राजपुरोहित समाज हैदराबाद सिकेन्दराबाद द्वारा श्री खेतेश्वर भवन में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस पर राजपुरोहित समाज के अध्यक्ष जोगसिह साँथु के द्वारा झण्डा रोहण कर धुमधाम से मनाया।
इस मौके पर अध्यक्ष जोगसिह साँथु, विजयराज सिंह, चैलसिहजी मागीलालजी, गुमानसिंह, किशोरसिंह, दिलपसिह, मोहनसिंह, चम्पालाल, अशोक सिह, अजुर्न सिह, कलयाण सिह, भरतसिंह, रमेश सिंह, समाज के युवाओं व बुजुर्ग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । युवाओं का हौसला बुलंद है मोहनसिंह ने बताया कि हमारे देश को ऐसे ही आजादी नहीं मिली बहुत वीर योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुती देकर देश के नाम शहीद हुए जब आजादी मिली । हर घर मे भगतसिंह व राजगुरु जैसे वीर योद्धा तैयार होना होगा भारत माता की जय कारो के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया राजपुरोहित समाज इंडिया के लिए चम्पालाल राजपुरोहित साँथुआ की रिपोर्ट
न्यूज़ वीडियो देखें यूट्यूब चैनल पर
समाज के हर खबर समाज के अपने यूट्यूब चैनल पर आज ही चैनल को सब्सक्राइब करें साथी बैल का आइकन पर क्लिक करें ताकि समाज की सारी न्यूज़ अपडेट आपको सबसे पहले मिले।
जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ.
राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911