कोविड _19
भामाशाह आएं आगे सरवड़ी पुरोहितान।
कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिनांक 24 मार्च 2020 से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया ।
कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के कारण देश में हजारों की संख्या में लोग इसके शिकार हो गये ।
सन्क्रमित लौगों के इलाज एव सहायता हेतू सरवड़ी के भामाशाह श्री मान बहादुर सिंह जी , देवी सिंह जी सुपुत्र श्री
गणेश सिंह जी राजपुरोहित द्वारा मुख्यमंत्री सहयता कोष में जिला कलेक्टर बाड़मेर के नाम से 2 लाख रुपय की सहायता राशि विधायक श्री मान मदन जी प्रजापत एवं उपखंड अधिकारी श्री मान रोहित कुमार जी को भेंट की गयी ।
विधायक महोदय एवं उपखण्ड अधिकारी ने भामाशाहो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की आपके इस सहयोग राशि के कारण अन्य लोग भी प्रेरित एवं प्रोत्साहित होंगे ।
इन दोनो ने भामाशाहों का आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पे श्री कान सिंह, श्री हरि सिंह , श्री भगवान सिंह , श्री बजरंग सिंह, एडवोकेट श्री श्रवण सिंह,
सरवड़ी 3 नं के वार्डपंच श्री निर्मल सिंह उपस्थित्त रहें ।
भामाशाह श्री मान बहादुर सिंह ने लोगों से अपील की कि
कोविड_19 में लौगों को बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाईये ।
घर पे रहें सुरक्षित रहें। बचाव ही उपचार हैं ।
जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ.
अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911