मैसूरु. सीरवी चैरिटेबल ट्रस्ट मैसूरु के तत्वावधान में हल्लदकेरी स्थित आई माता मंदिर परिसर में आज प्रातः वार्ड संख्या 40 के पार्षद एम.सतीश व बीकानेर जिला के नोखा मंडी के वार्ड संख्या 31 की महिला पार्षद लक्ष्मी देवी राजपुरोहित की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस का उद्घाटन किया गया ।
पार्षद एम.सतीश ने अपने संबोधन में सार्वजनिक उपयोग हेतु एंबुलेंस सेवा की सराहना की । पार्षद पति नारायण सिंह राजपुरोहित ने राजस्थानी लोगों से स्थानीय लोगों के साथ आपसी भाईचारा बनाए रखने की बात पर जोर दिया । समाज की ओर से दोनों पार्षदों, समाजसेवी बनूर महेंद्र सिंह राजपुरोहित सहित एंबुलेंस के लाभार्थीयो का बहूमान किया गया । कार्यक्रम में समाज के वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान कोटवाल हेमाराम मुलेवा, ब्रह्मचार,भेराराम सोलंकी,शिव सिंह,सीरवी चैरिटेबल ट्रस्ट मैसूरु के अध्यक्ष गोपाराम राठोड़,सचिव मोहनलाल बर्फ़ा एवं समस्त ट्रस्टीगण,कर्नाटक सीरवी समाज हल्लदकेरी के अध्यक्ष देवाराम सेपटा,सचिव धर्मीचंद लचेटा,पूर्व अध्यक्ष दुर्गाराम पंवार, पुखराज परिहार अखिल भारतीय सीरवी महासभा के उपाध्यक्ष ढगलाराम चौयल, नवयुवक मंडल व महिला मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे l
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911