मानवता की सबसे बड़ी सेवा गोसेवा है। असीमित अतुल्य ब्रह्मांड में स्थित आभा मंडल जिस के विस्तार की हम व्याख्या नहीं कर सकते, उसी प्रकार हम हमारी गौ माता के उपकार वात्सल्य मातृत्व की व्याख्या करने में असमर्थ है गौमाता अपने बच्चों का भरण पोषण अपने अंतर की गहराइयों से करती है।
जिसकी कल्पना करना हमारे बस में नहीं है उसी प्रकार हमारी गौ माता जो की संपूर्ण सृष्टि की जननी है तथा उसके बिना सृष्टि के प्राणी अधूरे हैं तथा उन्हें मातृत्व का भाव भी नहीं हो सकता गौ माता के शरीर में कोई ऐसा अंग नहीं जिसमें कि किसी देवता का निवास ना हो, ऐसी जननी का अस्तित्व आज खतरे में है तथा हम समाज बंधु ऐसे करुणामय एक दिल दहलाने वाले मार्मिक गौ हत्या जैसे कुकृत्य करते कामुक दर्शक बनकर देख रहे हैं हम यह सभी के लिए असहनीय एवं बड़े ही दुख की बात है। भगवान श्री कृष्ण ने यहां तक कहा कि चाहे मनुष्य ने कितने भी अगर नियत कर्म किए हो और यदि वह पवित्र पश्चाताप की भावना से गौ माता की शरण में चला जाए तो वह जननी उसका जरूर कल्याण करती है।
अतः इस कल्याणकारी माता की रक्षा के लिए हम अगर आगे नहीं आते हैं तो हमें धिक्कार है तथा हम अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं।
आज अनेकों सामाजिक एवं निजी संगठन अपनी गौ भक्ति का परिचय दे रहे हैं परंतु उनकी संख्या सीमित है आज प्रत्येक समाज बंधु को निस्वार्थ भाव से गौ माता की रक्षा के लिए आगे आना जरूरी है तथा देवी तुल्य इस माँ पर होने वाले प्रत्येक अत्याचार को अपने आज से ही महसूस करना है तथा कसम खानी है कि अब से हमारा प्रत्येक कदम गौ माता की रक्षा के लिए होगा तभी सभी समाज व एक देश का कल्याण संभव है आज हम वैज्ञानिक रूप से चाहे जितनी भी शब्द वर्णन हो जाए पर यदि गौ माता का आशीर्वाद नहीं मिला तो यह सभी उन्नति अवनति में बदल जाएगी जब तक गौ माता धरती पर है तब तक हमारी धरती और हम खतरे से बच सकते है परंतु यदि गौमाता नहीं रही तो हमारी इस धरती का विनाश समिति है।
अतः गौ माता की रक्षा केवल एक प्राणी की रक्षा नहीं है बल्कि संपूर्ण सृष्टि की रक्षा है मेरी समस्त संसार के बंधुओं से यही गुजारिश है कि वह अपने दिल से इस शुभ कार्य में अपना अनिवार्य योगदान दें और आप सभी मनुष्य गौ माता अपने घरों में पाले यदि आप अन्य शहरों में रहते हो और गौ माता को आप नहीं पाल सकते हो तो गौशाला में ही गौ माता आप दत्तक लेकर ही उसकी सेवा कर सकते हो।धन्यवाद जय हिंद, वंदे गौ मातरम,जय गौ माता,आपका कल्याण करें।
गौसेवक- सुरेश पाड़ीव।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911