अच्छाई की मार्केटिंग
BY
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा
हम इस पोस्ट के माध्यम से उन लोगों को मोटिवेट और उनकी अच्छाई की बात करते हैं जो समाज के लिए कुछ बेहतरीन करने का प्रयास कर रहे हैं।
भारतवर्ष में कोरोना वायरस का कहर जारी है और देशभर में लॉक डाउन चल रहा है इस बीच राजपुरोहित समाज के भामाशाह और पूर्व सरपंच भवानी सिंह राजपुरोहित जी की बहुत ही शानदार पहल......
मंगलवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर राजकीय उपक्रमों में भेंट किये गये सेनेटाईजर चैम्बर का विभिन्न अतिथियों ने लोकार्पण किया। पूर्व सरपंच भवानीसिंह रणधीसर ने चूरू सांसद राहुल कस्वा , उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व रतनगढ विधायक अभिनेष महर्षि की प्रेरणा से जिले के विभिन्न सरकारी उपक्रमों में 11 सेनेटाईजर चैम्बर लगाये गये ।
इस दौरान पूर्व सरपंच भवानीसिंह ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए दिन - रात सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल के लिए सेनेटाईजर चैम्बर वर्तमान समय की आवश्यकता है । उन्होंने सेनेटाईजर चैम्बर के निर्माण में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले संदीप शर्मा की कार्यप्रणाली की सराहना की ।
इस दौरान कि गायक राजेन्द्र राठौड व विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि कोरोना महामारी की इस लड़ाई में सब मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग करे तथा कोरोना को परास्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये |
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगढ़ में पीएमओ महेश वर्मा व रेजीडेन्ट्स डॉक्टरों ने सेनेटाईजर चैम्बर का लोकार्पण किया । इसी क्रम में सब्जी मण्डी सुजानगड व तहसील कार्यालय सुजानगढ़ में तहसीलदार अमरसिंह , पंचायत समिति सुजानगढ़ में विकास अधिकारी कमल किशोर , ग्राम पंचायत रणधीसर में पीईईओ रोहिताश सिंह , छापर थाना परिसर में थानाधिकारी राजीव रॉयल व पालिकाध्यक्ष महावीर खटीक , राजलदेसर थाना परिसर में विधायक अभिनेष महर्षि , एएसपी . सीआई , थानाधिकारी व पालिकाध्यक्ष गोपाल मारू , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोगलिया में डॉ . प्रतिभा पिलानिया व बडाबर में डॉ . नेहा माली व गजेन्द्र सिंह राठौड़ , राजकीय डीबी अस्पताल चूरू व कोतवाली थाने में पीएमओ , विधायक राजेन्द्र राठौड , विधायक अभिनेष महर्षि , जिला प्रमुख हरलाल सहारण , बसत शर्मा , पीयूष चावला व थानाधिकारी ने सेनेटाईजर चैम्बर का लोकार्पण कर जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द किये ।
जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......
अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911