विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा-सावित्री सिद्ध पीठ के पीठाधीश संत श्री तुलछारामजी महाराज के 69वें अवतरण दिवस भव्य रूप से मनाया गया ब्रह्मधाम आसोतरा पर इस अवसर पर शाम 6:00 बजे एक ऐप को लॉन्च किया गया। जिसकी जानकारी वेदांताचार्य डॉ. श्री ध्यानारामजी महाराज ने दी। ऐप लॉन्च के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, ब्रह्मधाम आसोतरा के ट्रस्टी और भक्त मौजूद रहे।
संत श्री तुलछारामजी महाराज का अवतरण दिवस खेतेश्वर दाता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित और आरती कर मनाया गया। मिष्ठान प्रसाद पुष्पहार अर्पिक कर जयकारों और शंखनाद के साथ मनाया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने गुरुमहाराज के आरोग्यमय दीर्घजीवी रहने की कामना की। पूना राजपुरोहित समाज प्रतिनिधि मंडल ने 69 किलो का पुष्पाहार अर्पित किया।
गुरुमहाराज परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री तुलसाराम जी महाराज ने इस अवसर पर समाज के लोगों को प्रेमभाव और भाईचारे के साथ संगठित भाव से साथ रहने की प्रेरणा दी। पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़-पौधे लगाने का आह्वान किया। गुरुमहाराज ने अपने स्वयं के हाथों से सभी भक्त-भाविकों को प्रसाद वितरित किया एवं भक्तों को आशीर्वाद दिया।
इस ऐप के जरिए गुरुमहाराज का संदेश, समाज की विभिन्न योजनाओं, आयोजनों, सम्मेलनों, शिविरों की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी। ।
इस एंड्राइड ऐप को कैसे डाउनलोड करना है उसे संबंधित एक वीडियो राजपुरोहित समाज इंडिया यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाएगा। संपूर्ण जानकारी यूट्यूब पर मिल जाएगी ।
News By दैनिक भास्कर
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911