राजपुरोहित समाज के युवाओं की संस्था राजपुरोहित युवा क्लब, सूरत द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली पँचदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता इस वर्ष 12 जनवरी से 16 जनवरी के बीच NK पांडव क्रिकेट ग्राउंड, मोरा भागल पर खेली गई । जिसमें कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुरोहित थाली XI और KCC के बीच खेला गया।
इस अवसर पर टूर्नामेंट के मुख्य सहयोगकर्ता और मुख्य अतिथि नारायणलाल, राजपुरोहित समाज सूरत अध्यक्ष बाबूसिंह कालूड़ी, राजपुरोहित समृद्धि परिषद के अध्यक्ष प्रताप जैतपुरा, SMC स्लम इम्प्रूवमेंट कमिटी चैयरमैन दिनेश राजपुरोहित, विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष तुलसीराम मनोरा, समाजसेवी और MAA ट्रस्ट के चेयरमैन जगदीश नून, अध्यक्ष महकम समिति नवसारी नरेशभाई पुरोहित, पार्षद गेमरभाई देसाई, विप्र फाउंडेशन सूरत शहर अध्यक्ष घनश्याम सेवग एवं इस टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले सभी स्पॉन्सर्स की उपस्थिति रही । मंच संचालन कैलाश राजपुरोहित सिलदर द्वारा किया गया ।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911