देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 22 मार्च एकदिवसीय जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे देखने को मिला अद्भुत नजारा जहां घरों के बाहर और छतों पर लोगों ने ढोल थाली व शंख आदि बजाकर अभिवादन किया डॉक्टर,सेना,मीडिया पत्रकार और पॉलिस आदि का धन्यवाद किया।
देखिए हमारे खास रिपोर्ट
बाड़मेर जिले की सिलोर ग्रामपंचायत के सरपंच बाबू सिंह राजगुरु के परिवार द्वारा आज कोराना को हराने के लिए जन सेवा में लगे सभी चिकित्सा कर्मियों व सेवाभावी जनता का ढोल थाली व शंख के साथ पौराणिक विश्व प्रसिद्ध गैर नृत्य कला के साथ आभार प्रकट कर मोदी जी के आह्वान की पालना कर सभी का होंसला अफजाई किया।
वही आगरा स्थित सुगना भवन में सुगना फाउंडेशन संरक्षक श्री बिरम सिंह राजपुरोहित और सदस्यों द्वारा थाली व शंख बजा कर अभिवादन किया गया। वही पूरी कॉलोनी का दृश्य देखकर मन प्रसन्न हो गया ।
इस मौके पर सुगना फाउंडेशन सहयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शायद पहली बार किसी देश के जन नायक ने एक आवाज लगाइए और पूरा देश खड़ा हो गया उसके सम्मान में शायद पहली बार किसी बंद को इतना समर्थन मिला है । कोरोना वायरस ने पुरे देश में हाहाकार मचा दिया है, लेकिन इससे बचाव ही उपाय है। इसलिए जानिए कि क्या सावधानियां बरतें और इसके क्या लक्षण हो सकते हैं।
World Health Organisation (WHO) की सलाह के मुताबिक़,
अपने हाथ अच्छी तरह धोएं. खांसते या छींकते वक़्त अपना मुंह ढक लें और हाथ साफ़ न हों तो आंखों, नाक और मुंह को छूने बचें। इस तरह के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोना वायरस पार्सल, चिट्टियों या खाने के ज़रिए फैलता है. कोरोना वायरस जैसे वायरस शरीर के बाहर बहुत ज़्यादा समय तक ज़िंदा नहीं रह सकते।
और चलते चलते यह वीडियो जरूर देखिएगा जो कि राष्ट्रप्रेम की भावना को दर्शाता है जो बताता है क्या अमीरी और क्या गरीबी बस दिल में देश प्रेम की भावना होनी चाहिए यह खास वीडियो जोधपुर से सुगना फाउंडेशन सदस्य डॉ सज्जन सिंह पँवार ने हमें भेजा है।
TAKE CARE YOUR SELF
😊🙏😊
BE CAREFUL
.
अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है
9286464911
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
9286464911
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911