प्राचीन भारतीय विधा योग को विश्व स्तर पर लोकप्रियता दिलाने के लिए मोदी सरकार ने अथक प्रयास किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप योग को एक नई पहचान मिली है। आज दुनिया भर में लोग योग का अभ्यास कर रहे हैं और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।
आज 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर रुद्राक्ष पार्क समिति आगरा के सहयोग से एक दिवसीय योग शिविर सेक्टर 4B पार्क, आवास विकास कालोनी आगरा मे आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आगरा के लोकप्रिय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ पार्थसारथी शर्मा, डॉ सीमा सिंह उपस्थित रहे।
डॉ पार्थसारथी शर्मा योगाभ्यास करते हैं |
योगाचार्य डा.मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व सभी ने योग आसन बहुत ही सहजता से किया। उन्होंने कहा कोरोना महामारी एवं भाग-दौड़ भरी जिंदगी के इस दौर में स्वस्थ और लंबी उम्र का आधार बन चुका योग, पूरे विश्व के लिए एक संजीवनी का काम कर रहा है। योगः कर्मसु कौशलम" अर्थात योग से कर्मों में कुशलता आती है।योग व्यक्ति के मानसिक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य के लिये भी आवश्यक है।
दीनदयाल मण्डल महामंत्री मनीष अग्रवाल के संयोजन में हुआ कार्यक्रम के अंत में उन्होंने योग गुरु व प्राकृतिक चिकित्सक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित का अभिवादन और धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस मौके पर दीनदयाल मण्डल अध्यक्ष मनोज बघेल, सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष एस पी सिंह राजपुरोहित, मीडिया प्रभारी सवाई सिंह, कुलभूषण गुप्ता,वार्ड नं 89 के पार्षद श्यामवीर सिंह, टी एन सिंह चौहान,रामस्वरूप लोधी, सनी, डॉ शिवालिका शर्मा, दक्ष प्रताप सिंह के अलावा दीनदयाल मण्डल की पूरी टीम उपस्थित रही।
सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी सवाई सिंह ने बताया योग शिविर का सीधा प्रसारण राजपुरोहित समाज इंडिया यूट्यूब चैनल, फेसबुक व गूगल मीट पर किया गया था ताकि लोग घर बैठे बैठे योग अभ्यास कर सकें। आपको बताते चलें कि सुगना फाउंडेशन द्वारा 14 जून से 21 जून तक विशेष योग लाइव सेशन का आयोजन किया गया था।
योग वीडियो देखें
डॉ राजपुरोहित प्राकृतिक चिकित्सालय एवं अनुसंधान संस्थान परिसर आगरा 9219666141, 9837005816
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911