सोमवार को मैसूरु मे डॉ.विष्णु सेना समिति की ओर से कन्नड़ फ़िल्म अभिनेता डॉ.विष्णुवर्धन की 71 वी.जयंती मनाई गई । बनूर डॉ.महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने प्रतिमा ध्वस्त कार्यवाही पर रोष व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि गत दिनों महानगर पालिका व पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्यवाही कर मैसूरु महल के सम्मुख स्थित उद्यान में दिवंगत कन्नड़ फ़िल्म अभिनेता डॉ.विष्णुवर्धन की आदमकद प्रतिमा को खंडित कर हटा दिया गया था । हम इस कार्यवाही का विरोध करते हैं । हम मैसूरु जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि प्रतिमा स्थापित करने के उचित स्थान मुहैया करावे। विष्णुवर्धन अभिमानी संघ से तथा मैसूरु जिले में कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में अपनी महती सेवाएं देने पर बनूर के समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित सहित अन्य प्रशंसको का मैसूरु पेटा व माला पहनाकर शाल द्वारा सम्मानित करते हुए विष्णुवर्धन सेवा पुरस्कार देते हुए स्मृति चिह्न दिया गया । प्रशंसकों ने सरकार से डॉ.विष्णुवर्धन को पद्मश्री या पद्म भूषण सम्मान देने की मांग की है।
इस अवसर पर आल्वा स्वामी, पूर्व महापौर संदेश स्वामी,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता के रघुराम वाजपेयी,होटल मालिक संघ के अध्यक्ष सी.नारायण गौड़ा,कांग्रेस युवा नेता एनएम नवीन कुमार, जीवधारा रक्तकोष के निदेशक एस.ई.गिरीश,कृष्णराजेंद्र सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष बसवराज बसप्पा,विष्णु सेना समिति के अध्यक्ष एमडी पार्थसारथी,अपूर्व सुरेश, कपड़कोला जगदीश,सहकारी बैंक अध्यक्ष एसएन राजेश, विक्रम अयंगर,अजय शास्त्री, विनय कनागल,हरीश नायडू, महादेव सहित बड़ी संख्या में प्रशंसक उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911