पूर्वजों के संस्कृति और संस्कारों को संजो कर रखना हम सभी का धर्म और कर्तव्य हम कौन थे कहां है और कहां जा रहे हैं इस पर विचार करते हुए प्राचीनतम पूर्वजों के रीति रिवाज रहन सहन और दया प्रेम करुणा के साथ कुछ अच्छा और नेक करने के प्रयास के साथ समय को समापन की ओर ले जा सके तो वही जीवन श्रेष्ठ और उत्तम ता प्रदान कर उज्जवल भविष्य आने वाली पीढ़ी को दे सकेंगे
धन्य हो फुलासर
ग्राम फुलासर होली मिलन समारोह वार्षिक बैठक दिनांक 18 मार्च 2022 को संपन्न निम्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित जो इस प्रकार है।
1. शादी विवाह अथवा अन्य आयोजन पर डीजे पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
2. ब्रह्मधाम आसोतरा द्वारा सामाजिक सुधार के तहत लिए गए निर्णय का पूरी तरह से पालन किया जाएगा ।
3 अपनी पुश्तैनी जमीन को भेड़ बकरी चराने के लिए लीज पर नहीं देगा मात्र और मात्र गौ माता के लिए बिना चरवाहों के उक्त जमीन खुली रहेगी ।
आसपास का क्षेत्र संपूर्ण तारबंदी और अन्य प्रकार का होने के कारण बड़ी संख्या में 20 से 25 किलोमीटर तक का गोधन फुलासर की सीमा में ही अपनी आजीविका निर्वाह कर रहा है ।
अतः गौ माता के सरंक्षण के लिए सेवा के लिए उपरोक्त निर्णय लिया गया है साथ ही अपनी जमीन का 50% से अधिक हिस्सा तारबंदी आदि नहीं करेगा जिससे गौ माता एवं हिरण अपना आहार कर सके
इस बाबत 15 किलोमीटर तक सीमा फुलासर कि समय-समय पर निगरानी की जाएगी।
4 गांव में गंदे पानी की निकासी है हेतु सिवरेज एवं पानी निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण दिन भर कीचड़ गलियों में पड़ा रहता है अतः पंचायत प्रेरित किया जाकर उक्त व्यवस्था पूर्ण करेंगे अन्यथा ग्राम के खर्चे पर ही उपरोक्त व्यवस्था को संपन्न किया जाएगा ।
5 गांव का आम चौक शिव मंदिर प्रांगण सुधार हेतु इंटरलॉक सिस्टम के साथ समाज भवन हेतु भी रूपरेखा तैयार की गई ।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हेतु श्री दुर्ग सिंह एवं उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं....
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911