कानून के दुरुपयोग से त्रस्त बाली की सड़को पर उतरा जन सैलाब..... पाली जिले मे आकर सामाजिक सौहार्द और सद्भावना से खिलवाड़ करने वालो होश में आओ !!
आज 30 मार्च को सभी समाजों ने मिलकर प्रशासन और असामाजिक तत्व जिन्होंने बारवा गांव में तोड़फोड़ की व सोशल मीडिया पर दो समाजों में संघर्ष कराने की कोशिश की जिसके विरोध में उन पर कार्रवाई करने के लिए विशाल धरना और ज्ञापन दिया गया ।
बारवा गाँव में पुरानी रंजीश को लेकर जितेन्द्र मेघवाल की हत्या हुई थी ।जिसकी सभी वक्तओ द्वारा निन्दा की गयी ।ऐसी घटनाएं नहीं होने चाहिये ।
बाहरी लोगों को प्रशासन ने दबाव में आकर बारवा आने की स्वीकृति देने से तोड़ फोड़ की, अपशब्द कहने, तथा वैमनस्य फैलाया जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया । ऐसे लोग गोडवाड और मारवाड़ को यूपी और बिहार बनाना चाहते हैं उसकी भर्त्सना की गयी ।
जिसके विरोध में आज बाली के किला मैदान मे एकत्रित हुये ।
एडवोकेट हीर सिंह जी मादा ,किसान नेता जितेन्द्र सिंह जी गलथनी सुरेश नौरवा आदि ने सम्बोधित किया । बाद में विशाल रैली जयघोष के साथ निकाली गयी । उपखण्ड कार्यालय बाली पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कलक्टर को हटाने ,बाहरी लोगों द्वारा ,तोड़ फोड़ करने पर कार्यवाही करने की मांग की गयी । एस सी एस के मामले में झूठे बनाने का विरोध किया ,आरक्षण खत्म करने के भी नारे लगाये गये ।
बाबू सिंह राजपुरोहित रासीसर ने बताया किसी हत्या और हत्या करने वाले का समर्थन नहीं करता लेकिन बहुत दुर्भाग्य की बात आपसी रंजिश में हत्या हो गई । जिस ने हत्या की प्रशासन ने उसको जेल में डाला पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है उसका भी घर परिवार दुखी और जिसकी हत्या हुई उनका भी घर परिवार दुखी हजारों वर्षों से जो समाज और परिवार साथ में रहे आज उन में जहर घोलने की कोशिश की जा रही है जिसका सभी समाजों ने पुरजोर विरोध किया और बाहर से आए भीम सेना के रावण ने गांव में दहशत का माहौल पैदा किया। यह ठीक नहीं ऐसे व्यक्ति किसी का भला नहीं कर सकते सभी का आपसी प्रेम और सद्भाव बना रहे और कानून अपना काम करें लेकिन झूठी अफवाह ना फैलाएं पिछले कई सालों में रावण के संपत्ति में तो इजाफा हुआ 50 लाख की गाड़ी में घूम रहा है लेकिन कभी किसी गरीब का दलित का भला नहीं किया भावनाओं को भड़काऊ भावनाओं के साथ में खेलना आप सभी से निवेदन ऐसे व्यक्तियों का साथ नहीं देवें इन का पुरजोर विरोध करें। बायकाट करें आप सभी का बहुत-बहुत आभार।
राजपुरोहित समाज अन्य समाज का साथ रहा है 35 कौम विशेष सहयोग मिला सभी का हृदय से आभार
समाज से जुड़े न्यूज़ वीडियो देखने के लिए आप राजपुरोहित समाज इंडिया यूट्यूब चैनल पर या फिर फेसबुक पर राजपरोहित समाज इंडिया पर देखें।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911