राजस्थान रीट एग्जाम की 26 सितंबर को आयोजित होने वाले एग्जाम के लिए समाज बंधुओं द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का पर एक नजर ...
आवश्यक सूचना:रीट की परीक्षा 26/09/2021 को आयोजित हो रही है, जिन राजपुरोहित समाज के बंधु का कुचामन सिटी में सेन्टर है उनके रहने-खाने की व्यवस्था राजपुरोहित समाज कुचामन सिटी की तरफ से निशुल्क की गई हैं,निम्न नम्बर पर सम्पर्क अवश्य करे-
गजेनदृ सिंह -मो:नम्बर 9413108061
देवी सिंह -मो:नम्बर 9887403912
नरपत सिंह-मो:नम्बर-9414813251
मुकेश सिंह-मो:नम्बर 9725701726
प्रदीप सिंह :मो:नम्बर-8094123935
रूप सिंह :मो:नम्बर -9602801008
विशेष: दो दिनो में संपर्क अवश्य करें ।
राजपुरोहित समाज के सभी छात्र छात्राए जिनका रीट परीक्षा का केंद्र आबुरोड जिला सिरोही आया है।
उनके रहने की निशुल्क व्यवस्था राजपुरोहित भवन आबुरोड जिला सिरोही मे राजपुरोहित समाज द्वारा की गई है। इच्छुक विद्यार्थी निचे लिखे व्यवस्थापक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर व अपना
परीक्षा पहचान पत्र व एक खुद का पहचान पत्र बताकर व्यवस्था का लाभ उठा सकते है।
व्यवस्था प्रमुख श्री ब्राह्माशंकरजी समपर्क सुत्र 09783701926 🙏
मकराणा बोरावड सेटर है उनके रहने खाने कि व्यवस्था राजपुरोहित समाज बासडा की तरफ निशुल्क कि गंई है
सम्पर्क नम्बर
बकटसिह 9782044037
मागीलाल पुरोहित 9413520318
जगदीश सिह 9928856574
घनश्यायसिह 9799820891
दो दिन पहले समपर्क करे।
आगे से आगे राजपुरोहित समाज के ग्रुप में भेजें ।
🙏🙏🙏
सभी राजपुरोहित समाज बन्धुओ को सूचित किया जाता है की दिनाक 26 सितम्बर 2021रविवार को आयोजित सरकारी शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट (REET EXAM)2021 देने वाले अभ्यर्थियों के लिए ठहरने व भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था राजपुरोहित समाज सेवा समिति मदनगंज किशनगढ़ (अजमेर) के द्वारा रखी गयी है जिन अभ्यर्थियों को किशनगढ़ में सेंटर मिला वो दो दिन पूर्व कृपया निम्न संपर्क सूत्रों से संपर्क करे अपना नाम व मोबाइल नम्बर व किशनगढ़ पहुंचने की तारीख नोट करवाये ताकि उन बालक बालिकाओ के ठहरने की उचित व्यवस्था हो सके ।
नोट:- बालिकाओ के लिए अलग व्यवस्था रखी गयी है ।
रामेश्वर सिंह भुवाड़ा 9829104608,
अमर सिंह गुलर 8660035598,
रामनारायण सिंह किशनगढ़ 9216136856 ,
सुरेंद्र सिंह बीती 9214470768,
मनीष सिंह कुचील 9214549918 ,
जगदीश सिंह उजोली 9928674119 ,
रामनिवास सिंह करकेडी 9828072927 ,
चन्द्र सिंह कल्याणपुरा 9414839386,
राज सिंह देवल 9571447392,
जितेंद्रसिंह बीती 9251091008 ,
मनोज सिंह बरवाला 7727947500
🙏🙏🙏
राजपुरोहित समाज के बंधुओं रीट परीक्षा में जिस भी समाज बंधु का सेंटर टोंक आया हो वो समाज बंधु हमारे यहां ठहर सकता है उनके रुकने ,नहाने -धोने एंवम खाने की व्यवस्था हमारे द्वारा की जाएगी । अतः जो भी समाज बंधु यहां आने का इच्छुक हो वो निम्न नम्बर पर फोन करके 2 दिन पहले सूचना देने की कृपा करें ।
संपर्क सूत्र :- राजेन्द्र सिंह -9414841168 ,
गोपाल सिंह-9772980137 ,
पर्बत सिंह 9983755489
🙏🙏🙏
रीट परीक्षा में शामिल होने वाले समस्त राजपुरोहित बंधु के लिए बालोतरा शहर( बाड़मेर )में निःशुल्क ठहरने व खाने की व्यवस्था बालोतरा स्थित खेतेश्वर भवन में की गयी हैं।
समस्त भाग लेने वाले प्रतिभागियों व अभिभावकों से अनुरोध रहेगा कि 24 सित. रात्रि तक प्रवेश पत्र द्वारा नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर अवगत करवायें ताकि व्यवस्था हेतु सुविधा रहें।
स्थान
बालोतरा रेलवे स्टेशन से मात्र 500 व नये बस स्टैंड से मात्र 200 मीटर पर स्थित खेतेश्वर भवन PHED के सामने
पचपदरा रोड़ बालोतरा 9664208591
अनुरोध
श्री खेतेश्वर शिक्षा प्रसार एवं सेवा समिति बालोतरा
संपर्क सूत्र
9413163925,9414493321,9413209333,9413524478,9413506831,9950169066,9413291488,9413525341,9414634058
🙏🏻🙏🏻
REET परीक्षा हेतु जयपुर में छात्रों के लिए व्यवस्था
आगामी 26 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली REET परीक्षा के लिए राजपुरोहित समाज के जो भी छात्र छात्राएं जयपुर आ रहे हैं उनके लिए 25 सितंबर को रात को रुकने की व्यवस्था एवं भोजन की व्यवस्था करी गई है।
जो भी विद्यार्थी इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं वह नीचे दिए गए नंबर पर अपना
नाम, गांव का नाम, परीक्षा केंद्र
जयपुर आने का समय
व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से 23 सितंबर की शाम तक अपनी जानकारी भेज देवे|
धन्यवाद🙏🙏
संपर्क सूत्र - नवनीत सिंह (रिया बड़ी) 9418888838
योगेंद्र सिंह (चावंडिया) 7758048020
विक्रम सिंह (निंबाड़ा) 8107589886
निवेदक - सामान्य जागरूक राजपुरोहित सदस्य जयपुर
उपरोक्त जानकारी सोशल मीडिया द्वारा हमारे पास पहुंची है
इस जानकारी को उपलब्ध करवाने का हमारा एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो जानकारी में किसी प्रकार की गलती हो तो क्षमा चाहेंगे।
किसी प्रकार की सहायता के लिए आप सीधे संपर्क कर सकते हैं इस नंबर पर व्हाट्सएप एंड कॉल द्वारा 9286464911 सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911