चेन्नई मे बाबा रामदेव महोत्सव को लेकर हुआ पत्रिका का विमोचन चेन्नई जन जन कि आस्था के प्रतीक श्रद्धा के केन्द्र कलयुग के अवतारी बाबा रामदेवजी के 55 वे वार्षिकोत्सव को लेकर शुक्रवार को सुबह आमंत्रण पत्रिका का विमोचन हुआ इस को लेकर श्री रामदेव मंडल चेन्नई के अध्यक्ष चौपाराम देवासी ने सर्वप्रथम गणेश भगवान एवम रामदेवजी के समक्ष रखकर उन्हे आमंत्रित किया।
इस अवसर पर बाबा रामदेवजी कि पूजाअर्चना कर विमोचन किया इस अवसर पर श्री रामदेव मंडल चेन्नई के अध्यक्ष चौपाराम देवासी सचिव सोवलदास वैष्णव कार्यकारिणी सदस्य शैलसिह राजपूत हरकाराम चौधरी श्री रामदेव भवन ट्रस्ट चेन्नई के ट्रस्टी शान्तिलाल पुरोहित मौजूद थे ।
महोत्सव का आगाज आगामी मास के दि 11-09-2018 को प्रभात फेरी से होगा दस दिनो तक चलने वाले इस वार्षिकोत्सव मे कई धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा प्रतिदिन तीन बार आरती पुष्प अर्चना एवम रात्री जागरण का आयोजन होगा कार्यक्रम के समापन समारोह मे दिनांक -19-09-2018 को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमे विभिन्न सामाजिक संगठनो द्वारा आकर्षक झांकिया सजाई जाएगी इस को लेकर तैयारिया जोरो पर चल रही है ।
चेन्नई से बगसिह बागरा कि रिपोर्ट
इस अवसर पर बाबा रामदेवजी कि पूजाअर्चना कर विमोचन किया इस अवसर पर श्री रामदेव मंडल चेन्नई के अध्यक्ष चौपाराम देवासी सचिव सोवलदास वैष्णव कार्यकारिणी सदस्य शैलसिह राजपूत हरकाराम चौधरी श्री रामदेव भवन ट्रस्ट चेन्नई के ट्रस्टी शान्तिलाल पुरोहित मौजूद थे ।
महोत्सव का आगाज आगामी मास के दि 11-09-2018 को प्रभात फेरी से होगा दस दिनो तक चलने वाले इस वार्षिकोत्सव मे कई धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा प्रतिदिन तीन बार आरती पुष्प अर्चना एवम रात्री जागरण का आयोजन होगा कार्यक्रम के समापन समारोह मे दिनांक -19-09-2018 को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमे विभिन्न सामाजिक संगठनो द्वारा आकर्षक झांकिया सजाई जाएगी इस को लेकर तैयारिया जोरो पर चल रही है ।
चेन्नई से बगसिह बागरा कि रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911