महिला दिवस पर नगर परिषद टाउन हॉल में दैनिक भास्कर परिवार द्वारा सामाजिक कार्यों में संपूर्ण भागीदारी के लिए महिलाओं के लिए सम्मान समारोह रखा। जिसमें महिलाओं को women's pride award 2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया
राजपुरोहित समाज की गौरव , समाज की प्रतिभा, आशा राजपुरोहित धर्मपत्नी श्री तेजकरण सिंह राजपुरोहित सुपुत्री -श्री हनवंत सिंह जी राजपुरोहित गाँव विकरलाई - पाली को उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्थान BEST ADMINISTRATER. ( WOMEN'S PRIDE AWARD ) व ( महिला गौरव सम्मान ) से सम्मानित किया गया।
साथ ही श्री मती कंचन कवर धर्मपत्नी श्री बाबू सिंह राजपुरोहित को बाबा रामदेव सेवा समिति में 4 महीनों तक रोजाना 20 घंटे भोजन व्यवस्था में मदद करने और मास्क बनाकर देने जब भी बाबा रामदेव सेवा समिति मैं कोई विपदा की घड़ी आती तो अपनी जमा पूंजी में से ₹60000 लॉकडाउन के दौरान मदद की आप को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर पाली पुलिस अधीक्षक श्रीमान कालूराम जी रावत पाली नगर परिषद के सभापति रेखा राकेश जी भाटी दैनिक भास्कर के स्टेट हेड श्रीमान किरण सिंह जी राजपुरोहित पदम श्री से सम्मानित श्रीमान अर्जुन सिंह जी शेखावत दैनिक भास्कर के मीडिया प्रभारी श्रीमान अजय जी सैनी आदि उपस्थित रहे।
संपूर्ण भास्कर परिवार का बहुत-बहुत आभार महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम रखा बाबू सिंह राजपुरोहित रासीसर संस्थापक अध्यक्ष बाबा रामदेव सेवा समिति पाली
समाज को गर्व है आप पर व आप जैसे बहु , बेटियों पर आप उही आगे बढ़ते रहे । आपको तहदिल से हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। सुगना फाउंडेशन परिवार
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911