शुक्रवार मैसूरु में बाबा रामदेव भक्त मंडल के तत्वावधान में मैसूरु पिंजरापोल सोसायटी परिसर में एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या का आयोजन रखा गया। बाबा की प्रतिमा के समक्ष ज्योत प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई । गणेश वंदना के साथ धर्मसभा का शुभारंभ हुआ। जिसमें भजनकार राजू भाई कुमावत, जेठू सिंह राठोड़ व बाल कलाकार उर्मिला सीरवी की ओर से राजस्थानी लोक भजन प्रस्तुत कर श्रद्घालुओ को भावविभोर कर देर रात तक जम कर नचाया । लोगों ने बड़ी संख्या में गो सहायतार्थ राशि दी । इस अवसर पर समाजसेवी बनूर महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने दो गायो को गोद लिया।
इस अवसर पर तगाराम पुरोहित,बाबा रामदेव भक्त मंडल के गणपत सिंह दहिया,मनोहर सिंह बालावत,राण सिंह दहिया, विरमाराम मालीभान सिंह दहिया, रतनाराम दासपा,गणपत सिंह बालावत,अमर सिंह सिसोदिया, हड़मताराम पुरोहित, बगदाराम कुमावत,जंनकसिंह भाटी, रमेश सीरवी, श्यामसिंह, तरूण सीरवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।
डॉ राजपुरोहित इंटरप्राइजेज एक्यूप्रेशर, एक्युपंचर, मैगनेट चिकित्सा एवं हेल्थ प्रोडक्ट के लिए आज ही संपर्क करें
श्री एसपी सिंह राजपुरोहित कांटेक्ट नंबर 98837 05816, 9219666141
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911