श्री खेतेश्वर ब्रह्य धाम तीर्थ आसोतरा में श्री खेतारामजी महाराज की असीम कृपा से उनके परम शिष्य अनन्त श्री विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्मचार्य श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्धपीठाधीश्वर परम् पूज्य श्री तुलसाराम जी महाराज का 69वा जन्मोत्सव अनंत चौदस को भव्य रूप से मनाया जाएगा साथ ही पूज्य गुरु महाराज जी का 41 वां चातुर्मास बह्म सरोवर पर तप-साधना के साथ 20 सितंबर को संपन्न होगा।
इस मौके पर एक मोबाइल ऐप को भी लांच किया जाएगा जो कि 19 सितंबर को परम पूज्य गुरु महाराज संत श्री तुलसाराम जी महाराज के कर कमलों द्वारा शाम 6:00 बजे किया जाएगा। पूज्य गुरु महाराज जी के पिछले जन्म दिवस पर ब्रह्यधाम तीर्थ नामक वेबसाइट लांच की गई थी।
सद्गुरुदेवजी के अवतरण दिवस के पावन अवसर पर श्रीचरणों में कोटि - कोटि प्रणाम सद्गुरुदेवजी का आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहे , ऐसी प्रार्थना करते हैं सुगना फाउंडेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इण्डिया टीम
🙏🙏🙏जय गुरु महाराज 🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911