राजपुरोहित पत्रकार को नवाजा रामप्रकाश मील पत्रकारिता पुरूष्कार से
श्री गंगानगर ।वरिष्ठ पत्रकार रामप्रकाश मील की स्मृति में गठित ‘आरपीएम जर्नलिज्म फाउण्डेशन’ के तत्वावधान में रविवार को सूचना केन्द्र, श्रीगंगानगर में प्रथम ‘रामप्रकाश मील स्मृति पत्रकारिता पुरुस्कार वितरण समारोह’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तीन विषयों के सर्वश्रेष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करते हुए स्व. मील को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
संयोजक विकास सचदेवा ने बताया कि कार्यक्रम में श्रीगंगानगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष विजय जिंदल, धन-धन बाबा दीप सिंह सेवा समिति के सचिव तेजेंद्रपाल सिंह ‘टिम्मा’, पूर्व विधायक संतोष सहारण, समाजसेवी सतनामसिंह लाडा, पूर्व सभापति जगदीश जांदू, महेश पेड़ीवाल, हनुमानगढ़ से अग्रवाल डिस्टीब्यूटर के सुनील अग्रवाल एवं फाउण्डेशन के संरक्षक भीमसैन मील मंच पर मौजूद रहे। अतिथियों ने खोजपरक पत्रकारिता के लिए बाड़मेर के दुर्गसिंह राजपुरोहित, ग्रामीण पत्रकारिता के लिए गांव चारणवासी (नोहर, हनुमानगढ़) के जयलाल वर्मा एवं सकारात्मक पत्रकारिता के लिए श्रीगंगानगर के राजेन्द्र बत्तरा को 3100-3100 रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में रामप्रकाश मील के जीवन वृतान्त के बारे में बताते हुए मंच संचालक वरिष्ठ शिक्षक भूप कूकणा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री मील द्वारा स्थापित किए गए आयामों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने फाउण्डेशन के प्रयास की सराहना करते हुए हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। वर्ष 2016
के लिए पत्रकारिता की तीन विधाओं खेल पत्रकारिता, स्वास्थ्य पत्रकारिता व बाल पत्रकारिता के क्षेत्र में रामप्रकाश मील स्मृति पुरुस्कार दिए जाने की घोषणा की गई। इसके साथ ही फोटो जर्नलिज्म के लिए भी एक सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर को चुना जाएगा। इससे पूर्व वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण वृहस्पति ने पत्रकारों की वर्तमान चुनौतियों व समाधानों पर विचार व्यक्त किए। फाउण्डेशन के वेदप्रकाश मील, मनीष शर्मा, संदीप कुमार, किशन मिश्रा, श्रवण शर्मा, मोहनपालसिंह, अजय गाबा आदि ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए। इस अवसर पर दैनिक भास्कर के संपादक अरविंद चोटिया, प्रताप केसरी के संपादक अमित नागपाल, हांसल समाचार के संपादक अशोक चुघ, गंगानगर प्रताप के संपादक राजकुमार बजाज, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद सेठी, नगर परिषद् के पैरोकार प्रेम चुघ, आइएनआइएफडी के बह्म भाटिया, विशाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार केके आशु, अनिल शाक्य, मुकेश सोनी, रोहित शर्मा, अनुराग थरेजा, मुकेश शर्मा, आईईसी कॉडिनेटर विनोद बिश्नोई, अनूप अग्रवाल, हरिप्रकाश जांगिड़, विकास गोयल, दीपक कुमार, नरेन्द्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष पंकज स्वामी, नि:स्वार्थ सेवा रसोई के विक्रम सुथार, दीपक भाटिया, हरसिमरन सिंह अप्पू, पार्षद संदीप शर्मा, सुरेन्द्र सिंघल, शीशपाल तेहरपुरिया आदि विशेष तौर पर शिरकत करने पहुंचे।
राजपुरोहित समाज की कोई भी जानकारी ब्लॉग / पेज पे पोस्ट करने हेतु whatsapp करे 09286464911 पर आप के द्वारा भेजी गयी समाज की जानकारी हम ब्लॉग/ पेज पर पोस्ट करने का प्रयास करेंगे
आप का अपना सवाई सिंह राजपुरोहित
https://www.facebook.com/rajpurohitpage/
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911