राजपुरोहित को गेट में 23 वी रैंक सबसे कठिन परीक्षा में से एक ग्रेजुएत एटीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग गेट 2021 का परिणाम भारतीय प्रौधोगिक सस्तथान बॉम्बे [ IIT bombe ] ने जारी किया इस में करीब सात लाख विध्याथियो ने एक्जाम दिया था।
इस परिणाम मे घेवरसिहं राजपुरोहित रडवा ने पूरे भारत मे 23वी रैकं हासिल कर अपने समाज व बाडमेर जिले का नाम रोशन किया।
राजपुरोहित ने इसी सत्र मे I. I .T. को क्लीयर करने के साथ ही गेट का एक्जाम दिया था प्रथम प्रयास मे पूरे आल इण्डिया मे 23 वी रैंक हासिल की है।
इनके पिता जलदाय विभाग मे कार्यरत है और मजदूरो कि समस्याओ को लेकर हमेशा ही संघर्ष करते है।
हम आपके इस सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हैं आप इसी प्रकार परिवार और समाज का नाम रोशन करें टीम सुगना फाउंडेशन व राज पुरोहित समाज इंडिया
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911