चलो सुमेरपुर.... चलो सुमेरपुर
एक ही नारा एक ही नाम
17 मार्च को सुमेरपुर एक दिन उस माॅ के नाम जिसमें अपना लाल अपने सपनों के ताशा जिसको वो भी नहीं जानती उसने कहा खोया हम सर्व समाज (36 कोम) बंधुओं का फर्ज बनता है कि उस मां को न्याय दिलाने के लिए हम एकजुटता दिखाएं सब एक हो ताकि हमारे मांग के आगे सरकार को झुकना पड़े और समाज के नन्हे से बालक मनोहर राजपुरोहित को न्याय मिले।
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन व आरोग्यश्री समिति आगरा
विशेष नोट:- जो लोग आ नहीं सकते वह सोशल साइटों के माध्यम से अपना समर्थन दें
राजपुरोहित समाज को ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज बंधु सुमेरपुर पहुंचकर इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाना है शांतिपूर्वक तरीके से सरकारी संपत्तियों को किसी भी तरह का कोई नुकसान ना पहुंचाते हुए एक मैसेज आना चाहिए सभी समाज के लोगों को के प्रदर्शन करने के लिए तोड़फोड़ और आगजनी की जरूरत नहीं होती है शांतिप्रिय तरीके से भी आप अपना प्रदर्शन कर सकते हैं यह एक ऐसा मिसाइल राजपुरोहित समाज को पेश करना है जिसे हर आदमी की निगाह में यह प्रदर्शन आए कि राजपुरोहित समाज बहुत ही शालीन व सक्सेसफुल समाज है कि उन्होंने प्रदर्शन भी किया किसी भी तरीके की सरकारी संपत्ति को या आम पब्लिक को बिना नुकसान पहुंचाए प्रदर्शन करे जय हिंद जय श्री गुरु महाराज री सा
ReplyDelete