गांव वासियों और राजपुरोहित समाज में आक्रोश
ग्राम बासड़ा के ग्रामीणों द्वारा मकराना से बाईपास रोड पर बासड़ा के रास्ते पर 1 जून को ग्राम सूचक बोर्ड लगाया गया था जिस पर ब्रह्म ऋषि खेतेश्वर भगवान के नाम साइन बोर्ड लगा हुआ है बासड़ा , डोड़वादी, गोदारों की ढाणी, मुवालों की ढाणी आदि नाम लिखकर दूरी प्रदर्शित की गई थी
समाजकंटकों द्वारा इस पर कालिख़ पोतकर खेतेश्वर नाम को स्क्रेच करने का प्रयास किया। उसी समय कुछ लोगों ने देख लिया तथा आपसी समझाइस से मामले को सुलझा लिया गया। आगे से ऐसा कृत्य नही करने की बात पर सहमति बन गई । लेकिन समझाने के बावजूद दोबारा इसी प्रकार का कार्य किया गया
राजपुरोहित समाज के कुल गुरु श्री खेतेश्वर महाराज के बोर्ड पर कालिख़ पोतने पर समाज मे रोष व्याप्त है बार बार कालिख़ पोतने से समाज मे जातीय द्वेषता ओर गुरु महाराज का नाम खरोंचने से ग्रामीण परेशान होकर मुकदमा दर्ज दर्ज कराया गया साथ
ही उपखण्ड अधिकारी मकराना को इस प्रकरण से अवगत करवा कर ज्ञापन दी गया।
ब्रह्मपुत्र सेना के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर सिंह राजपुरोहित ने कहा कालिख़ पोतने वाले व्यक्ति को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए नही तो गुरु महाराज के अपमान को लेकर गाँव मे ज़िले के समाज बंधुओं की महापंचायत बुलाकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911