जोधपुर: बड़ली स्थित राजपुरोहित समाज के सबसे बड़े शिक्षा केन्द्र खेतेश्वर विद्यापीठ (श्री खेतेश्वर।स्मृति शिक्षण संस्थान) में 14 अप्रेल 2019 रविवार को अत्याधुनिक पुस्तकालय एवं ई लाइब्रेरी का शुभारम्भ एवं उद्घाटन ब्रह्मधाम आसोतरा के गादिपदी अनंत श्री विभूषित ब्रह्मऋषि ब्रह्मचारी तुलछाराम जी एवं शिष्य संस्थान के अध्यक्ष वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज के कर कमलों से सम्पन्न हुआ, संस्थान के महामंत्री एडवोकेट मदन सिंह बाड़ा ने बताया कि अत्याधुनिक पुस्तकालय वातनाकुलित और ई लाइब्रेरी सुविधायुक्त है, समानान्तर संस्थाओं में जोधपुर में सबसे बड़ा है।
डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर होगा स्थापित, स्मार्ट होगी कक्षाएं
महामंत्री ने बताया विद्यापीठ में जल्द ही स्कूल शिक्षा के साथ साथ डिफेंस सेवा की तैयारी के लिए ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिससे विद्यार्थी स्कूल शिक्षा के साथ ही डिफेंस सर्विस में जाने के लिए ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे , साथ ही उन्होंने बताया कि अगले सत्र तक व्यवसायिक पाठ्यक्रम BSTC एवं बीए/बीएससी बीएड पाठ्यक्रम स्थापित करने के प्रयास भी किये जा रहे हैं, अगले सत्र तक सभी सीनियर कक्षाओं को स्मार्ट क्लासरूम में बदल दिया जाएगा, जिससे विद्यार्थी ऑनलाइन सामग्री के अध्ययन के साथ साथ डिजिटल माध्यम से बहुत से टॉपिक समझ सकेगा इससे सभी विद्यार्थियों विशेषकर विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को अध्ययन में बेहद फायदा मिलेगा
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में गुरुमहाराज जी के पावन सानिध्य में संस्थान के पूर्व अध्यक्ष बाघसिंह शिवतलाव का सम्मान किया गया साथ ही भामाशाह मनोज जी दासपां के परिवारजन, एवं गांव नारवा पुरोहितान के द्वारा संस्थान को 11 लाख का जनरेटर भेंट करने पर प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया, लाइब्रेरी में अवसरंचना विकास एवं डिज़ाइन के लिए डॉ राजपाल सिंह बासनी मनणा एवं उनकी टीम में शामिल जेएनवीयू के डॉ गजे सिंह निबोल, डॉ ओम प्रकाश भटनोखा, डॉ भवानी सिंह लुणावास, डॉ महेंद्र सिंह ढाबर, डॉ गोविंद सिंह श्री डूंगर सिंह बड़ली, का सम्मान किया गया, साथ ही हाल ही में राज्य सरकार द्वारा नियुक्त अतिरिक्त अधिवक्ता कारण सिंह भेंसेर, श्री दुर्गसिंह खाराबेरा एवं सोहन सिंह उस्ताद बड़ली का भी सम्मान किया गया
नवीन कार्यकारिणी
अनंत श्री विभूषित श्री तुलछाराम जी महाराज के सानिध्य में खेतेश्वर स्मृति शिक्षण संस्थान के माननीय अध्यक्ष वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज द्वारा खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली के संचालन के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें जेएनवी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. भंवर सिंह सिमरिखिया को लगतार चौथे वर्ष पुनः कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया, साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रो. तखत सिंह खीचन, उपाध्यक्ष पद पर श्री नाहर सिंह अराबा, महामंत्री पद पर पुनः एडवोकेट मदन सिंह बाड़ा, कोषाध्यक्ष पद पर नरपत सिंह राजगुरु बासनी, सचिव पद पर गोविंद सिंह भावण्डा, सचिव-शिक्षा पद पर प्रो. बलवंत सिंह लोलावास, सचिव-प्रशासन पद पर डॉ. प्रेम सिंह सोकड़ा, इनके अतिरिक्त श्री भीखसिंह जी टूँकलियाँ, डॉ. ओम प्रकाश भटनोखा, श्री डूंगर सिंह जी बड़ली, श्री महेंद्र सिंह जी ढाबर को सदस्य मनोनित किया गया, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में श्री गिरधारी सिंह सिया बालोतरा, श्री दुर्ग सिंह खाराबेरा, डॉ दलपत सिह समदड़ी , डॉ नरसिंह लंगेरा, एडवोकेट शत्रुघ्न सिंह जी अराबा, डॉ राजपाल सिंह जी बासनी, डॉ अभिषेक सिंह जी नन्दवान, इंजी धीरेन्द्र सिंह तिंवरी, श्री किशन सिंह पाल, एवं श्री किशन सिंह चावण्डा को मनोनीत किया गया।
पूर्व अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
संस्थान के पूर्व अध्यक्ष विख्यात व्यवसायी शिक्षाविद् एवं भामाशाह श्री बाघ सिंह जी शिवतलाव ने नवीन कार्यकारिणी की बैठक कर शुभकामनाएं प्रदान की साथ ही संस्थान के विकास के लिए पूर्ण समर्पित होकर कार्य करने की सभी नए सदस्यों से अपील की
गणमान्य रहे उपस्थित : कार्यक्रम में समाज के गणमान्य वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे, जिनमें संस्थान के संस्थापक सदस्य प्रो. रामचन्द्र सिंह आउवा, प्रो. लाल सिंह जी ओसियां , श्री पुखराज सिंह पटाऊ, श्री गोविंद सिंह तिंवरी, श्री जगदीश सिंह बड़ली, आरएएस नारायण सिंह अगवरी, आरएएस महेंद्र सिंह खीचन, डॉ दलपत सिंह समदड़ी, एडवोकेट हनुमान सिंह , किशोर सिंह, एडवोकेट श्रवण सिंह सरवड़ी, सुमेर सिंह कनोडिया, अतिरक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओम सिंह जी धुंधियाड़ी एवं संस्थान के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे
News by #राजपुरोहित_समाज_इंडिया पेज
NEWS को Whatsapp फ़ेसबुक, ट्विटर, Instagram
पर शेयर करे।
●●●●●●●●●●●●●●
आप सभी के लिए एक विशेष जानकारी और सूचना
राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग
आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है , जो आप इस पेज पर देखना चाहते है ।
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति 09286464911
अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म फ़ेसबुक, ट्विटर, Instagram , YouTube पर सभी के लिंक क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ
विजित करे
Facebook Join us Page
स्पॉन्सर बाय(By):- हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान & सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां
http://www.hamsinstitute.comhttp://www.facebook.com/maasugana







No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911