अच्छाई की मार्केटिंग
BY
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
हम इस पोस्ट के माध्यम से उन लोगों को मोटिवेट और उनकी अच्छाई की बात करते हैं जो समाज के लिए कुछ बेहतरीन करने का प्रयास कर रहे हैं।
जैसा की आप सभी को मालूम है कि इस वक्त कोरोना वायरस के कारण भारतवर्ष में विषम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है यह स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है जब ग्रामीण क्षेत्र की हम बात करते हैं तो क्योंकि वहां रहने वाले व्यक्ति के लिए खाने पीने की व्यवस्था करना बहुत कठिन होता है और इसी कड़ी में जागरूकता की पहल की है दिनेश राजपुरोहित ने जो कि सरपंच है इस गांव से पूरी जानकारी हमारी इस विशेष रिपोर्ट में
सांचोर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत हाडेतर के सरपंच श्री दिनेश सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में भामाशाहों से आवाह्न कर अपनी पंचायत में गरीब परिवार के लोगो को उनके घर जाकर आज राशन की व्यवस्था कर राशन किट वितरण किया गया।
तथा लोगों को कोरोना वायरस से अपने आप को बचाव के बारे में बताया एव घरो में रहने को बोला। क्योंकि आप घरों में रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
समाज के अन्य समाजसेवक को इस घड़ी में आगे आना चाहिए और समाज व देशवासियों के लिए कुछ करना चाहिए हम जो सक्षम है।
समाज के अन्य समाजसेवक को इस घड़ी में आगे आना चाहिए और समाज व देशवासियों के लिए कुछ करना चाहिए हम जो सक्षम है।
आइए जानते हैं दिनेश राजपुरोहित जी के सरपंच बनने की पूरी कहानी
सांचोर तहसील मे ग्राम पंचायत हाडेतर मे चार गाँव की कि पंचायत लगती है जहा राजपुरोहित के 100 से 150 वोट है जो नही के बराबर है वहा लगभग 6000 वोटर है जिसमे सबसे ज्यादा मेगवालो व ओबीसी के वोट है जहा जनरल सीट होने पर भी मेगवाल ही सरपंच बनता आ रहा है
लेकिन व्यक्ति यदि काम करने वाला हो जो वहा की 36 कौम की जनता के सुख दुःख मे उनके साथ खडा रहता हो तो जो उस व्यक्ति को गांव का प्यार मिला स्वाभाविक है और दिनेश जी ने इतिहास रचा और यहां से सरपंच का चुनाव जीत गए
हालांकि इनके पिताजी हरिसिहजी राजपुरोहित व उनका पुरा परिवार सेवा भावी है। आप सदैव सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
उदाहरण है दिनेश राजपुरोहित का जो अपने समाज के कम वोट के होने के बावजूद समाज के लिए गांव के निवासियों के लिए इतना कुछ किया है तभी यह जीत हासिल हुई है हम देखते हैं चुनाव के समय समाज के इतने बहुलक क्षेत्र में भी समाज का बंदा जब हार जाता है मैं बात करता हूं नारवा गांव की जहां अभी मदन सिंह जी राजपुरोहित की धर्मपत्नी ने चुनाव लड़ा राजपुरोहित का बहुत बड़ा गांव फिर भी चुनाव हार गए कारण आप सभी को मालूम होगा ।
इस पोस्ट माध्यम से संदेश देना चाहता हूँ कि
आप समाज में तो एक जुटता रखनी है लेकिन साथ ही अपको 36 कौम को भी विश्वास ओर साथ मे लेकर चलेंगे तो आप अपना वजूद कायम रख सकोगे नही तो आपसी फुट के कारण बहुत जगह अपनी हार हुई है वो होती रहेगी ओर इतिहास आपको कभी माफ नही करेगा।
इसी के साथ मैं अपनी इस पोस्ट को विराम देता हूं और युवा सरपंच दिनेशसिह व उनके पिताजी हरिसिहजी राजपुरोहित का हृदय की गहराई से धन्यवाद देता हूँ कि आप वास्तव मे समाज मे एक प्रेरणा मिसाल कायम कि है जो आने वाली पीढ़ी आपको याद करेगी...... सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम
🙏
जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......
अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911