अखिल राजपुरोहित युवा समृद्धि महासम्मेलन
( एकता में शक्ति है )
👉🏻 दिनांक/30/09/2018(रविवार)👈🏻
मुंबई में रविवार को आयोजित अखिल राजपुरोहित युवा समृद्धि महासम्मेलन में राजपुरोहित समाज की कही बड़ी हस्तियों ने भाग लिया।
जिसमे महाराष्ट्र केबिनेट मंत्री श्रीमान राज के पुरोहित जी
आहोर विधायक शकरसिह जी राजपुरोहित, सिवाना पूर्व प्रधान बहन गरिमा जी राजपुरोहित, आईएएस श्री गंगा सिंह राजपुरोहित डंडाली, श्री नारायण सिंह जी राजपुरोहित अगवरी (BDO SAHAB ), श्री शिशुपाल सिंह जी निंबाड़ा
श्री जोगेंद्र सिंह जी सिलोर, पाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री चुन्नीलाल जी चाडवास श्री गोविंद सिंह राजपुरोहित कालूडी
भीनमाल विधानसभा के लोकप्रिय युवा नेता श्री रमेश जी राज पुरोहित तवाव , श्रीमती लीला राजपुरोहित, श्रीमती चंद्रकांता जी राजपुरोहित और रमेश जी राज पुरोहित मेडा एवं बहुत से समाज की गणमान्य बंधुओं ने भाग लिया और सभी बंधुओं ने अपनी अपनी मंच के माध्यम से बात रखी की अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए साहे राजनीति क्षेत्र हो या शिक्षा के क्षेत्र में हो और राजपुरोहित समेलन को सफल बनाया ।
इस महासम्मेलन में पन्द्रह हजार (15,000) लोग उपस्थित हुए। इस सम्मेलन का आयोजन (श्री खेतेश्वर आश्रम, काशीमीरा मुंबई में हुआ। तथा उस सम्मेलन में समस्त राजपुरोहित समाज के लोगो को एकजुट होने का सन्देश भी दिया।
इस समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर क्या बोले हमारे समाज बंधुओं उनकी राय पढ़े राजपुरोहित समाज इंडिया ग्रुप में....
श्री पूनम सिंह राजपुरोहित अखेराजोत खीचन ने कहा शिशुपाल सिंह जी आपका जोशीला भाषण सुनकर मैं अपने आप को गर्वान्वित समझता हूँ। कनिष्ठ भ्राता चुन्नीलाल जी व आप बेशक कोंग्रेस पार्टी से है लेकिन हमारे राजपुरोहित भाई है। मैं तो समस्त राजपुरोहित समाज से निवेदन करता हूँ कि आप अपना अमूल्य वोट प्रथम तया केवल व केवल राजपुरोहित व ब्राह्मण को ही देने की कृपा करें चाहे वो किसी भी पार्टी से सम्बन्ध रखते हों। सभी लोग अपनी अपनी जाति के लोगों को चाहते है तो क्यों नहीं हम भी अपने समाज को वोट देकर उन्हें राजनीति में आगे बढ़ाने का प्रयत्न करें।
श्री एस पी सिंह राजपुरोहित ने कहा आज जो एकता काशीमीरा में दिखाई दे रही है अगर यहाँ से गुरुमहाराज के आशीर्वाद ओर आप सभी की मेहनत से सकारात्मक निर्णय निकल जाय ओर यही एकता आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टीवाद से समाजवाद में बदल जाय तो राजस्थान में राजपुरोहित समाज की राजनीति में एक अहम भूमिका साबित होगी ।
राजपुरोहित युवा महाकुम्भ को देखकर आज बहुत ही खुशी हुई..पहली बार लगा कि समाज बदलाव चाहता है,
इस पूरे महाकुम्भ में सैकड़ों वक्ताओं ने अपने शब्द रखे जिनमे कुछ वक्ताओं की बातों बहुत असर कर गयी दिल मे , जिनमे मुख्यत जोगेंद्र सिंह जी सिलोर, बहिन शुष्मिता, राज.के पुरोहित साहब, गरिमा जी राजपुरोहित, गंगासिंह(ias), शिशुपाल सिंह जी, हिम्मतसिंह जी, लीला कुंवर आदि
यदि समाज बन्धु उनकी कही गयी बातो पर गौर कर ले तो 100% सफल होने से ,समाज को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता।
श्री अशोक सिंह राजपुरोहित ने कहा कि" काशीमीरा से सामाजिक एकता का शंखनाद करके समाज के युवाओ ने एक बहुत अच्छी शुरुआत की है निश्चित ही ऐसे कार्यक्रम समाज के युवाओ को सामाजिक हितो के प्रति जागृत करने मे कामयाब होंगे मैं कार्यक्रम के आयोजको एवं उसमें भाग लेने वाले समस्त युवाओ को इस सफल कार्यक्रम के लिए तहेदिल से बधाई देता हूँ"
( एकता में शक्ति है )
👉🏻 दिनांक/30/09/2018(रविवार)👈🏻
![]() |
जिसमे महाराष्ट्र केबिनेट मंत्री श्रीमान राज के पुरोहित जी
आहोर विधायक शकरसिह जी राजपुरोहित, सिवाना पूर्व प्रधान बहन गरिमा जी राजपुरोहित, आईएएस श्री गंगा सिंह राजपुरोहित डंडाली, श्री नारायण सिंह जी राजपुरोहित अगवरी (BDO SAHAB ), श्री शिशुपाल सिंह जी निंबाड़ा
श्री जोगेंद्र सिंह जी सिलोर, पाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री चुन्नीलाल जी चाडवास श्री गोविंद सिंह राजपुरोहित कालूडी
भीनमाल विधानसभा के लोकप्रिय युवा नेता श्री रमेश जी राज पुरोहित तवाव , श्रीमती लीला राजपुरोहित, श्रीमती चंद्रकांता जी राजपुरोहित और रमेश जी राज पुरोहित मेडा एवं बहुत से समाज की गणमान्य बंधुओं ने भाग लिया और सभी बंधुओं ने अपनी अपनी मंच के माध्यम से बात रखी की अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए साहे राजनीति क्षेत्र हो या शिक्षा के क्षेत्र में हो और राजपुरोहित समेलन को सफल बनाया ।
![]() |
कार्यक्रम आयोजक टीम |
इस महासम्मेलन में पन्द्रह हजार (15,000) लोग उपस्थित हुए। इस सम्मेलन का आयोजन (श्री खेतेश्वर आश्रम, काशीमीरा मुंबई में हुआ। तथा उस सम्मेलन में समस्त राजपुरोहित समाज के लोगो को एकजुट होने का सन्देश भी दिया।
![]() |
श्री पूनम सिंह राजपुरोहित अखेराजोत खीचन ने कहा शिशुपाल सिंह जी आपका जोशीला भाषण सुनकर मैं अपने आप को गर्वान्वित समझता हूँ। कनिष्ठ भ्राता चुन्नीलाल जी व आप बेशक कोंग्रेस पार्टी से है लेकिन हमारे राजपुरोहित भाई है। मैं तो समस्त राजपुरोहित समाज से निवेदन करता हूँ कि आप अपना अमूल्य वोट प्रथम तया केवल व केवल राजपुरोहित व ब्राह्मण को ही देने की कृपा करें चाहे वो किसी भी पार्टी से सम्बन्ध रखते हों। सभी लोग अपनी अपनी जाति के लोगों को चाहते है तो क्यों नहीं हम भी अपने समाज को वोट देकर उन्हें राजनीति में आगे बढ़ाने का प्रयत्न करें।
![]() |
![]() |
इस पूरे महाकुम्भ में सैकड़ों वक्ताओं ने अपने शब्द रखे जिनमे कुछ वक्ताओं की बातों बहुत असर कर गयी दिल मे , जिनमे मुख्यत जोगेंद्र सिंह जी सिलोर, बहिन शुष्मिता, राज.के पुरोहित साहब, गरिमा जी राजपुरोहित, गंगासिंह(ias), शिशुपाल सिंह जी, हिम्मतसिंह जी, लीला कुंवर आदि
यदि समाज बन्धु उनकी कही गयी बातो पर गौर कर ले तो 100% सफल होने से ,समाज को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता।
![]() |
श्री अशोक सिंह राजपुरोहित ने कहा कि" काशीमीरा से सामाजिक एकता का शंखनाद करके समाज के युवाओ ने एक बहुत अच्छी शुरुआत की है निश्चित ही ऐसे कार्यक्रम समाज के युवाओ को सामाजिक हितो के प्रति जागृत करने मे कामयाब होंगे मैं कार्यक्रम के आयोजको एवं उसमें भाग लेने वाले समस्त युवाओ को इस सफल कार्यक्रम के लिए तहेदिल से बधाई देता हूँ"
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911