कालन्द्री (सुरेश जुगनू)- नवपरगना राजपुरोहित समाज द्वारा आयोजित ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर कालन्द्री का वार्षिक मेला 7 मई मंगलवार को आयोजित होगा । वार्षिकोत्सव को लेकर तैयारियाँ जोरो पर चल रही है ।
मंदिर परिसर में विशाल पाण्डाल के साथ जगह जगह स्वागत द्वारा लगाये जा रहे हैं साथ ही आमंत्रण पत्रिका देकर न्यौता दे रहें हैं तथा विशाल महोत्सव को लेकर अलग-अलग कमेटियां बनाई जा रही है। वार्षिकोत्सव में नवपरगना राजपुरोहित समाज के साथ देशभर से समाज बन्धु भाग लेंगे ।
ब्रह्मधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद कुमार रिदुआ ने बताया की 6मई शाम को हवन व यज्ञ का आयोजन किया जाएगा तथा सात मई को वार्षिक मेले का आयोजन किया जाएगा ।सुबह ध्वजारोहण के साथ महोत्सव की शुरुआत होंगी ।महाआरती के साथ भक्ति संध्या, लाभार्थी परिवार व अतिथि स्वागत सत्कार, संत प्रवचन के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया गया जाएगा । वार्षिकोत्सव के लाभार्थी रेवदर निवासी महादेवजी परगना के तलकाराम,महेन्द्र,प्रतापराम पुत्र अचलाराम खुमाराम सिद्घप हैं । ब्रह्मधाम ट्रस्ट के छगनलाल मंडवाडा, ईश्वरलाल तंवरी, नटवरलाल पोसिन्तरा ने बताया की मेला महोत्सव में नवपरगना राजपुरोहित समाज के भारी संख्या में प्रवासी समाज बंन्धु भाग लेंगे तथा प्रदेशभर से समाज आएंगे ।
एक सुचना आप सभी के लिए आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......
अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
मंदिर परिसर में विशाल पाण्डाल के साथ जगह जगह स्वागत द्वारा लगाये जा रहे हैं साथ ही आमंत्रण पत्रिका देकर न्यौता दे रहें हैं तथा विशाल महोत्सव को लेकर अलग-अलग कमेटियां बनाई जा रही है। वार्षिकोत्सव में नवपरगना राजपुरोहित समाज के साथ देशभर से समाज बन्धु भाग लेंगे ।
ब्रह्मधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद कुमार रिदुआ ने बताया की 6मई शाम को हवन व यज्ञ का आयोजन किया जाएगा तथा सात मई को वार्षिक मेले का आयोजन किया जाएगा ।सुबह ध्वजारोहण के साथ महोत्सव की शुरुआत होंगी ।महाआरती के साथ भक्ति संध्या, लाभार्थी परिवार व अतिथि स्वागत सत्कार, संत प्रवचन के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया गया जाएगा । वार्षिकोत्सव के लाभार्थी रेवदर निवासी महादेवजी परगना के तलकाराम,महेन्द्र,प्रतापराम पुत्र अचलाराम खुमाराम सिद्घप हैं । ब्रह्मधाम ट्रस्ट के छगनलाल मंडवाडा, ईश्वरलाल तंवरी, नटवरलाल पोसिन्तरा ने बताया की मेला महोत्सव में नवपरगना राजपुरोहित समाज के भारी संख्या में प्रवासी समाज बंन्धु भाग लेंगे तथा प्रदेशभर से समाज आएंगे ।
एक सुचना आप सभी के लिए आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......
अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911