मनोहर अपहरण प्रकरण: नेताओं ने नहीं निभाया वादा, मनोहर का परिवार निराश
खरोकडा / राजस्थान के सबसे चर्चित मनोहर अपहरण मामले की राजस्थान सरकार ने मार्च में ही अनुशंशा दे दी थी तब परिवार को लगा था कि अब हमारे बेटे को न्याय मिलेगा पर अफसोस की पिछले पांच साल से ये ही आस लगाये बैठे है नेतरा उनके घर आकर नेताओं ने बडे बडे वादे किये थे कि मनोहर को न्याय नही मिलेगा तब तक चुप नही बैठेंगे पर अब तक परिवार न्याय की आस लगाये बैठा है राज्य की सिफारिश के बाद भी जांच शुरू नही हुई है आज भी मनोहर के माता पिता और बहने मनोहर को न्याय की बाट जो रहे है नेताओं ने पीडित परिवार को हर संभव मदद का वादा किया था।
नेताओ के वादे है वादो का क्या?
आपको मनोहर याद है? हां मनोहर जिसका पांच साल पहले अपहरण हुआ था फालना में!
उसी मनोहर को न्याय दिलाने के लिए नेताओं ने मनोहर के घर आकर परिवार से वादा किया था कि मनोहर को न्याय नही मिलेगा तब चुप नही बैठेंगे। मनोहर के पिता ने कहा कि राज्य सरकार की अनुशंशा के बाद भी मेरे बेटे को न्याय नही मिल रहा है सीबीआई ने अब तक एफ आई आर तक दर्ज नही की। मनोहर के पिता ने कहा कि नेताओं ने जो वादे किये थे वो कहा है क्यूं अब आवाज नही उठा रहे है कहा वो नेता जो मनोहर के लिए आंदोलन में मंच पर वादे किये थे। उस समय सीबीआई जांच कराके के मनोहर को न्याय दिलाने के लिए वादे किये थे। सीबीआई जांच की सिफारिश किये भी 5 महिने होने को आये अब तक जांच शुरू क्यूं नही हुए। अब तक जांच शुरू नही होने से सर्वसमाज में रोष है राजपुरोहित समाज व 36 कौम ने कहा कि जब तक मनोहर को न्याय नही मिलेगा तब तक हम चुप बैठने वाले नही है।
News by श्री अशोक राजपुरोहित
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911