अग्निवीर (अग्निपथ) योजना में हमारे राजपुरोहित बच्चे शामिल होने चाहिए। साथ ही अधिक से अधिक हिंदू बच्चों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए देश सेवा करने का इससे अच्छा मौका आपको कभी नहीं मिल सकता आप अपनी पढ़ाई के साथ देश सेवा भी कर सकेंगे।
१७.५ से २३ तक के बच्चे जोईन कर सकते हे।
वहाँ आर्मी की ट्रेनिंग के साथ मुफ़्त पढ़ाई भी होगी। अगर ८ वी पास हे तो १० वी और १०वी पास हे तो १२वी की परीक्षा दे सकते हे। अगर १२वी पास हे तो कोलेज की ३ या ४ साल की पढ़ाई हो जाएगी आर्मी के सर्विस के साथ ग्रैजूएशन पूरा करने का अवसर हे। B.com, B.A या B.Sc करने का मौक़ा हे।
साथ में चार साल की सैलरी ११ लाख एवं एक मुस्त ११ लाख रिटायरमेंट पे मिलेंगे। ११ लाख में छोटा मोटा धंधा या परिवार को मदद कर सकते हे।
आर्मी ट्रेनिंग आप को अनुशासन सिखाती हे और मज़बूत बनाती हे।
देश की सेवा का मौक़ा एवं देशभक्त बनाती हे। ताकि आनेवाली मुश्किलों में आप जूज सको।
डॉक्टर दिनेश पुरोहित।
गाँव : बागरा ज़िल्ला : जालोर
हाल ह्यूस्टन अमेरिका।
भारतीय वायु सेना में रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है
New User से रजिस्ट्रेशन कर Apply करें
👇🏼👇🏼👇🏼
अधिक जानकारी के लिए आप टीम सुगना फाउंडेशन के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते हैं 9286464911
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911