बाड़मेर
राजपुरोहित छात्रावास में आयोजित श्री खेतेश्वर सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। पांच वर्गों स्नातक, उमा, मा, उप्रा व प्राथमिक वर्ग में आयोजित इस परीक्षा में छात्र वर्ग में क्रमश: प्रकाश सिंह भाडखा, अंकेशसिंह बीसूकला, भवानी प्रताप गिराब, दुष्यंतसिंह रड़वा तथा रमेशसिंह बीसू कला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह जसराजसिंह, नरेंद्रसिंह, कैलाशसिंह , जुंजारसिंह, कुंदनसिंह एवं कुलदीपसिंह ने द्वितीय स्थान, उत्तमसिंह, जालमसिंह, प्रेमसिंह, मनोहरसिंह व तेजराजसिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह बालिका वर्ग में उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक, उप्रा व प्राथमिक वर्ग में क्रमश: गायत्री रड़वा, गायत्री बावड़ी कला, खुशी तथा पूजा फोगेरा ने प्रथम, कविता रड़वा, निरमा बांदरा, कविता गिराब तथा निरमा बीसूकला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर क्रमश: कैलाश कंवर, मनीषा चेतना व खुशबू रही।
उक्त अव्वल रहे विद्यार्थियों का आगामी 15 जुलाई को आयोजित वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में श्री तुलछाराम महाराज, श्री निर्मलदास महाराज, श्री ध्यानाराम महाराज का सानिध्य रहेगा।
समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट मनोहरसिंह बावड़ी कला, विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी बाबूसिंह, तहसीलदार शैतानसिंह एवं प्रधानाचार्य इंद्रसिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कानसिंह राजगुरु द्वारा की जाएगी।
समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट मनोहरसिंह बावड़ी कला, विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी बाबूसिंह, तहसीलदार शैतानसिंह एवं प्रधानाचार्य इंद्रसिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कानसिंह राजगुरु द्वारा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911