आज सांप्रदायिक सदभावना के प्रतिक बाबा रामदेव का मेला और बाबा रामदेव जन्म दिवस {जय रामदेव जी लोकदेवता} एवं सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया अपना 5वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है कार्यक्रम का शुभांरभ ठाकुर श्री सुजान सिंह, श्रीबालसिंह, बिरामसिंह, एस.पी सिंह(उम्मेद सिंह), सुखदेव सिंह ओसिया, डॉ सज्जन सिंह, डॉ राजेश अरोड़ा, डॉ जयप्रकाश सिंह डॉ मदन प्रताप सिंह, डॉ ओम प्रकाश सोलकी , श्री पारसमल सैन ने दीप प्रज्जलन कर किया गया!
पूज्य माता जी की 5वी पुण्य तिथि पर सादर श्रद्धांजलि .. |
"माँ की ममता कौन भुला सकता है,
और कौन भुला सकता है वो प्यार,
किस तरह बताए माँ के बिना कैसे जी रहए हम"
सम्पूर्ण सुगना फाउंड़ेशन परिवार / हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- ओसिया का हर सदस्य श्रद्धा सुमन अर्पित करते है!
कार्यक्रम सूचना
सांप्रदायिक सदभावना के प्रतिक बाबा रामदेव का मेला और बाबा रामदेव जन्म दिवस {जय रामदेव जीलोकदेवता} एवं सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया के स्थापना दिवस पर हर वर्ष कि भान्ति इस बार भी बाबा के यात्रीयो के लिए नि:शुल्क चाय, नास्ता शरबत अल्पाहार तथा मेडिकल केम्प और इसके तहत ग्रामीण विद्यार्थियो के लिए ज्ञान प्रसार की पवित्र भावना से निः शुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण और विद्यार्थियो तथा समाजमें जो विशेष योगदान करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा इसमें कई पुरूस्कार शामिल है! इसका का आयोजन 07 सितम्बर 2013 दिन शनिवार को जोधपुर के पास गाँव मेघलासिया (जोधपुर जैसलमेर रोड) पर किया जायेगा सुगाना फाऊण्डेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो राजस्थान सरकार से पंजिकरीत है! जो नारी शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा को समर्पित है! सदस्यता आमत्रित है!
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सुत्र 09286464911
पूज्य माता श्री को कोटि कोटि नमन
ReplyDeletehkm jai data ri sa
Deleteपूज्य माता श्री को कोटि कोटि नमन.. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल में शामिल की गयी और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा कल {रविवार} 8/09/2013 को मैं रह गया अकेला ..... - हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल - अंकः003 पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें। कृपया आप भी पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | सादर ....ललित चाहार
ReplyDeletethank s lalit ji
ReplyDeleteपूज्य माता जी को नमन
ReplyDelete