दुल्हन एव बारात को छोड़ दूल्हा पंहुचा परीक्षा देने चोहटन 23 फरवरी बी.ए.तुर्तीय वर्ष के संव्यपाठी विद्यार्थी मघसिंह पुत्र रामसिंह राजपुरोहित निवासी चोहटन आज सुबह 7 बजे दक्ष महाविद्यालय रामसर रोड़ चोहटन परीक्षा भवन पंहुचा तो दूल्हे के वेश में सजा देख सब विद्यार्थियो एव कॉलेज स्टाफ के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा कॉलेज के प्रबंधक नरेश धनदे एव प्रचार्य भंवरदान ने नव विवाहित दूल्हे को शुभकामनाएँ दी
और अजीब बात तो ये रही की सोमवार रात्री को उनकी शादी थी और उनकी बारात नींबला गयी थी अल सुबह उन्होंने परीक्षा देने का निर्णय लिया दो अन्य साथियो के साथ चोहटन पहुचा एव परीक्षा देने के बाद वापस ससुराल के लिए रवाना हुआ क्योकि वहा पर देव स्थान की परिक्रमा एव दुल्हन जो लानी थी ऐशा कम ही हुआ है जब दूल्हा सात फेरे लेने के बाद बिना दुल्हन अपने गांव पहुचा हो.
News By
Best Youth Face Of Rajpurohit
Page February 23 ·
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911