चेन्नई मे राजपुरोहित बाल संस्कार शाला द्वारा पर्यावरण बचाओ अभियान चलाकर मनाया रक्षा बंधन का त्योहार चेन्नई के साहुकारपेट क्षेत्र स्थित समुन्द्र मुदली स्ट्रीट खेतेश्वर भवन मे प्रत्येक रविवार को संचालित होने वाली राजपुरोहित बाल संस्कार शाला द्वारा रविवार को विधार्थीओ ने पर्यावरण संरक्षण कि तहत पर्यावरण बचाओ पेड लगाओ ।
अभियान की तहत विधार्थीयो को पौधो पर राखी बांधकर उनकी रक्षा कर पर्यावरण बचाओ पेड लगाओ का संकल्प दिलाया चेन्नई मे रविवार को एन एस सी बोस रोड स्थित गोल्डन काम्पलेक्स के राजस्थान एसोसिएशन हाल मे राजस्थान पत्रिका एवम एक्सनोरा इन्टरनेशनल चेन्नई के तत्वावधान आयोजित हरित प्रदेश अभियान कि तहत घटते पेड़ो कि वजह से पर्यावरण को देखते हुए रविवार को रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बहनो ने अपने भाईयो कि कलाईयो पर राखी बांधी तो भाईयो ने उपहार स्वरूप बहनो को पौधे प्रदान किए इस अवसर पर राजपुरोहित बाल संस्कार शाला बगसिह बागरा ने बताया कि वर्तमान कि स्थति को देखते हुए प्रकृति को बचाने के लिए पेड लगाना बहुत ही महत्वपूर्ण है । पेड लगाने के साथ उनका संरक्षण करना भी जरुरी है और सभी का कर्तव्य है राजपुरोहित बाल संस्कार के विशिष्ट अतिथि के तौर पर नन्दकिशोर मनोरा ने बताया कि जिस गति से पेड काटे जा रहे है उस गति से नई पौध नही उग पा रही है जिससे प्रकृति का नुकसान होता जा रहा है उन्होंने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है और उनको इस दिशा मे कदम उठाने कि जिम्मेदारी लेनी चाहिए बच्चो को पेड लगाने का संकल्प लेकर देश कि रक्षा करनी चाहिए संस्कार शाला कि बालिका खुशी सायला ने बताया कि पर्यावरण कि रक्षा करना आज बहुत ही जरुरी मुद्दा बन गया है पर्यावरण का मुद्दा हमारे देश का मुद्दा है यह हमारा जीवन है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने के साथ पानी बचाने पर भी विचार करना चाहिए
चेन्नई से बगसिह राजपुरोहित बागरा कि रिपोर्ट।
अभियान की तहत विधार्थीयो को पौधो पर राखी बांधकर उनकी रक्षा कर पर्यावरण बचाओ पेड लगाओ का संकल्प दिलाया चेन्नई मे रविवार को एन एस सी बोस रोड स्थित गोल्डन काम्पलेक्स के राजस्थान एसोसिएशन हाल मे राजस्थान पत्रिका एवम एक्सनोरा इन्टरनेशनल चेन्नई के तत्वावधान आयोजित हरित प्रदेश अभियान कि तहत घटते पेड़ो कि वजह से पर्यावरण को देखते हुए रविवार को रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बहनो ने अपने भाईयो कि कलाईयो पर राखी बांधी तो भाईयो ने उपहार स्वरूप बहनो को पौधे प्रदान किए इस अवसर पर राजपुरोहित बाल संस्कार शाला बगसिह बागरा ने बताया कि वर्तमान कि स्थति को देखते हुए प्रकृति को बचाने के लिए पेड लगाना बहुत ही महत्वपूर्ण है । पेड लगाने के साथ उनका संरक्षण करना भी जरुरी है और सभी का कर्तव्य है राजपुरोहित बाल संस्कार के विशिष्ट अतिथि के तौर पर नन्दकिशोर मनोरा ने बताया कि जिस गति से पेड काटे जा रहे है उस गति से नई पौध नही उग पा रही है जिससे प्रकृति का नुकसान होता जा रहा है उन्होंने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है और उनको इस दिशा मे कदम उठाने कि जिम्मेदारी लेनी चाहिए बच्चो को पेड लगाने का संकल्प लेकर देश कि रक्षा करनी चाहिए संस्कार शाला कि बालिका खुशी सायला ने बताया कि पर्यावरण कि रक्षा करना आज बहुत ही जरुरी मुद्दा बन गया है पर्यावरण का मुद्दा हमारे देश का मुद्दा है यह हमारा जीवन है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने के साथ पानी बचाने पर भी विचार करना चाहिए
चेन्नई से बगसिह राजपुरोहित बागरा कि रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911