आवश्यक सूचना
सभी राजपुरोहित बंधुओं को जय श्री रघुनाथ जी की ।
13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित होने वाली पुलिस सब - इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को गृह जिला न देकर अन्य जिले आवंटित किये गए है।
अतः राजपुरोहित समाज के जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पाली शहर में है उन्हें कोई समस्या न हो,यह देखते हुए उनके लिए भोजन और आवास की निःशुल्क व्यवस्था राजपुरोहित विकास समिति, पाली द्वारा वीर दुर्गादास नगर स्थित राजपुरोहित समाज भवन में की गई हैं ।
कृपया एक दिन पूर्व निम्न नम्बर पर एडमिशन कार्ड भेजकर सूचना प्रदान करावें ताकि यथोचित व्यवस्था की जा सकें ।
संपर्क सूत्र -
डॉ चन्द्र भानु तालकिया 9414120999
भंवरसिंह मादड़ी 9414124639
राजेन्द्रसिंह धुरासनी 9829981100
कृपया इस मैसेज को अधिकाधिक शेयर करे ताकि अधिक से अधिक समाज के युवा लाभान्वित हो सके ।
राजपुरोहित विकास समिति, पाली
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911