न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

30.8.22

बनूरु डॉ.महेन्द्र सिंह राजपुरोहित का सम्मान किया

मैसूरु. बनूर तहसील के मल्लियुर गांव स्थित राजकीय प्रथम श्रेणी कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

 विजेताओं को मुख्य अतिथि व कॉलेज विकास समिति सदस्य बनूर महेंद्र सिंह राजपुरोहित के द्वारा पारितोषिक प्रदान कर प्रशस्ति पत्र दिए गए । इस दौरान सोमनाथपुरा पंचायत समिति के पूर्व सदस्य एस.वी.जयपाल भरणी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पदक विजेता प्रकाश जयरामय्या, कालेज प्राचार्य श्रीगणनायक एच, डॉ.बीके अजय कुमार जैन, डॉ.गिरिधर राव,महादेव,यशोदा, भाग्यलक्ष्मी,लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम से जुड़े अन्य फोटो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं








29.8.22

सुगना भवन आगरा में मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया गया

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मन की बात कार्यक्रम में लाइव देखने के लिए आगरा स्थित सुगना भवन पर आगरा के उत्तरी विधानसभा से लोकप्रिय विधायक श्री पुरुषोत्तम जी खंडेलवाल मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए वह हमारे युवा कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल मंडल के सभी कार्यकर्ताओं का छोटा सा प्रोग्राम रखा गया था। 
इस मौके पर सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष श्री एस पी सिंह और संयोजक डॉॉक्टर मदन प्रताप सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया साथ में आए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया गया


इस कार्यक्रम से जुड़ा न्यूज़ वीडियो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं इस कार्यक्रम से जुड़े कुछ अन्य फोटो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं

श्री निर्मल कुटीर आसोतरा में श्री वशिष्ठ सेवा संस्थान का गठन

श्री वशिष्ठ सेवा संस्थान का गठन 
संस्थान के मुख्यालय श्री निर्मल कुटीर ,आसोतरा पर बैठक का महंत निर्मल दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजन कर संस्थान के गठन की कार्यवाही की गई ,जिसके निम्न उद्देश्य है शिक्षा, स्वास्थ्य,नशा निवारण, महिला एवम बाल विकास, व्रद्ध एवम विधवा कल्याण ,मरुस्थल एवम ग्रामीण विकास, जन जाति क्षेत्र विकास, लोक कार्यक्रम एवम ग्रामीण प्रौद्योगिकी, बालिका शिक्षा उत्थान एवम सांस्कृतिक धरोहरों का विकास एवम सरंक्षण,संवर्द्धन करना ,समाज के कमजोर तबके ,अपाहिज, विकंलाग, असहाय वयोवृद्ध एवम दुर्बलता से ग्रस्त व्यक्ति को सहायता एवम सेवा करना ,आपसी भाईचारे व राष्ट्रीयता की सेवा भावना को प्रोत्साहन देना,समाज के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र,छात्रा को शिक्षा मुहैया कराना, विशेष तौर पर बालिका शिक्षा पर जोर देना।।।युवा वर्ग को संगठित करना सामाजिक संघ की स्थापना के साथ युवा शक्ति को समाज व राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित करना एवम आम जन के कल्याण हेतु कार्यक्रम का संचालन के उद्देश्य से इस संस्थान का गठन किया गया।।

संस्थान के पदाधिकरी में ट्रस्ट अध्यक्ष महंत निर्मल दास जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवी सिंह मोहराई, महासचिव मुकन सिंह, कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल, उपाध्यक्ष शंकर सिंह ,सचिव गोपाल सिंह, सदस्य - बस्ती सिंह, बाबू सिंह, केवल सिंह, भगवान सिंह फुलासर मुल्तान सिंह, एवम प्रताप सिंह कार्यकारिणी में मनोनीत हुए हैं । संस्थान  में समानित ट्रस्ट सदस्य उत्तम सिंह, जबर सिंह, ओम सिंह, राधा किशन ,अशोक सिंह वोता जी,किरण कुमार,अशोक सिंह ,सवाई सिंह, पुरुषोत्तम ,जयन्ति लाल ,केवल सिंह, महिपाल सिंह,महेंद्र सिंह तिंवरी,गोपाल सिंह अराबा, महेंद्र सिंह सरवड़ी रहेंगे। आगामी बैठक में पांच मनोनीत सदस्यों का चयन संस्था के अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।

बेंगलुरु में बाबा रामदेव जी के जन्म महोत्सव के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन

 सभी सादर आमंत्रित हैं बेंगलुरु राजपुरोहित संघ के समस्त बंधुओं को सादर आमंत्रित किया जाता है कि बाबा रामदेव जी का जन्म महोत्सव 29 अगस्त सोमवार के दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
 

स्वामी श्री आत्मानंद जी महाराज जी का जन्म दिवस अमदाबाद में 31 अगस्त को मनाया जाएगा

आगामी 31 अगस्त बुधवार को राजपुरोहित समाज अहमदाबाद द्वारा युग पुरुष शिक्षा सारथी स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वतीजी महाराज के 99वें जन्मोत्सव को भव्याति भव्य रुप से मनाने के लिए आज आयोजित मीटिंग में बड़ी संख्या में समाज बंधुओं की उपस्थिति रही। जिसमें कार्यक्रम की रुपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। 

Achha 
हम सभी का परम् सौभाग्य है कि इस वर्ष के जन्मोत्सव कार्यक्रम में गो ऋषी गुरुदेव श्री दत्त शरणानंदजी महाराज पथमेड़ा का सानिध्य और आशीर्वचन प्राप्त होगा। 
अतः सभी भक्त भावीको से विशेष निवेदन है कि आप सभी सपरिवार पधारे और अपने मित्रों को भी इस ऐतिहासिक जन्मोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देकर उन्हें भी इस कार्यक्रम में सहभागी होने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करे। 🕉️🙏

28.8.22

सुगना फाउंडेशन स्थापना दिवस के उपलक्ष पर आगरा कुष्ठ आश्रम में होगा कार्यक्रम

सुगना फाउंडेशन स्थापना दिवस के उपलक्ष और पूज्य माता जी के पुण्य स्मृति पर 29 अगस्त 2022 को आगरा के ताजमहल के पूर्वी गेट पर गांधी कुष्ठ आश्रम में फलाहार का प्रोग्राम रखा गया है भादवा की दूज के दिन मातोश्री स्वः सुगना कंवर राजपुरोहित मेघलासिया की पुण्यतिथि पर सुगना फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।


श्री खेतेश्वर गौशाला मे सोनी स्वर्णकार समाज द्वारा लम्पी स्क्रीन बीमारी की सुरक्षा के लिए स्प्रे मशीन भेट किया

मोधरान के राजपुरोहित समाज के श्री 1008 खेतेश्वर गौशाला मे
गौ माता की सेवार्थ सोनी स्वर्णकार समाज द्वारा लम्पी स्क्रीन बीमारी की सुरक्षा के लिए स्प्रे मशीन भेट किया
जालोर मोदरान स्थानीय कस्बे के भीमपुरा रोड पर स्थित श्री 1008 खेतेश्वर गौ शाला मे भामाशाह परिवार द्वारा गौ माता की सेवा व लम्पी स्किन डिजाज बीमारी से बचाव के लिए स्प्रे मशीन भेट किया गया है।

जानकारी के अनुसार मोदरान के श्री 1008 खेतेश्वर गौ शाला मे भामाशाह परिवार रमेशजी सोनी व लाखारामजी चमनाजी प्रजापत द्वारा गौ सेवार्थ बहुत ही हाईटेक स्प्रे मशीन शनिवार को भेट किया गया है जिसको लेकर राजपुरोहित जागरवाल युवा मंडल व समस्त गाव वासीयो की और से सोनी समाज व ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के युवाओं को धन्यवाद अर्पित किया गया है। 
इस मौके पर गौ शाला मे रमेशजी  सोनी, जामतसिंहजी  जोगतर, भीखसिंहजी अबोणी, रामसिंहजी सुराणी, जालमसिंहजी केरोणी, भानसिंहजी हरचंदजी ,जगमालसिंहजी  पेपसिंहजी राजपूत सहित कई जन मौजूद थे।

26.8.22

चुनाव लड़ना संघर्ष करना वो बड़ी बात है

 आगाज़ अच्छा हुआ,, अंजाम भी अच्छा होगा ।।
खुशी की बात है कि समाज की बेटे और बेटियों ने बढ़-चढ़कर चुनाव के माहौल में भाग लिया और सभी ने बहुत सपोर्ट किया  जीवन में जीत हार तो लगी रहेगी मेरा मानना है कि रेस में दौड़ना जरूरी है हार जीत मायने नहीं रखती अगर आप जीत गए तो खुशी मिलेगी और अगर आप हार गए तो जीवन में एक सीख मिलेगी।







चुनाव का रिजल्ट क्या आएगा वह तो भविष्य के गर्भ में पैक हो गया है लेकिन जिस प्रकार से विद्यार्थियों का जोश और उत्साह है ताकत है इन्होंने जो एकता दिखाई है वो काबिले तारीफ है चुनाव जीतना हारना बड़ी बात नहीं चुनाव लड़ना संघर्ष करना वो बड़ी बात है।

मैं आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कर रहा हूं और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं... सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

21.8.22

परम पूज्य श्री तुलसाराम जी महाराज के चातुर्मास के समापन के बाद का कार्यक्रम

अनंत विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य ब्रह्मा सावित्री सिद्ध  पीठाधीश्वर पूज्य गुरुदेव संत श्री तुलसाराम जी महाराज का चातुर्मास बद्री धाम में चल रहा है गुरु महाराज जी के चातुर्मास समापन के बाद का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है।


श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली रिक्त स्थानो हेतु परीक्षा 28 अगस्त को

आवश्यक सूचना
श्री खेतेश्वर प्रतियोगी परीक्षा केन्द्र, खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली
कुलगुरु श्री खेताराम जी महाराज के आशीर्वाद से एवं अनन्त विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य श्री श्री 1008 श्री तुलछाराम जी महाराज की सद्प्रेरणा और श्री वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज के सानिध्य में श्री खेतेश्वर स्मृति शिक्षण संस्थान, खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली, जोधपुर में श्री खेतेश्वर प्रतियोगी परीक्षा केन्द्र की स्थापना की गई है ।
        अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ (आसोतरा) के तत्वावधान में समाज शिक्षा निधि समर्पण योजना के तहत बालक बालिकाओं के शैक्षिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु संस्थान प्रयासरत है ।

           इस कड़ी में सत्र 2022-23 के लिए राजस्थान सिविल सेवा (RAS) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने हेतु समाज के होनहार छात्रों के लिए पूर्णतया रहवासीय कोचिंग, पुस्तकालय-वाचनालय की व्यवस्था की गई है ।

छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं का विवरण :-
👉 संसाधनों से सुसज्जित वातानुकूलित पुस्तकालय-वाचनालय ।
👉 हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा ।
👉 योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा समय-समय पर कक्षाये ।
👉 अतिशीघ्र स्मार्ट बोर्ड पर ऑनलाइन कक्षाएं ।
👉 योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा चयनित पुस्तकें व नोट्स ।
👉 परीक्षावार/विषयवार समयबद्ध साप्ताहिक टेस्ट सीरीज ।
👉 शुद्ध सात्विक भोजन व्यवस्था- आवास व्यवस्था - खेलकूद प्रांगण सुविधा ।
👉 छात्रों की कुल फीस 4500/- rs प्रतिमाह निर्धारित की गई है । (जिसमें से 3000/- rs प्रतिमाह छात्र द्वारा वहन कि जाएगी एवं 1500/- rs प्रतिमाह समाज शिक्षा निधि समर्पण योजना से वहन की जाएगी ।)*

रिक्त सीटों हेतु चयन की प्रक्रिया :-
👉 प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों का चयन किया जाएगा ।
👉 चयन हेतु आवेदन फॉर्म ब्रह्मधाम की वेबसाइट :-
https://brahmdhamtirth.org/competition-exam-pre-28august/
 के माध्यम से (उपरोक्त link पर क्लिक करके) भरा जा सकता है ।
👉 आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2022 मध्यरात्रि तक ।
👉 प्रवेश परीक्षा की तिथि 28 अगस्त 2022 , समय दोपहर 12 से 2 बजे ।
👉 परीक्षा स्थल - खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली ।
👉 आपत्ति दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2022 सांय 8 बजे तक । (e mail के माध्यम से :- skppkb@gmail.com )
👉 परिणाम जारी करने की तिथि 29 अगस्त 2022
👉 चयनित आवेदकों के केन्द्र पर रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 प्रातः 10 बजे ।
👉 सत्र 2022-23 प्रारंभ होने की तिथि 01 सितम्बर 2022

Note :- प्रवेश परीक्षा हेतु आवश्यक जानकारी यथा पाठ्यक्रम व दिशा निर्देश के लिए आवेदन फॉर्म को देखें ।

सम्पर्क सूत्र - 
9413451008
9636399992
9672991610
(सम्पर्क करने का समय दोपहर 12 बजे से सांय 6 बजे तक)

🙏अनुरोध :-🙏
              सभी समाज बंधुओं से निवेदन है कि समाज के अधिकाधिक होनहार छात्र इस स्वर्णिम अवसर का लाभ ले सकें, इस हेतु इस संदेश को सभी अपने सोशल मीडिया पर आगे से आगे प्रेषित करें ।

आज्ञा से :-
अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ (आसोतरा)

20.8.22

समाजसेवी डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित दिल्ली में गौरव अवार्ड से सम्मानित

दिल्ली में शनिवार को राजपुरोहित समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके व्यक्तित्व को निखारने के उद्देश्य से राजपुरोहित समाज की विशिष्ठ प्रतिभाओ के सम्मान में एक भव्य समारोह यूथ वर्ल्ड राष्ट्रीय राजपुरोहित गौरव अवार्ड का आयोजन किया गया। यूथ वर्ल्ड सोशल मंच द्वारा आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में समाज की जाजम समूह और ब्रह्म पुत्र सेना सहयोगी रही। वही राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग, इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड सस्थान, वी इंडिया फाउंडेशन प्रोत्साहन प्रदान किया।

जबर सिह देचु ने बताया की इस भव्य समारोह दिल्ली मे आयोजन किया गया औऱ इसमें राजपुरोहित समाज की 51 अति विशिष्ठ प्रतिभाओ को राष्ट्रीय राजपुरोहित गौरव अवार्ड 2022 से नवाजा गया। आपको बता दें कि इस समारोह में देश भर से कई नामचीन हस्तियां अतिथि के रूप में शिरकत की। जिसमे जोधपुर के फलोदी निवासी करण सिंह राजपुरोहित द्वारा हर सामाजिक संगठनो में निर्णायक भूमिका, 26 बार रक्तदान,  विद्युत कर्मचारियों के लिए विद्युत पोल पर चढ़ने हेतु शूज का आविष्कार करने सहित अन्य कई सराहनीय कार्य करने पर करणसिंह राजपुरोहित का माला साफा व सम्मान पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया।

 महेंद्र सिंह रामासनी बाला, किशोरसिह असाडा, पुखराज सिह इंद्राणा को सम्मान होने पर सोशल मीडिया पर राजपुरोहित को बधाई देने वालों का तांता लग गया।

 इस मौके पर मगसिंह खिरजा, बीकानेर महापौर सुशीला राजपुरोहित, चुन्नीलाल चाडवास सुमेरसिह कनोडीया समाजसेवी डॉ महेंद्र सिंह रामासनी बाला हाल बनूर गजेंद्र सिंह मंडली, अभिनेता राज के पुरोहित, सुख सिंह आउवा,डॉक्टर सुनील  रास राजपुरोहित रास ,गोरधनसिंह अराबा साथुआ फाउंडेशन के दलपत सिंह रायथल कोल्हापुर जितेंद्र सिंह हुआ शिशुपाल सिंह जोरावरपुरा भैरू सिंह सराणा सहित कई लोग मौजूद थे।

19.8.22

राजपुरोहित सेवा न्यास, मुंबई द्वारा विद्यार्थी सम्मान समारोह 2022 का आयोजन

राजपुरोहित सेवा न्यास, मुंबई द्वारा विद्यार्थी सम्मान समारोह 2022 (रजत जयंती वर्ष) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजपूत समाज की प्रतिभाओं का सम्मानित किया जाएगा। 
प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 जिन राजपुरोहित विद्यार्थियों ने गत वर्ष की परीक्षाओं में नीचे लिखे अंक पाए हों ।
कक्षा दसवीं 85%, कक्षा बारहवीं 80%, स्नातक / स्नातकोत्तर ( पी.जी ) कक्षाएं 65% या खेलकूद में राज्य या राष्ट्र स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो तो वे अपनी अंकतालिका या प्रमाणपत्र की प्रतिलिपि दिनांक 04-09-2022(रविवार) तक नीचे लिखे  लिंक के माध्यम से  भेजे  दें।
https://forms.gle/W7DXTDnNkrVaDS2r8
चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत / सम्मानित किया जाएगा । 
अधिक जानकारी के लिए
वेबसाईट-   www.rajpurohitsevanyas.in
ई-मेल-rajpurohitsevanyas@gmail.com
मोबाईल नंबर- + 91 9137364510
इस संदेश को अधिकाधिक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों तक पहुंचाए । 
कृते
राजपुरोहित सेवा न्यास, मुंबई ।

17.8.22

श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली में डॉ. बिजय कुमार झा प्राचार्य नियुक्त

जोधपुर बड़ली डॉ बिजय कुमार झा ने श्री खेतेश्वर पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल (श्री खेतेश्वर विद्यापीठ) के प्रिंसिपल के रूप में आज पदभार ग्रहण किया। 

डॉ झा ने अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी, एम. फिल. , एमए, बीएड व शैक्षणिक प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, कम्प्यूटर व संगीत में आधारभूत डिप्लोमा किया है इससे पूर्व वे राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र गुरुग्राम में सीबीएसई स्कूल में बतौर प्रिंसिपल सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे रहे थे, स्कूल प्राचार्य पद पर उनका कुल अनुभव 10 वर्ष का है, विद्यालय प्रबंध समिति उनके सफल व यशस्वी कार्यकाल की कामना करती है|

16.8.22

हैदराबाद में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

हैदराबाद में श्री राजपुरोहित आत्मानंदजी शिक्षा सेवा समिति हैदराबाद सिकंद्राबाद द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री कर्नल गोपाल सिंह राजपुरोहित आसोतरा व डॉ विजय कुमार पुरोहित, मुख्य भामाशाह महेंद्र सिंह भरतसिंह  सुमित सिंह सुपुत्र हनुमान सिंह निम्बलाना मारुति हेडलुम सिकेन्र्दाबाद मुख्य अतिथि राजपुरोहित समाज हैदराबाद सिकेन्र्दाबाद के अध्यक्ष जोगसिहजी साॅथु सहयोग कर्ता सुरेश कुमार, बासडाधनजी नरपतसिंह बगसडी, गोपाल सिंह साॅथु, वसन सिंह, ओटवाला रुपम स्टील, दिनेश सिंह ओकाणी साॅथु, मेघसिह नुन  सुरेश सांकरणा, लालसिंह विराणा, सुभाष ओटवाला  खेतसिंह आलासन, जबसिह अन्दाणी साॅथु, चम्पालाल ओखाणी साॅथु, अर्जुन सिह, मोदरान हमारे शिक्षा सारथी अनंत विभूषित श्री आत्मानंदजी सरस्वती महाराज के शिक्षा अभियान को जागरुक एवम विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य और उनके मान सम्मान को बढ़ाने के लिए श्री श्री 1008 दण्डीस्वामी श्री देवानंदजी सरस्वती महाराज के आशीर्वाद प्रेरणा से आजादी का 75वाॅ अमृत महोत्सव 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर विद्यार्थी प्रतिभावान सम्मान समारोह श्रीखेतेश्वर भवन उस्मान साई हैदराबाद में दोपहर 3बजे रखा गया। जहां बच्चों ने बहुत सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां दी।


जिसमें विद्यार्थियों का उत्साह एवं उनके मार्गदर्शन को बढ़ाने में सहयोग किया और कार्य को सफल बनाया इसमें विद्यार्थियों को
 (1)प्रमाण पत्र (2) मूमेंटो  (3) डोकोमेनट फाईल , स्टील प्लेट,पेन,किशन अन्य सुविधा अनुसार विद्यार्थियों को दिया गया ।
 जिसमें सभी लड़के लड़कियों कक्षा पांच से स्थानतक (ग्रेजुएट) जो ए , बी ग्रेड एवं 75%  मार्क से  उपर और डॉक्टर ,एडवोकेट, सॉफ्ट इंजीनियर, एजुकेशन डिपार्टमेंट, IT डिपार्टमेंट और हाई लेवल पद पर आसीन हमारे समाज बंधु एवं खेलकूद सांस्कृतिक प्रतियोगी एवं शिक्षा से संबंधित प्रमाणित विद्यार्थियों का सम्मान किया। राजपुरोहित समाज  के युवाओं ने समाज के वरिष्ठ लोगों ने बच्चों का तालीबजाकर होंसला बढ़ाया जिसमें समाज कि लड़कीयों ने सबसे ज्यादा भाग लिया और सदस्य शुल्क अभियान के तहत 1100/  रुपए की राशि रखी गई है। जिसमें युवा बडसड कर भाग लिया सभी ने श्री राजपुरोहित आत्मानंद जी शिक्षा सेवा समिति हैदराबाद सिकेन्र्दाबाद के मेम्बरो को धन्यवाद दिया। 

श्री चम्पालाल राजपुरोहित साॅथुआ कि रिपोर्ट के अनुसार

कार्यक्रम से जुड़े कुछ और फोटोस हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं







दुष्यंत सिंह राजपुरोहित ने समाज को गौरवान्वित कियां।

 स्वतंत्रता कप कराटे चैम्पियनशिप 2022 उजोली के 13 वर्षीय दुष्यंत सिंह ने किया रूपनगढ़ उपखंड का नाम रोशन, नेशनल लेवल पर हुई प्रतियोगिता में पूरे भारत में किया प्रथम स्थान प्राप्त, 
दुष्यंत सिंह ने प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल, स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित हुई प्रतियोगिता, अजमेर कराटे एसोसिएशन के अंतर्गत हुई थी प्रतियोगिता, उजोली निवासी श्री हनुमान सिंह राजपुरोहित के बेटे हैं अपने परिवार के साथ साथ समाज का भी नाम रोशन किया है हम आपके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं... सुगना फाउंडेशन

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (6) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (60) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (178) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (92) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (193) PM Narendra Modi (23) Pahal (65) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (538) Rajpurohit History (23) Rajpurohit News (1119) Rajpurohit Samaj (239) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (92) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (26) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (54) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (96) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (128) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (8) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (57) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (47) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (13) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (47) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (253) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (92) शेयर/बँटना (304) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (365) सूचना (302) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (43) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना