ब्रह्म अवतार श्री खेतेश्वर महाराज के 108 जन्म दिवस के मौके पर सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया द्वारा की गई संयुक्त पहल का पूरे दिन चला लाइव भजन संध्या और कार्यक्रम फेसबुक के पेज पर
राजपुरोहित समाज के आराध्य संत श्री खेतेश्वर महाराज जी के 108वे जन्म दिवस के मौके पर आगरा स्थित सुगना भवन में दीप प्रज्वलित कर गुरु महाराज जी की आराधना और सुबह नारियल से हवन हुआ । गुरुदेव की आरती ओम नमस्कार गुरु से बारंबार परिवार के साथ ओर विश्व शांति प्रार्थना की गई ।
इस मौके पर सुगना फाउंडेशन संस्थापक ठा श्री बिरम सिंह, उपाध्यक्ष श्री एस पी सिंह , संयोजक और महासचिव डॉ एम.पी सिंह और सवाई सिंह, दक्ष प्रताप सिंह, स्नेह आदि सदस्य मौजूद रहे ।
राजपुरोहित समाज के आराध्य संत श्री खेतेश्वर महाराज जी के 108वे जन्म दिवस के मौके पर आगरा स्थित सुगना भवन में दीप प्रज्वलित कर गुरु महाराज जी की आराधना और सुबह नारियल से हवन हुआ । गुरुदेव की आरती ओम नमस्कार गुरु से बारंबार परिवार के साथ ओर विश्व शांति प्रार्थना की गई ।
इस मौके पर सुगना फाउंडेशन संस्थापक ठा श्री बिरम सिंह, उपाध्यक्ष श्री एस पी सिंह , संयोजक और महासचिव डॉ एम.पी सिंह और सवाई सिंह, दक्ष प्रताप सिंह, स्नेह आदि सदस्य मौजूद रहे ।
मीडिया प्रभारी सवाई सिंह ने बताया पूज्य श्री खेतेश्वर महाराज जी के जन्मोत्सव के मौके पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की गई। इस मौके समाज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म राजपुरोहित समाज इंडिया पर लाइव भजनों की प्रस्तुति दी गई।
जिसमें भजन कलाकारों में भजन सम्राट श्री उदय सिंह फुलासर , गौतम सिंह आऊवा, लाल सिंह बावड़ी, श्रीमती मधु राजपुरोहित सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी।
जिसमें भजन कलाकारों में भजन सम्राट श्री उदय सिंह फुलासर , गौतम सिंह आऊवा, लाल सिंह बावड़ी, श्रीमती मधु राजपुरोहित सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी।
योगा एक्सपर्ट श्रीमती पूजा राजपुरोहित ने योग और प्राणायाम के माध्यम से व्यक्ति को स्वस्थ रहने की कला सिखाई तथा कवि हितेश राजपुरोहित ने पूज्य श्री खेतेश्वर दाता के जीवन पर प्रकाश डाला।
Really Nice Post & Thanks for sharing.
ReplyDeleteOflox Is The Best Website Design & Development Company In Dehradun