किसी ने ठीक ही कहा है बेटियां दो घरों को रोशन करती है ऐसा ही कमाल किया है दीपिका राजपुरोहित जिन्होंने सी ए परीक्षा पास की है मैं मानता हूं इस सफलता में इनके ससुर जी का बहुत बड़ा योगदान है समाजहित में पुत्रवधु को बेटी की ही तरह उच्च शिक्षा प्राप्त करने में प्रेरित और सहयोग कर आपने संपूर्ण राजपुरोहित समाज को एक नई प्रेरणा और दिशा दी है। संपूर्ण मातृशक्ति को पूर्ण शिक्षित करने में आपका ये सराहनीय कदम एक मील का पत्थर साबित होगा।
मुझे गर्व है आप सभी पर
अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार घोषित हुए सी ए अंतिम परीक्षा परिणाम के अनुसार निम्न प्रत्याशियों ने सफलता पाई है
सुश्री दीपिका किशनलाल राजपुरोहित,खिरोङी
श्री दिव्यांशुसिंह ओमसिंह राजपुरोहित, बासनी
श्री प्रवीणसिंह गंगासिंह राजपुरोहित, रूंगङी
श्री सज्जनसिंह हुकमसिंह राजपुरोहित,सांडेराव।
राजल कुंवर पुत्री प्रतापसिंह राजपुरोहित ,ठाकुरला
राघवेन्द्र गोविन्द सिह खिचन
श्री रविशंकर मफतलाल जी राजपुरोहित (Bhatana, सिरोही)
आप और आपके परिवार पर गुरुकृपा इसी तरह बरसती रहे, ये ही मेरी प्रार्थना है।
एक विशेष नोट अगर इस लिस्ट में किसी का नाम छूट गया है तो आप हमें कमेंट करें या फिर हमें व्हाट्सएप 92864 64911 पर सूचना प्रेषित करें ताकि हम इस जानकारी को अपडेट कर सकें
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911