधाई पूर्वी बिटिया को 💐💐
कौन कहता हैं कि राजपुरोहित बेटियाँ विकास के पथ पर आगे नहीं बढ़ सकती,
एक बार उनको प्रोत्साहित कर के तो देखो,
आसमान को भी चीरने की ताकत रखती हैं बेटियाँ,
हमें आत्म-गौरव हैं इस बिटियाँ पर समाज की बेटियों के लिए प्रेरणा पुंज हैं पूर्वी बिटियाँ
💐💐🙏🙏


  - :शुभेच्छु:-
सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां परिवार 

और राजपुरोहित समाज इण्डिया टीम

PM नरेंद्र दामोदरदास मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं


                        ✌🇮🇳बधाई हो !!🇮🇳✌


         भारत के यशस्वी, तेजस्वी ,ओजस्वी 21वीं सदी के महानायक,  दुनिया में भारत के नाम का डंका बजाने वाले, भारत का नाम रोशन करने वाले प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी को पुनः एक बार दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं, समस्त भारतीय मतदाताओं व  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं (पदाधिकारियों) और जनता जनार्दन का आभार व धन्यवाद  कि आपने राष्ट्र हित और देश हित के लिए अच्छा व सराहनीय फैसला लिया ये हम सब आम नागरिकों की मेहनत का फल है और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आने वाले 5 साल में भारत का हर क्षेत्र में चहूमुखी सर्वांगीण विकास हो और हिंदुस्तान एक सबल, सर्वसमर्थ, सर्वोच्च, अखंड व  संप्रभु विकसित देश बने जो कुछ भी छोटी-मोटी इस मोदी जी कार्यकाल में त्रुटि रही है उसकी पूर्ण रूप से पूर्ति होगी।


इतनी मेहनत
इतना सँघर्ष
इतनी ऊर्जा
इतना संयम
कोई सोच भी केसे सकता है की उसे हरा देगा ...
जब आप सो रहे होते हो तब भी वो मेहनत कर रहा होता है ....

                 - :शुभेच्छु:-
सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां परिवार और राजपुरोहित समाज इण्डिया टीम

21.5.19

ब्रह्मर्षि खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल प्रवेश प्रारंभ व आवेदन की अंतिम तिथि - 10 जून

   जय ब्रह्माजी👏🚩        जय खेतेश्वर🌹🌹

   अनंत श्री विभूषित ब्रह्मा-सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य श्री तुलसाराम जी महाराज जी की सत्य प्रेरणा से ,संत श्री संस्थान एवं ब्रह्मर्षि खेतेश्वर जन्म स्थली चैरिटेबल ट्रस्ट बिजरोल खेड़ा द्वारा संचालित ब्रह्मर्षि खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल बिजरोल खेड़ा

    सभी राजपुरोहित समाज बन्धुओं को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे समाज में संस्कार युक्त शिक्षा देने हेतु दाता श्री खेताराम जी की कृपा , गुरु महाराज तुलछाराम जी की प्रेरणा और वेदांताचार्य डाॅ. ध्यानारामजी के प्रयासों से हमारे समाज में गुरुकुलों की स्थापना की गई है । गुरुकुलों के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने के लिए गुरु महाराज ने ब्रह्मर्षि खेतेश्वर वेद-विज्ञान गुरुकुल की स्थापना की , पहले चरण में तीन वर्ष पूर्व गुरु प्याऊ मवड़ी , मायलावास तहसील- सीवाणा में तीन वर्ष पूर्व तथा दुसरा गुरुकुल श्री खेतेश्वर जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा सांचौर में की ।

    पूज्य ध्यानाराम जी महाराज के अथक प्रयासों से गुरुकुलों में ऋषिकुमार शिक्षा और संस्कार से युक्त वातावरण में सेवा और समर्पण भाव से अध्ययन रत है ।
  गुरुकुल में विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा परंपरागत शिक्षा के समन्वय से ज्ञानार्जन रहा है । गुरुकुल के ऋषिकुमार प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में जागरण से रात्रि 10 बजे तक  व्यस्ततम , व्यवस्थित एवं वैज्ञानिक दिनचर्या के द्वारा अपने चरित्र को उन्नत बनाने रहे है ।

अग्रिम सत्र में गुरु महाराज के निर्देशानुसार नवीन प्रवेश लिए जाने है जिस हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है , आप भी अपने बच्चे को संस्कार युक्त शिक्षा देने हेतु गुरुकुल में प्रवेश दिलवाएं ।

आवेदन की अंतिम तिथि - 10 जून तक
प्रवेश परीक्षा - 13 जून
कक्षा चतुर्थी से अष्टमी तक

आप अपने बच्चों को गुरुकुल में प्रवेश दिलवाकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाए तथा समाज को अग्रसर करने में एक कदम और बढाए ।


गुरुकुल मवड़ी प्याऊ अथवा बिजरोल खेड़ा में से किसी एक गुरुकुल से सम्पर्क करके शीघ्र प्रवेश दिलवाएं ।


सम्पर्क सूत्र :-
श्री खेतेश्वर जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा
1) 9828161681
2)9785330348

गुरु प्याऊ मवड़ी सीवाणा
1)9079874283
2)9829538672

18.5.19

आज सूरत में श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 41 वी पूर्णिमा यात्रा का आयोजन

      आज सूरत में श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 41 वी पूर्णिमा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में भक्त भाविकों ने भाग लिया और राजपुरोहित स्टूडेंट ऑर्ग, द्वारा  आगामी 16/6/2019 के सेमिनार (पर्सनलिटी डेवलेपमेंट और स्टार्टअप )की जानकारी सबको दी गई।




   आज यात्रा के लाभार्थी श्री मुकेश सुपुत्र चुन्नीलाल जी फुगनी विशाल केटर्स का बहुमान किया गया . इस मौके पर सयोजक महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

भाजपा के पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित उज्जैन प्रवास पर आए


         उज्जैन। आहोर जिला जालौर, राजस्थान के पूर्व विधायक श्री शंकरसिंह जी राजपुरोहित उज्जैन प्रवास पर आए। उन्होंने यहाँ पर पिपलीनाका स्थित समाज धर्मशाला में समाजजनों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाए जाने के लक्ष्य को लेकर समर्थन देने की अपील की। समाजजनों में प्रमुख रूप से पुरातत्व एवं संस्कृतविद् डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित, ईश्वरसिंह राजपुरोहित, राजेन्द्र राजपुरोहित, अशोक मण्डलोई सहित अन्य मौजूद थे।

        उल्लेखनीय है कि श्री राजपुरोहित रतलाम, उज्जैन और इंदौर जिले के प्रवास पर हैं। इस दौरान वे राष्ट्र की सुरक्षा और विकास के लिए नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए आह्वान कर रहे हैं। श्री राजपुरोहित बुधवार को उज्जैन का दौरा कर इंदौर के लिए प्रस्थित हुए। श्री राजपुरोहित ने यहाँ भगवान् महाकालेश्वर व हरसिद्धि मंदिर में पूजा-अर्चना की।

                News by श्री राजेन्द्र राजपुरोहित
           मुख्य संपादक राजपुरोहित परिषद उज्जैन

17.5.19

सुरत में श्री खेतेश्वर पूर्णिमा 41वी पैदल यात्रा 18 को पर्वत पाटिया तक जाएगी यात्रा

चलो बुलावा आया है खेतेश्वर दाता ने बुलाया है 41वी पूर्णिमा पैदल यात्रा सूरत में.......

सूरत में हर महीने आयोजित की जाने वाली श्री खेतेश्वर पूर्णिमा पैदल यात्रा का आयोजन इस महीने की बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर शनिवार 18 मई को किया जाएगा। यह 41वी खेतेश्वर पैदल यात्रा है यात्रा संत श्री खेतेश्वर सर्किल पर्वत पाटिया से प्रातः 6:00 बजे रवाना होकर खेतेश्वर मंदिर बीआरटीएस रोड, तलावडी, खटोदरा पहुंचेगी।

      यात्रा के संयोजक महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया इस बार पैदल यात्रा के सहयोगी मुकेश कुमार सुपुत्र श्री चुन्नीलाल राजपुरोहित है साथ ही उन्होंने अपील की इस पैदल यात्रा में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया है अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं..

          न्यूज़ भेजने वाले प्रदीप सिंह राजपुरोहित सूरत

NEWS को Whatsapp, फ़ेसबुकट्विटरInstagram पर शेयर करे। 
                           ●●●●●●●●●●●●●●

आप सभी के लिए एक विशेष जानकारी और सूचना

आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं करें अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें  09286464911


राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है , जो आप इस पेज पर देखना चाहते है ।

सवाई सिंह राजपुरोहित (मीडिया प्रभारी) 
सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति  09286464911

अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म  फ़ेसबुक,  ट्विटर,  Instagram , YouTube पर सभी के लिंक क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ

https://www.facebook.com/rajpurohitpage


विजित करे

Facebook Join us Page 

 स्पॉन्सर बाय(By):-  
हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान & सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां 

गोलासन नंदीशाला में ‘श्रीराम राजा दरबार प्राण प्रतिश्ठा समारोह’ सम्पन्न



श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति न्यास अयोध्या के अध्यक्ष श्रीमहन्त नृत्यगोपाल दास महाराज का मुख्य आतिथ्य एवं गोऋशि स्वामी दतषरणानन्द महाराज का पावन सान्निध्य रहा!

कथाव्यास पूज्य पुण्डरीक गोस्वामी  महाराज के अगुवाई में गोमहिमा सत्संग,गोपुश्टि यज्ञ तथा सामूहिक सुंदर कांड पाठ के साथ अखंड श्रीरामचरितमानस का षुभारम्भ!


सांचोर,15 मई।
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में रजत जयंती समारोह के अन्र्तगत 14 व 15 मई को विष्व प्रसिद्ध गोलासन नंदीषाला में गोलासन हनुमान मंदिर के ठीक सामने दो दिवसीय ‘‘भगवान श्रीराम राजा दरबार की प्राण प्रतिश्ठा समारोह’’ सम्पन्न हुआ। प्रथम दिन हजारों नर-नारी एवं बच्चों ने 14 मई की रात्रि 9 बजे से प्रारम्भ भव्य भजन संध्या में भाग लिया। इससे पूर्व पूर्ण रवियोग में समस्त राम दरबार प्रतिमाओं का सर्वोशधि महास्नान आदि स्थापित देव व श्रीराम महायाग,षिखराभिशेक,भव्य जल कलष सहित षोभायात्रा निकाली गई। सांय 9 बजे श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष श्रीमहंत पूज्य श्री नृत्यगोपालदासजी महाराज तथा श्रीपथमेडा गोधाम महातीर्थ के प्रधान संरक्षक परम श्रद्धेय गोऋशि स्वामी श्री दतषरणानन्दजी महाराज के मुखारविन्द से आषीर्वचन के बाद कथाव्यास श्रीद पुण्डरीक गोस्वामीजी महाराज की अगुवाई में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। सुदरकांड का संगीतमय सामूहिक पाठ पष्चात सभी आगुन्तकों ने हनुमान मंदिर के दर्षन किए। श्रीराम दरबार में आज से श्रीरामचरितमानस का पाठ षुरू किया गया है जो हमेषा जारी रहेगा।

दूसरे दिन 15 मई को प्रातः 7.51 से 10 बजे तक श्री राम दरबार देव विग्रह महापूजन, प्राण प्रतिश्ठा, श्रीराम महायाग पूर्णाहूति, महाआरती तथा महाप्रसाद आदि के साथ ‘‘भगवान श्रीराम राजा दरबार की प्राण प्रतिश्ठा समारोह’’ की पूर्णाहूति हुई।

सभी धार्मिक-अध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन विटठलकृश्ण ‘विटठलश्री’ महाराज के मार्गदर्षन एवं डा. ललित दिवेद्धी के आर्चायत्व में सम्पन्न हुए। डा.उदाराम वैश्णव, मास्टर डुंगराराम पुरोहित एवं आलोक सिंघल ने मंचीय संचालन किया।

इस अवसर पर श्रीमहन्त श्री नृत्यगोपालदासजजी महाराज-श्रीअयौध्या, पथमेडा संस्थापक गोऋशि स्वामीश्री दत्तषरणानंदजी महाराज, श्री पुण्डरीक गोस्वामीजी महाराज-वृंदावन, श्री सियावल्लभदासजी महाराज-गुजरात,श्री रघुनाथभारतीजी महाराज-गोधाम सिणधरी, श्री गोविन्द बल्लभदासजी महाराज-श्रीपतिधाम पिंडवाडा,श्री सुमन सुलभदासजी महाराज-नंदगांव,श्री नंदरामदासजी महाराज पथमेडा,श्री रामरतनदासजी महाराज-टेटोडा, श्री सीतारामदासजी महाराज-रानीखेत,श्री बलदेवदासजी महाराज,श्री गणेषजी महाराज,श्री मुकुंदप्रकाषजी महाराज सहित अनेक संतवृंदों का सानिध्य रहा।

सर्वश्री गोलासन नंदीषाला के अध्यक्ष राव मोहनसिंह चितलवाना,आयोजन के मुख्य मनोरथी भ्ंावरलाल षर्मा,डा.भूपेन्द्र विष्नोई,हिन्दूसिंह दूठवा,मेघराज मोदी,केवलाराम पुरोहित पालडी, अमराराम माली,सांवलाराम पुरोहित,हरचंद पुरोहित पालडी,मोतीलाल गुप्ता,चंदनसिंह विरोल,धुडाराम चैधरी,मावजी पुरोहित,प्रकाष पुरोहित,केहराराम पुरोहित,रामजीराम पुरोहित,रामसिंह सीलू,दिनेष पुरोहित,रूपाराम माली सहित सैंकडों वरिश्ठ गोसेवक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

         News update प्रस्तुतिः- by
श्रीकामधेनु गो-अधिकार न्यूज एंड फीचर सर्विस!

समाजसेवी भक्त मोहन सिंह राजपुरोहित के निधन पर छाई शोक की लहर


बाप भाजपा फलोदी जिला उपाध्यक्ष एवं बावड़ी कला के पूर्व सरपंच सुल्तान सिंह राजपुरोहित के बड़े भ्राता गौ भक्त मोहन सिंह राजपुरोहित के निधन पर संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर छा गई राजपुरोहित पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे तथा अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती थे राजपुरोहित का पैतृक गांव बड़ी बावड़ी में हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।

 भाजपा जोधपुर देहांत पूर्व जिला अध्यक्ष राधाकिशन थानवी,  भाजपा जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष जगराम बिस्नोई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संचालक जगदीश सिंह राजपुरोहित और सीमाजन कल्याण समिति फलोदी जिला अध्यक्ष सांग सिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष अखेराज  खत्री, सीमाजन गौशाला संचालक जयरामजी, भाजपा नेता जानकीलाल शर्मा, एडवोकेट मदन शर्मा, महेश्वरी समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी, शिक्षाविद उमेद सिंह राजपुरोहित, मानसिंग राजपुरोहित, लाल सिंह, माधव सिंह, पुखराज सिंह,  पूर्व सरपंच मदन लाल, शंकर सिंह राजपुरोहित, कानाराम सुथार, जगदीश सिंह फुलासर, दौलत सिंह जयपुर, शंकर सिंह राजपुरोहित निधन पर शोक व्यक्त किया।



 गौ सेवा से जुड़े हुए थे राजपुरोहित
 मनोज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मोहन सिंह राजपुरोहित गो सेवा से जुड़े हुए थे भामाशाह के साथ-साथ वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे बावड़ी में निर्मित देवी मंदिर में भी राजपुरोहित ने सहयोग दिया था उनके निधन पर पूरे गांव वासियों में शोक की लहर व्याप्त है।


 सुगना फाउंडेशन परिवार की तरफ से सादर श्रद्धांजलि करता है 

NEWS को Whatsapp, फ़ेसबुकट्विटरInstagram पर शेयर करे। 
                           ●●●●●●●●●●●●●●

आप सभी के लिए एक विशेष जानकारी और सूचना

आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं करें अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें  09286464911


राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है , जो आप इस पेज पर देखना चाहते है ।

सवाई सिंह राजपुरोहित (मीडिया प्रभारी) 
सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति  09286464911

अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म  फ़ेसबुक,  ट्विटर,  Instagram , YouTube पर सभी के लिंक क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ

https://www.facebook.com/rajpurohitpage


विजित करे

Facebook Join us Page 

 स्पॉन्सर बाय(By):-  
हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान & सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां 

कैलाशसिंह राजपुरोहित को सिवाना अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया गया।

     कैलाश सिंह राजपुरोहित को रक्षा द सेवियर फाउंडेशन के संस्थापक इंदु राजपूत एवं राष्ट्रीय प्रभारी सूर्या भाई राजपुरोहित ने सिवाना तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है ।


     अनीता राजपुरोहित ने बताया फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य  महिलाओं को घर बैठे रोजगार देना और महिलाओं के साथ होने वाले घरेलू हिंसा तथा सामाजिक हिंसा का सामना कर रही महिलाओं को न्याय दिलाना है। उनके जीवन में नए आयाम की तरफ अग्रसर करना और साथ ही  महिलाओं के साथ होने वाले घरेलू हिंसा तथा बच्चों को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की शिक्षा से रूबरू करा भारत के नव निर्माण में योगदान देना।

    कैलाशसिंह राजपुरोहित को रक्षा द सेवियर फाउंडेशन का सिवाना अध्यक्ष पद पर नियुक्ति करने पर बधाई एव उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं  

16.5.19

आइए जानते हैं इस फोटो का पूरा सच (एक गलत पोस्ट से कितना नुकसान होता है)

 जय ब्राह्माजी री👏🚩 🌹 जय खेतेश्वर दाता री सा 🌹

      आप सभी का स्वागत है आप ही के अपने ग्रुप राजपुरोहित समाज इंडिया पर जैसा कि आप सभी को मालूम है पिछले 2 दिन से एक फोटो वायरल हो रही है जिस पर एक मैसेज लिखा आ रहा है कि इस बच्चे को गुरु महाराज श्री ध्यानाराम जी ने अपना शिष्य घोषित किया है हालांकि यह पूरी खबर एकदम गलत है क्या है इस फोटो का सच आइए जानते हैं हमारी इस विशेष पोस्ट में हमारा उद्देश्य समाज बंधुओं तक सही जानकारी पहुंचाना है आप सभी से भी निवेदन है इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करके लोगों तक सच पहुंचाने में हमारी मदद करें शुरू करते है आज यह पोस्ट.......

     आइए जानते हैं सच क्या है जैसा कि आप सभी को मालूम है परम पूज्य गुरु महाराज संत श्री तुलसाराम जी महाराज के पावन सानिध्य में गुरु महाराज श्री ध्याना राम जी के मार्गदर्शन में श्री खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल की स्थापना की गई है जिसमें विद्यार्थियों को संस्कृत शिक्षा को प्राथमिकता के साथ पढ़ाया जाता है। इस बच्चे में भी संस्कृत के प्रति बहुत लगाव था इसी लगाव को देखते हुए पूज्य गुरु महाराज ने इस विद्यार्थी को गुरुकुल ले जाने का फैसला लिया है जिसको समाज के कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया साइटों पर यह कहते हुए डाल दिया कि इसको गुरु महाराज ने अपना शिष्य घोषित किया है जबकि सच बिल्कुल अलग है

      आइए जानते हैं इस बच्चे का क्या नाम है और यह कहां का रहने वाला है

        यह बालक विनोद सिंह सुपुत्र श्री मदनसिंह जी किसनासर रहने वाला है जोकि गुरु जी के साथ गुरुकुल मैं पढ़ने के लिए गया है और समाज के चार सौ बालक बड़ली खेड़ा मवड़ी प्याऊ गुरुकुल मैं संस्कार युक्त शिक्षा प्राप्त कर रहे है बच्चे की संस्कृत में रुचि देखते हुए उसे अध्ययन हेतु गुरुकुल ले जाया गया है।।
   

इसी के साथ आप सभी समाज बंधुओं से हमारा निवेदन है कि अगर आप भी फेसबुक, इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया साइट पर कहीं पर भी इस प्रकार की खबर के साथ फोटो लगा देखें तो उस फोटो को डिलीट करवाएं साथी यह मैसेज सभी लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें राजपुरोहित इंडिया मीडिया नेटवर्किंग टीम सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

हमारी खबर की पुष्टि करने के लिए गुरु महाराज का यह संदेश आप एक बार जरूर पढ़े और देखें

गुरु महाराज की ओर से आया यह संदेश भी जो कि आप लोगों के लिए बहुत ही जरूरी है

       अखिल राजपुरोहित समाज के सभी महानुभावों से निवेदन करते हुए कहना चाहता हूं की वेदांताचार्य श्री ध्यानाराम जी महाराज जी ने बताया कि विनोद जी राजपुरोहित अध्ययन करने के लिए गुरुकुल में गुरु जी के चरणों में वंदन करके अपनी शिक्षा अर्जित करने के लिए गुरु जी के चरणों में पधारे हैं आप सबसे बस इतना ही कहना चाहता हूं सोशल मीडिया के माध्यम से फोटोज और ऑडियो वायरल करके झूठा प्रसारित न करें

        आप भी एक गलत पोस्ट से कितना नुकसान होता है आप सब भली भांति जानते हैं इसलिए आप सबसे हाथ जोड़कर यही विनती करना चाहते हैं की सदुपयोग करें सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना करें सोच समझ कर फोटो हो या ऑडियो उनको वायरल करें बिना जानकारी कोई भी न्यूज़ को सार्वजनिक करना उचित नहीं है !

          इसलिए आप सभी से इतना ही निवेदन करना चाहते हैं गुरुकुल के अंदर संस्कार शिक्षा एवं समाज के प्रति अपनापन का भाव और समाज की संस्कृति को कैसे बनाए रखना है और अपना समाज कैसे भाई सारे से आगे बढ़े ऐसी कई हम सब के लिए सौभाग्य की बातें गुरुकुल से बच्चों के अंदर संस्कार और समाज के प्रति एक समप्रीत भावना है उन सब युवाओं से इतना ही निवेदन है खूब तरक्की और उन्नति के साथ में आगे बढ़े और सोशल साइट का बिल्कुल दुरुपयोग ना करें सदुपयोग करते हुए हर चीज को सोच समझकर पढ़कर जानकारी बिल्कुल अवगत करने के बाद में ही प्रसारित करें.

आओ मिलकर हम संकल्प ले
              बिना सोचे समझे पोस्ट को आगे ना फैलाएं
अखिल राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ

शिक्षक:- बी एस सिणेर

NEWS को Whatsapp, फ़ेसबुकट्विटरInstagram पर शेयर करे। 
                           ●●●●●●●●●●●●●●

आप सभी के लिए एक विशेष जानकारी और सूचना

आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं करें अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें  09286464911


राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है , जो आप इस पेज पर देखना चाहते है ।

सवाई सिंह राजपुरोहित (मीडिया प्रभारी) 
सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति  09286464911

अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म  फ़ेसबुक,  ट्विटर,  Instagram , YouTube पर सभी के लिंक क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ

https://www.facebook.com/rajpurohitpage


विजित करे

Facebook Join us Page 

 स्पॉन्सर बाय(By):-  
हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान & सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां 

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (6) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (60) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (178) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (92) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (193) PM Narendra Modi (23) Pahal (65) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (538) Rajpurohit History (23) Rajpurohit News (1119) Rajpurohit Samaj (239) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (92) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (26) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (54) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (96) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (128) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (8) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (57) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (47) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (13) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (47) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (253) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (92) शेयर/बँटना (304) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (365) सूचना (302) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (43) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना