बेंगलूर:-फूलो की नगरी बेंगलुरु में गौ भक्त भामाशाह बाबू सिंह सायर देवी मोहराई स्वर्ण जयंती महोत्सव धाम से मनाया गया आयोजन को लेकर कई शहरों से समाज बंधुओं ने कार्यक्रम में आकर बधाई दी। ढगल सिंह महेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह सुपुत्र बाबू सिंह ने स्वर्ण जयंती महोत्सव को यादगार बनाने के लिए बहुत ही सुंदर एवं काबिले तारीफ आयोजन रखा गया । बेंगलुरु की सुप्रसिद्ध एन एस पैलेस में बहुत ही भव्य एवं शानदार व्यवस्था बाबू सिंह परिवार द्वारा की गई।
बाबू सिंह को बधाई देने हेतु समाज बंधुओं का शाम तक ताता लगा रहा । इस महोत्सव में बेंगलुरु सहित चेन्नई कोयमबदु तिरुपुर मदुरई बनूर मैसूर दावणगिरी सेलम रोड इरोड हैदराबाद समाज बंधुओं ने शिरकत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
जिसमें बन्नूर से समाजसेवी डॉ महेंद्रसिंह सिंया (कालापा ) राजेंद्र सिंह सिंया,रामासनी बाला, रोशनसिंह ,दर्शन सिंह, विराट सिंह, कंगना, वनिया, गोपालसिंह, हरी सेवा से राजेंद्र सिंह वणदार हैदराबाद से पुखराज सिंह मोहराई, सोहन सिंह बिरावास, नारायण सिंह निंबाज, लक्ष्मण सिंह भैसाणा तिरुपुर से, तेज सिंह जी मोहराई, रमेश सिंह मादा ,अशोक सिंह वणदार, दीपक सिंह जी मोहराई ,कान सिंह पुनाडिया, डॉ केसर सिंह गादाना, दीनदयाल नोखा मंडी , महेशसिंह वणदार, चंद्रपाल सिंह मोहराई, भाजपा नेता पवन सिंह रतनपुरा अनंतपुर से सुखराज रेवतड़ा सेलम से शिवसिंह बाड़वा तथा बेंगलुरु से बाबूसिंह नॉरवा, हरि शंकर रेवतड़ा,अशोक कुमार रेवतडा, कल्याणसिंह गादाणा ,बेंगलुरु खेतेश्वर युवा मंडल के अध्यक्ष ओटमल राजपुरोहित रेवतडा , हनुमान सिंह ऊण,लक्ष्मण सिंह मडगांव, नारायणसिंह मडगांव, सुखदेव सिंह मडगांव ,अर्जुन सिंह डकातरा, पूनम सिंह किसनासर, सुखदेव सिंह किसनासर,भरत सिंह किसनाशर ,सज्जनसिंह आंकड़ा वास,हापूसिंह ,श्यामसिंह, सुरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों बंधुओं ने शिरकत की ।सभी के लिए बहुत ही सुंदर भोजन की व्यवस्था आयोजक परिवार द्वारा की गई थी। अंत में ढगलसिंह, महेंद्रसिंह ने पधारे सभी मेहमानों का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।
महेंद्रसिंह ने कहा कि मां बाप से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं है मैं खुशनसीब हूं जो आज ऐसा स्वर्णिम अवसर मुझे देखने को मिला।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911