हमारे
बीच राजस्थानी लोक गायक श्री रामनिवास राव का निधन का कल शनिवार दोपहर 3
बजे निधन हो गया ! उनका निर्धन कल जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल होगा
था ! श्री रामनिवास राव का जन्म 15 अगस्त 1958 को हुआ! वे गजल सम्राट श्री
स्व जगजीत सिंह के शिष्य थे! जिनसे उन्होंने गायकी की बारीकियां सीखीं! साथ
ही भोपाल और सीकर घराने से भी ताल्लुक रखते थे! आपने राजपुरोहित समाज के ब्रह्मवतार संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज जी की जीवनी गाही थी! श्री रामनिवास राव के अब तक लगभग 800 से भी जादा ऑडियो व वीडियो एलबम रीलीज कर हो चुकी है!
आदरणीय श्री रामनिवास राव जी की आत्मा को परमपिता शांति प्रदान करें और उनके परिवारी जन को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दें ऐसी ही प्रभु से कामना..... श्री रामनिवास रावजी को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि ...सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
हमने एक बडी हस्ती खो दी है जिनको हम भुल नही सकते है
ReplyDeletesat sat namn........
ReplyDeleteगुरुदेव रामनिवास जी राव सदेव हमारे दिल मे रहेगे
ReplyDeleteगुरुदेव रामनिवास जी राव सदेव हमारे दिल मे रहेगे
ReplyDeleteगुरुदेव रामनिवास जी राव सदेव हमारे दिल मे रहेगे
ReplyDeleteआपने काफी सुन्दर लिखा है...
ReplyDeleteइसी विषय Sant Ravidas Jayanti, से सम्बंधित मिथिलेश२०२०.कॉम पर लिखा गया लेख अवश्य देखिये!
सत सत नमन राव जी
ReplyDeleteSat sat Naman
ReplyDeleteJaybavji ki
ReplyDelete