*विशेष सूचना* *राजपुरोहित IAS युवा प्रतिभा खोज परीक्षा 2018*
प्रिय बंधुवर!
जैसा कि आपको विदित है कि अनंतश्री विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य श्री श्री तुलसारामजी महाराज की सत्प्रेरणा एवं वेदांताचार्य (डा०)ध्यानारामजी महाराज के पावन सान्निध्य में संत श्री संस्थान (अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ) के तत्वावधान में श्री खेतेश्वर युवा प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम पिछले वर्ष से सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत समाज के 11 प्रतिभावान बालक बालिकाएं दिल्ली में आईएएस की कोचिंग निमित्त सुविधाएं प्राप्त कर रहें हैं, इसी कड़ी में हाल ही में RAS एवं अधीनस्थ सेवाओं के लिए जारी विज्ञप्ति के अनुरूप राजपुरोहित युवा RAS प्रतिभा खोज परीक्षा 2018 आयोजित की गई जिसमें 13 प्रतिभावान विद्यार्थी जोधपुर में RAS pre की तैयारी शिक्षाविदों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में कर रहें हैं इसी कड़ी में वर्ष 2019 की IAS pre परीक्षा/मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए राजपुरोहित समाज के ऐसे प्रतिभावान युवाओं का चयन किया जाना है जो किसी भी कारण से दिल्ली जाकर तैयारी करने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे सभी राजपुरोहित समाज के योग्य युवाओं से राजपुरोहित युवा IAS प्रतिभा खोज परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है
इस परीक्षा में राजपुरोहित समाज के वे बालक बालिका जो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोज्य भारतीय प्रशासनिक सेवाओं एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2019 के लिए सभी योग्यता/अहर्ताएं पूरी करतें हों (न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं किसी भी विषय मे स्नात्तक उत्तीर्ण) से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है, सभी के लिए दिनांक 25 जून शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य है केवल ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जाएगी, बिना आवेदन परीक्षा स्थल नहीं पहुंचे
परीक्षा का स्थान : आदित्य पब्लिक स्कूल, झालामंड सर्किल के पास, पाली रोड़ जोधपुर
परीक्षा का दिनांक एवं समय: 30 जून 2018 रविवार(प्रातः 12 बजे से) समय से 30 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा का पैटर्न IAS प्रारम्भिक परीक्षा पाठ्यक्रम अनुरूप रहेगा, इसके लिए कोई अलग से सूचना देय नहीं है
परीक्षा में भाग लेने के लिए
www.santsrisansthan.org पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किये जा सकते हैं अथवा इस लिंक पर सीधे जाकर ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकता है
http://www.santsrisansthan.org/wp/rajpurohitiaspratibhakhoj-2018/
ध्यान रखें: राजपुरोहित समाज के समर्पित अभ्यर्थी जो अखिल भारतीय स्तर की इस परीक्षा के लिए स्वयं को पूरी तरह योग्य समझतें हैं लेकिन किन्ही कारणों से दिल्ली जाकर तैयारी करने में असमर्थ हैं वो ही पंजीयन करें, किसी भी प्रकार से अहर्ता प्राप्त न करने की स्थिति में किसी भी स्तर पर योजना से पृथक किया जा सकता है सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया 5 जुलाई 2018 तक पूरी कर ली जाएगी, जून के प्रथम सप्ताह से ही चयनित विद्यार्थी जॉइन कर सकतें हैं पूर्व में इस कार्यक्रम के तहत चयनित प्रतिभागी केवल मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हैं
पूज्य महाराज श्री के पावन सानिध्य और निर्देशन में आयोज्य इस प्रोत्साहन कार्यक्रम का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को प्रशासनिक एवं अन्य सेवाओं में जाने के लिए सामाजिक स्तर पर सहयोग एवं सम्बल प्रदान करना है, प्रतिभा खोज परीक्षा में उच्च वरीयता प्राप्त युवाओं को दिल्ली में IAS प्रारम्भिक/मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क आवास, भोजन सुविधा उपलब्ध रहेगी, बालिकाओं के लिए पृथक एवं विशेष व्यवस्थाएं रहेगी।
आप सभी युवा प्रतियोगी बंधुओं से सादर अनुरोध है कि परीक्षा में भाग लें एवं साथ ही अपने समाज के प्रतियोगी युवाओं को अधिकाधिक संख्या में इस परीक्षा में भाग लेने का आग्रह करें और संदेश पहुंचाए
कार्यक्रम आयोजक संतश्री संस्थान
अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ
निवेदक एवं संयोजक
संत श्री संस्थान जोधपुर इकाई
सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं संत श्री संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है तथापि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर सम्पर्क करें
9784010863 8239700000 9461192241 9460533690
तकनीकी सपोर्ट 7023131008 संदेश में किसी भी प्रकार से परिवर्तन किए बगैर, कॉपी कर फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर प्रसारित करें
प्रिय बंधुवर!
जैसा कि आपको विदित है कि अनंतश्री विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य श्री श्री तुलसारामजी महाराज की सत्प्रेरणा एवं वेदांताचार्य (डा०)ध्यानारामजी महाराज के पावन सान्निध्य में संत श्री संस्थान (अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ) के तत्वावधान में श्री खेतेश्वर युवा प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम पिछले वर्ष से सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत समाज के 11 प्रतिभावान बालक बालिकाएं दिल्ली में आईएएस की कोचिंग निमित्त सुविधाएं प्राप्त कर रहें हैं, इसी कड़ी में हाल ही में RAS एवं अधीनस्थ सेवाओं के लिए जारी विज्ञप्ति के अनुरूप राजपुरोहित युवा RAS प्रतिभा खोज परीक्षा 2018 आयोजित की गई जिसमें 13 प्रतिभावान विद्यार्थी जोधपुर में RAS pre की तैयारी शिक्षाविदों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में कर रहें हैं इसी कड़ी में वर्ष 2019 की IAS pre परीक्षा/मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए राजपुरोहित समाज के ऐसे प्रतिभावान युवाओं का चयन किया जाना है जो किसी भी कारण से दिल्ली जाकर तैयारी करने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे सभी राजपुरोहित समाज के योग्य युवाओं से राजपुरोहित युवा IAS प्रतिभा खोज परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है
इस परीक्षा में राजपुरोहित समाज के वे बालक बालिका जो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोज्य भारतीय प्रशासनिक सेवाओं एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2019 के लिए सभी योग्यता/अहर्ताएं पूरी करतें हों (न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं किसी भी विषय मे स्नात्तक उत्तीर्ण) से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है, सभी के लिए दिनांक 25 जून शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य है केवल ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जाएगी, बिना आवेदन परीक्षा स्थल नहीं पहुंचे
परीक्षा का स्थान : आदित्य पब्लिक स्कूल, झालामंड सर्किल के पास, पाली रोड़ जोधपुर
परीक्षा का दिनांक एवं समय: 30 जून 2018 रविवार(प्रातः 12 बजे से) समय से 30 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा का पैटर्न IAS प्रारम्भिक परीक्षा पाठ्यक्रम अनुरूप रहेगा, इसके लिए कोई अलग से सूचना देय नहीं है
परीक्षा में भाग लेने के लिए
www.santsrisansthan.org पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किये जा सकते हैं अथवा इस लिंक पर सीधे जाकर ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकता है
http://www.santsrisansthan.org/wp/rajpurohitiaspratibhakhoj-2018/
ध्यान रखें: राजपुरोहित समाज के समर्पित अभ्यर्थी जो अखिल भारतीय स्तर की इस परीक्षा के लिए स्वयं को पूरी तरह योग्य समझतें हैं लेकिन किन्ही कारणों से दिल्ली जाकर तैयारी करने में असमर्थ हैं वो ही पंजीयन करें, किसी भी प्रकार से अहर्ता प्राप्त न करने की स्थिति में किसी भी स्तर पर योजना से पृथक किया जा सकता है सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया 5 जुलाई 2018 तक पूरी कर ली जाएगी, जून के प्रथम सप्ताह से ही चयनित विद्यार्थी जॉइन कर सकतें हैं पूर्व में इस कार्यक्रम के तहत चयनित प्रतिभागी केवल मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हैं
पूज्य महाराज श्री के पावन सानिध्य और निर्देशन में आयोज्य इस प्रोत्साहन कार्यक्रम का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को प्रशासनिक एवं अन्य सेवाओं में जाने के लिए सामाजिक स्तर पर सहयोग एवं सम्बल प्रदान करना है, प्रतिभा खोज परीक्षा में उच्च वरीयता प्राप्त युवाओं को दिल्ली में IAS प्रारम्भिक/मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क आवास, भोजन सुविधा उपलब्ध रहेगी, बालिकाओं के लिए पृथक एवं विशेष व्यवस्थाएं रहेगी।
आप सभी युवा प्रतियोगी बंधुओं से सादर अनुरोध है कि परीक्षा में भाग लें एवं साथ ही अपने समाज के प्रतियोगी युवाओं को अधिकाधिक संख्या में इस परीक्षा में भाग लेने का आग्रह करें और संदेश पहुंचाए
कार्यक्रम आयोजक संतश्री संस्थान
अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ
निवेदक एवं संयोजक
संत श्री संस्थान जोधपुर इकाई
सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं संत श्री संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है तथापि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर सम्पर्क करें
9784010863 8239700000 9461192241 9460533690
तकनीकी सपोर्ट 7023131008 संदेश में किसी भी प्रकार से परिवर्तन किए बगैर, कॉपी कर फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर प्रसारित करें
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911