"न्यू विजन एजुकेशन सांचौर" शिक्षण संस्था का क्या गठन। आइए जानते हैं संस्था के अध्यक्ष द्वारा क्या है इनके संस्था के उद्देश्य और क्या है निर्माण के पीछे की योजना।
इस संस्था के अध्यक्ष डॉ गणपत पुरोहित हमारी संस्था "न्यू विजन एजुकेशन सांचौर" मानव हितार्थ व पर्यावरण संरक्षण के लिए कृत संकल्पित है। हमारा उद्देश्य अपने क्षेत्र के वंचितों तक शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बनाना एवं जरूरतमंदों तक आर्थिक सहायता पहुँचाना है। हमारी कोशिश रहेगी कि कोई विद्यार्थी आर्थिक अभावों के कारण शिक्षा से तथा कोई गरीब स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे। हमारा प्रयास नये शिक्षण संस्थानों को स्थापित करवाने का भी रहेगा। परमेश्वर हमारी इस नैतिक जिम्मेदारी को पूर्ण करने व इस मुहिम को आगे बढ़ाने में मदद करें।
📚📖शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान
🤝आओ बढाए मरुधरा का मान ✍️👬
🏆"एक कोशिश अपनों के लिए".
कल तक थी जो मजबूरी, मंजिल से थी जो दूरी।
बनकर दीप अंधेरी राहों का, वंचित की जरूरत करेंगे पूरी।।
जिस उद्देश्य को लेकर शिक्षा संस्थान का निर्माण हुआ है आगे चलकर इस पर खरी उतरे और समाज हित में और शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नए आयाम करें ऐसी मैं आशा करता हूं ।
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन एवं आरोग्यश्री समिति आगरा
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911