क्या आप को पता है विश्व का दूसरा ब्रह्मा मंदिर आज से 36 साल पहले बनाया गया था आइए जानते हैं।
दिनांक अनुसार (6/5/1984) आज श्री ब्रह्माजी मंदिर, ब्रह्मधाम तीर्थ, आसोतरा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हूई थी।
आपको बताएं ब्रह्मा जी मंदिर की भूमि पूजन दिनांक 20 अप्रैल 1961 को किया गया था और मंदिर प्रतिष्ठान 6 मई 1984ई को गई थी और मंदिर की मूर्तिस्थापक श्रीमान चंदन सिंह जी / श्री छोगसिंह राजपुरोहित थे ।
संत श्री खेतेश्वर महाराज का जन्म 22 अप्रैल 1912 को हुआ था। आप के अथक प्रयासों से इस भव्य मंदिर का निर्माण हुआ अगर आप मंदिर के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो ब्लॉग पर सर्च कीजिए विश्व का दूसरा ब्रह्मा मंदिर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
सुनहरी यादें : श्री चंदन सिंह जी देवली पाली के पुरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं साहब। आप का परिवार एक नींव की ईंट है श्री खेतेश्वर महाराज का आशीर्वाद बना रहे । सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम
News स्पॉन्सर बाय(By):-
हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911