ब्रह्मधाम आसोतरा पर गुरुवार को श्री खेतारामजी महाराज की २९ वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में स्थानीय सहित दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
ब्रह्मधाम पर गूंजे श्री खेतारामजी महाराज के जयकारे |
ट्रस्ट महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने बताया कि गुरुवार अलसवेरे गुरु मंदिर व वैकुंठधाम में पूजा-अर्चना के बाद श्री खेतारामजी महाराज की मूर्ति व चरण पादुका का पंचगव्य व पंचामृत से स्नान करवाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सवेरे १० बजे मुख्य पांडाल में १२ मास की पूर्णिमा की भोजन प्रसादी, अखंड ज्योति, आरती, गोगराश व जीव दया के चढ़ावे की बोलियां बोली गई। बोलियों में समाज बंधुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया आगामी बरसी में भोजन प्रसादी के लाभार्थी बाबूसिंह पुत्र सोहनसिंह मनणा निवासी कालूड़ी हाल हिम्मतनगर रहे। वहीं ध्वजा के लाभार्थी खेतसिंह पुत्र मोतीसिंह पांचलोड निवासी मवड़ी रहे, जिन्होंने गुरु मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई। इसके बाद ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज व वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज के सानिध्य में सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज ने समाज सुधार को लेकर एकजुटता का संदेश दिया। महाराज ने समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया तथा शिक्षा के प्रति जागरुकता के लिए बालिका शिक्षा पर जोर दिया। मंच का संचालन मनफूलसिंह व आसुसिंह इंद्राणा ने किया। इसके बाद सवेरे ११.५५ पर गुरु मंदिर व वैकुण्ठधाम पर जयकारों के साथ ध्वजारोहण किया गया।
श्री खेतारामजी को अर्पित की पुष्पांजलि
दोपहर १२.०५ बजे श्री खेतारामजी महाराज को अपार समुदाय व समाज बंधुओं ने ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महराज के सानिध्य में पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के अंत में महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने भामाशाहों व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा समारोह में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यावाद ज्ञापित किया।
साभार :- भास्कर न्यूज by बालोतरा
आप राजपुरोहित हो ? तो ये पेज 'Like (लाइक) करो..
इस पेज को हर कोई'Like (लाइक) कर सकता है
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911