मड्या:-ध्यान फाउंडेशन की और से पांडवपुरा तहसील के दौड ब्याडरहल्ली गांव में स्थित चैत्रा गोशाला में रविवार को समस्त राजस्थानी समाज की और से कृष्ण जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाई गई। दोपहर को भगवान को भगवान कृष्ण का पूजन करने के बाद लोगों ने गौमाता का पूजा की ।
महिलाओं ने भगवान कृष्ण के एक से बढ़कर एक कृष्ण भक्ति गीत को गाकर कार्यक्रम भक्तिमय बना दिया। महिलाओं ने भक्ति गीतों पर नृत्य भी किया। उसके बाद आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने गायों की सेवा व गोशाला के पास में जमीन खरीदने के लिए बढ़-चढ़कर राशि का सहयोग दिया। इस अवसर पर गोशाला में नवनिर्मित एक शेड का उद्घाटन भी किया गया। ध्यान फाउंडेशन की सदस्यों व चैत्रा गोशाला की और शेड निर्माण करवाने वाले दानदाताओ का सम्मान किया ।
इस अवसर पर समाजसेवी डाॅ. के महेन्द्र सिंह राजपुरोहित , करमाराम परिहार , दानाराम परिहार , वालाराम सीरवी , मंगलाराम सीरवी , देवेन्द्र मैसूरू , दलपत सीरवी , पृथ्वी सिंह चांदवत , गुदडराम काग , विकास , गोशाला व्यवस्थापक राम व्यास ,विजय माली, रमेश सीरवी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911