आप सब को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है समाज के शिक्षा के क्षेत्र में अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ के कुल गुरु श्री खेतेश्वर भगवान के दिव्य आशीष एवं सद्गुरु श्री तुलसाराम जी महाराज की प्रेरणा से वेदांतआचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज के सानिध्य में समाज शिक्षा निधि समर्पण योजना ऑनलाइन अपनी मासिक आय का न्यूनतम 1% अपनी श्रद्धा अनुसार समाज के समाज के चहुंमुखी विकास के लिए आर्थिक सहयोग अवश्य करें निधि समर्पण की गई राशि की पर्ची एवं ब्यूरो नीचे दिए गए दोनों नंबरों पर के व्हाट्सएप पर भेजें 7023131008, 7737141707
आप नीचे दिए गए बारकोड के द्वारा भी यह राशि पहुंचा सकते हैं
आप सभी भी अपनी श्रद्धा अनुसार न्यूनतम ₹200 अधिकतम अपनी श्रद्धा अनुसार अवश्य भेजें प्रति महा अगले 1 साल तक... धन्यवाद टीम सुगना फाउंडेशन एंड राजपुरोहित समाज इंडिया
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911