केन्द्रीय बालश्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा ने कोरोना महामारी के सम्बन्ध में सुमेरपुर विधानसभा छेत्र मे आमजन को आ रही समस्याओं को लेकर आज जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की।
सर्वप्रथम निम्बाड़ा ने जिला कलेक्टर अंशदीप से मुलाकात कर राज्य सरकार की मंशा अनुरूप मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा रोज़गार बढ़ाने की मांग की, साथ ही साथ इस भयंकर गर्मी में ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के तहत कार्य कर रहे लोगों हेतु उचित छांव व पानी की व्यवस्था करने की भी मांग की, निम्बाड़ा ने जिला कलेक्टर से प्रशासन द्वारा कोराना महामारी में व्यापक प्रबन्धन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गर्मी को देखते हुए जलापूर्ति की सुचारु व्यवस्था रहे साथ ही जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों से इतनी बड़ी संख्या में जिलें में प्रवासियों के आगमन से संक्रमण के मामले बढ़े है वो वाकई में चिंताजनक स्थिति है,
उन्होंने संक्रमण को रोकने हेतु कई सुझाव जिला कलेक्टर को देते हुए अपनी तरफ से भी पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया, ततपश्चात निम्बाड़ा ने पुलिस अधीक्षक राहुल कोटकी से मुलाकात कर कोरोना महामारी के दौरान जिलें में पुलिस प्रशासन द्वारा किये गए बेहतरीन कार्यो की बधाई देते हुए कहा कि कई जगहों से ऐसी खबरें आ रही है कि लोग क़वारेन्टाइन होते हुए भी तकनीकी खामियों की वजह से उनकी मोबाइल लोकेशन घर से कुछ किलोमीटर दूर बता रही है जिस पर पुलिस द्वारा उन्हें संस्थागत क़वारेन्टाइन किया जा रहा है जो कि वस्तुस्तिथि की जाँच कर के कार्यवही करने का अनुरोध किया क्योंकि ऐसा होने पर उनके परिवार बिना गलती के ही परेशान हो रहे है, उन्होंने से इस खामी में सुधार करने की मांग की, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निम्बाड़ा के सुझाव सुनकर समाधान का भरोसा दिलाया।
News By Vinod Singh Rajpurohit,
Sumerpur pali, Rajasthan
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911