आसोतरा= पुर्णिमा ( रक्षाबंधन ) के पावन अवसर पर श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पर मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान आसपास सहित प्रदेशभर व देश के कोने कोने से मन्दिर पर दर्शनार्थी आये। गुरु महाराज तुलसाराम जी महाराज और अन्य संतों का भक्तों को आशीर्वाद मिला। इस विशाल मेले की व्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान देते श्री मां चामुण्डा मित्र मंडल भिंडाकुआ के युवाओं का प्रेरणादायक कार्य रहा।
श्री ब्रह्म धाम तीर्थ आसोतरापूर्णिमा ( रक्षाबन्दन ) पर आयोजित मेले में श्री मां चामुण्डा मित्र मंडल भिंडाकुआ द्वारा समस्त राजपुरोहित समाज को एकता का मजबूत संदेश देते हुए सेवा भाव के माध्यम से प्रेरणा दायक मिशाल कायम की। वही महेन्द्र सिंह राजपुरोहित भिंडाकुआ ने बताया कि श्री मां चामुण्डा मित्र मंडल भिंडाकुआ के युवाओ ने पूर्णिमा (रक्षाबंधन ) के दौरान आयोजित मेले में अपनी सेवाएं दी। गांव भिंडाकुआ से सभी नवयुवक एक ही गणवेश में तैयार हो कर के श्री ब्रह्माजी और वैकुंट धाम के दर्शन करके सद्गुरुदेव जी के आदेश से भोजन शाला में सुबह से शाम तक लगातार भोजन प्रसादी की पुरसकारी की।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911