आप सभी को उल्लास और रंगो से भरी होली की हार्दिक शुभकामनाएं....... सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम
वैसे तो हर त्यौहार का अपना एक रंग होता है जिसे आनंद और उल्लास कहते हैं लेकिन हरे , पीले, लाल,गुलाबी आदि असल रंगों का भी एक त्यौहार पूरी दुनिया में हिंदू धर्म को मानने वाले मनाते हैं यह है होली का त्यौहार जिसमें रंगों के माध्यम से संस्कृति के रंगों में रंग कर सारी भिन्नताए मिट जाती है और सब एक रंग के हो जाते हैं ।
जैसा की आप सभी को मालूम है हर साल सुगना फाउंडेशन और आरोग्यश्री सेवा समिति & हेम्स इन्स्टीट्यूट ओसिया के सहयोग से आगरा में सुगना भवन में हर साल होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार कोरोना वायरस की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए । कोरोना वायरस की दहशत के कारण जहां होली मिलन समारोह स्थगित किया गया है।
आरोग्य श्री समिति के अध्यक्ष डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित का कहना है की माहौल कैसा भी हो मगर होली के रंग सद्भावना और आपसी भाईचारे की खुशबू से इसे महकाने में कामयाब रहेंगे। कोरोना वायरस के एहतियात के साथ होली मनाएं टेसू के फूलों से होली मनाएं तो बेहतर रहेगा यह एंटीबायोटिक होती है। सपना भवन में आयोजित होने वाली होली में हम हमेशा इसी प्रकार के प्रयोग करते रहते हैं बिल्कुल नेचुरल तरीके से होली मनाते आए हैं।
बैर भाव भूलकर एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मन के मैल को मिटाए...
इस त्यौहार को सभी गिले-शिकवे भूलकर मनाएं रंगों का त्योहार है लेकिन सूखी होली मनाएं तो बेहतर रहेगा भले भले ही ना मिले मगर दिल मिलाइए कोराना से संबंधित गाइडलाइन का भी ख्याल रखें.
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911